ETV Bharat / bharat

Weekly HoroScope : कैसा रहेगा आपके लिए पूरा सप्ताह, जानिए 11 से 17 जून तक का साप्ताहिक राशिफल - Weekly Rashifal

सिंह राशि के लोगों का भाग्य कुछ कमजोर रहेगा, जिससे बनते हुए काम अटक सकते हैं. Saptahik Rashifal . Horoscope Weekly . Weekly rashifal .

Weekly HoroScope
साप्ताहिक राशिफल
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 12:05 AM IST

मेष राशि (Aries) : यह सप्ताह आपके लिए सफलतादायक रहेगा. विवाहितों को अपने गृहस्थ जीवन में चले आ रहे तनाव से आप काफी हद तक राहत महसूस होगी.वे अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाने की प्लानिंग करेंगे. उनके साथ शॉपिंग पर भी जाएंगे, जिससे दांपत्य जीवन में थोड़ी सी रौनक लौटने लगेगी. प्रेम जीवन में कुछ तनाव के बावजूद प्यार की स्थिति बनी रहेगी. आप एक दूसरे के साथ अपनी गलतफहमी दूर करने की कोशिश करेंगे.नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा. कोई नया वाहन खरीदने में सफलता मिलेगी.

जमीन जायदाद से जुड़े मामले भी हल होंगे और उनसे आपको लाभ होगा.आपके काम में बढ़ोतरी होगी. कोई नया असाइनमेंट आपको सौंपा जा सकता है, जबकि बिजनेस कर रहे लोगों को अपने काम में मुनाफा होगा.कुछ दोस्तों या भाइयों का सहयोग मिलेगा और बिजनेस तेज गति से आगे बढ़ेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में मेहनत के साथ ही कुशलता पर ध्यान देना होगा.अभी उन्हें विषयवार अध्ययन की तैयारी करनी होगी.स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. किसी तरह की कोई समस्या भी नजर नहीं आती.यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत और अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.

वृषभ राशि (Taurus)
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है.हालांकि, विवाहितों को अपने गृहस्थ जीवन में कुछ तकरार महसूस होगी.आप और आपके जीवनसाथी के बीच संघर्ष हो सकता है, जबकि लव लाइफ बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह काफी बेहतर रहेगा.आपका प्रिय आप पर अपनी जान लुटाएगा और आप भी उनके लिए दौड़े चले आएंगे. अभी खर्चों में तेजी बनी रहेगी, लेकिन फिर भी इनकम बेहतर होने से आपको ज्यादा परेशानी महसूस नहीं होगी.

मानसिक तनाव में कमी आएगी.काम को और भी अच्छी तरह और मजबूती के साथ करना पसंद करेंगे.इससे आप अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर सफलता की उम्मीद कर सकते हैं. बिजनेस करने वाले लोगों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा.आपको काफी ज्यादा प्रयास करने होंगे.आप अपनी कार्यकुशलता और अपनी बुद्धिमानी के दम पर कुछ नए अवसर बना पाएंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में अच्छे मार्क्स मिलेंगे और आपकी मेहनत सफल होगी.स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी.किसी बड़ी शारीरिक समस्या की संभावना भी नजर नहीं आती.यात्रा के लिए सप्ताह का मध्य सबसे अच्छा रहेगा.

ये भी पढ़ें

मिथुन राशि (Gemini)
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है.इस सप्ताह आपका दांपत्य जीवन सुखद रहेगा और आपको खुशी मिलेगी.संतान प्राप्ति की इच्छा भी पूरी हो सकती है.लव लाइफ के लिए भी सप्ताह अनुकूल रहेगा.अभी आप एक-दूसरे को समझने में सफल रहेंगे और कुछ समस्याओं से मुक्ति भी मिलेगी.सप्ताह की शुरुआत मे आप किसी यात्रा पर होंगे.अपने फ्रेंड्स के साथ गपशप लड़ाने का मौका मिलेगा, जिससे मन खुश नजर आएगा.अभी आप पुरानी चिंताओं से बाहर निकलेंगे.पारिवारिक माहौल भी संतोषजनक होगा. हालांकि, गलत समय पर गलत बात करने से आपका किसी से झगड़ा हो सकता है. इसका आपको ध्यान रखना होगा.अभी आपके कुछ खर्चे हो सकते हैं.

इनकम टैक्स का नोटिस भी आ सकता है, इसलिए समय पर कर चुका दें.नौकरीपेशा लोगों को अभी काफी मेहनत करनी पड़ेगी.आपका अनुभव ही आपका मार्गदर्शक बनेगा.बिजनेस कर रहे लोगों को अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए किसी व्यक्ति की जरूरत पड़ सकती है. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में मजा आएगा.वे मन लगाकर पढ़ाई करेंगे और उन्हें इसके बेहतर परिणाम भी मिलेंगे.स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है.कोई छोटी-मोटी समस्या भी हो तो उसका ध्यान रखें और उसका उपचार कराएं.यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.

कर्क राशि (Cancer)
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. वैवाहिक जीवन में प्रेम, रोमांस और आकर्षण के साथ हल्की कहासुनी के भी योग बनेंगे. वहीं लव लाइफ में अभी सामंजस्य बनाए रखना होगा.आप एक-दूसरे से खुलकर बात करेंगे, जिससे समस्याएं कम होंगी.सप्ताह की शुरुआत में ही भाग्य आपके साथ खड़ा नजर आएगा, जिससे रुके हुए काम बनेंगे.अति आत्मविश्वास में आकर नौकरी में शेखी बघारने की कोशिश न करें, वरना लेने के देने पड़ सकते हैं.अभी आपकी इनकम में जबरदस्त तेजी आएगी और आप यह भी नहीं समझ पाएंगे कि आपके पास पैसा कहां से रहा है.

इससे आपकी खुशी कई गुना हो जाएगी. खर्चों में भी कमी आएगी, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.बिजनेस कर रहे लोगों को अपने कुछ दोस्तों का सपोर्ट मिलेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी वे काफी मेहनत करेंगे और उनकी मेहनत भी सफल होगी.उन्हें पढ़ाई में बेहतर परिणाम मिलेंगे.स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है.कोई चोट लगने या सर्जरी की संभावना बन सकती है.ऐसे में काफी सतर्क रहें.अपने खानपान पर पूरा ध्यान दें और एक्सरसाइज जरूर करें.यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अनुकूल रहेगी.

सिंह राशि (Leo)
सप्ताह की शुरुआत कुछ कमजोर रह सकती है. विवाहितों का गृहस्थ जीवन सुखद रहेगा और वे जीवनसाथी से अपने दिल की बातें कहेंगे. अपने मन के भाव उन्हें समझाने की कोशिश करेंगे, ताकि गृहस्थ जीवन की गाड़ी ठीक से चलती रहे. लव लाइफ के लिए समय सामान्य रहेगा.आप अपने रिश्ते को एंजॉय करेंगे.अभी आपके खर्चे बने रहेंगे, जो आपको लगातार ट्रिगर करेंगे.भाग्य भी कुछ कमजोर रहेगा, जिससे बनते हुए काम अटक सकते हैं, इसलिए किसी बड़े काम को अभी अपने हाथ में लेने की कोशिश न करें और कुछ समय बिताएं.

नौकरीपेशा लोगों के लिए समय पूरी तरह अनुकूल है.आप अपने काम को काफी अच्छी तरह अंजाम देकर आगे बढ़ा पाएंगे. बिजनेस कर रहे लोगों को भी अपने काम में फायदा होगा.पार्टनरशिप में हों तो अपने पार्टनर से कुछ भी गलत बोलने से बचें.यदि झगड़ा हो जाए तो शांत रहकर मामला संभालने की कोशिश करें.विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें अपनी पढ़ाई में मजा आएगा.वे कुछ नया सीखने की भी कोशिश करेंगे.अभी आपके ज्ञान में वृद्धि होगी, जिससे आपको अन्य लोगों के मुकाबले ज्यादा फायदा होगा.स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आप मानसिक रूप से खुद को कमजोर महसूस करेंगे.आपके दिमाग में कई सारी चिंताएं रहेंगी, लेकिन गुजरते सप्ताह के साथ स्थिति अनुकूल होती चली जाएगी.यात्रा के लिए सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा.

कन्या राशि (Virgo)
यह सप्ताह आपके चेहरे पर खुशी लेकर आएगा.आप खुद के बारे में सोचेंगे.कुछ नया करने की भी मन में ख्वाहिश होगी.विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन के तनाव से बाहर निकलेंगे और जीवनसाथी के परिवार वालों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी.पारिवारिक जीवन-सुख शांति से भरा रहेगा, लेकिन किसी वरिष्ठ सदस्य की सेहत बिगड़ने की संभावना है.लव लाइफ के लिए यह समय काफी बेहतर रहेगा.आप अपनी लव लाइफ को खुलकर एंजॉय करेंगे और अपने मन की हर बात उनके सामने रख देंगे.आपका रिश्ता एक बार फिर से और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाएगा.भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे काम बनते चले जाएंगे और आपकी स्थिति मजबूत होगी.

नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.आपकी कार्यकुशलता आपके लिए बेहद अनुकूल स्थितियों का निर्माण करेगी. सीनियर के साथ भी आपके संबंध अच्छे रहेंगे, जिसका आपको फायदा मिलता रहेगा. बिजनेस कर रहे लोग अपने काम पर थोड़ा ध्यान देंगे.इसके लिए कुछ ट्रैवलिंग भी करनी पड़ सकती है, लेकिन उससे आपको फायदा ही होगा.आप अपने विरोधियों पर भारी पड़ेंगे.कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी.विद्यार्थियों की बात करें तो यह समय उनके लिए अच्छा रहेगा.वे धीरे-धीरे पढ़ाई पर फोकस करते नजर आएंगे.कंपटीशन में भी सफलता मिल सकती है.स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा.कोई बड़ी समस्या नजर नहीं आती.यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत और अंतिम 2 दिन अच्छे रहेंगे.

तुला राशि (Libra)
यह सप्ताह कुछ मानसिक परेशानियां लेकर आ सकता है.विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन को अच्छे से एंजॉय करेंगे.साथ में कहीं घूमने का प्लान करेंगे.लव लाइफ के लिए समय अनुकूल रहेगा.बस एक दूसरे से झगड़ा न हो, इसका ध्यान रखें.आप अपनी नौकरी को लेकर काफी चिंतित रहेंगे.अभी काम में मजा तो आएगा, फिर भी कुछ न कुछ दिक्कतें रहेंगी, इसलिए संभल कर काम करें.कोई भी ऐसा मौका न दें, जो आपके सीनियर्स को आप के खिलाफ कर दे.

बिजनेस के लिए समय अनुकूल है. इस सप्ताह कुछ नया काम हाथ में लेने का मौका मिलेगा. निवेश के लिहाज से भी यह समय अभी सही नहीं है, थोड़ा सावधान रहें.विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए समय अच्छा रहेगा.अभी वे अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दे पाएंगे.स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको थोड़ा संभल कर रहने की जरूरत है. मानसिक परेशानी को दूर करने का प्रयास करें. मेडिटेशन से आपको फायदा हो सकता है.यात्रा के लिए सप्ताह का अंतिम दिन अच्छा है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रुप से फलदायक रहेगा.आप अपनी बुद्धिमानी से अपने गृहस्थ जीवन को खूबसूरत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.उसमें सफलता भी मिलेगी. जीवनसाथी से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी .घर में खुशियां आएंगी. सप्ताह की शुरुआत में आर्थिक तौर पर भी कोई खुशी मिल सकती है.लव लाइफ बिता रहे लोगों को खुशी भरे पल प्राप्त होंगे.प्रिय के साथ भी आपकी अच्छी ट्यूनिंग रहेगी, जो आप के रिश्ते को मजबूती देगी.

नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह अनुकूल है.आपका प्रमोशन का समय चल रहा है, इस समय का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करें और अच्छे से अच्छा काम करें.अपने बॉस से भी आपको अच्छा सपोर्ट मिलेगा. बिजनेस करने वालों के लिए बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह काफी पॉजिटिव रहेगा.आपकी बुद्धिमानी और आपका कौशल आपको आगे लेकर जाएगा. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए समय अच्छा रहेगा.वैसे अभी उन्हें टेक्निकल पढ़ाई में अच्छे रिजल्ट मिलने की उम्मीद करनी चाहिए‌. इसके अलावा, जो लोग किसी फाइन आर्ट की पढ़ाई कर रहे हैं, उनको भी अच्छे परिणाम मिलेंगे.स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा.कोई छोटी-मोटी समस्या भी हो तो उसका ध्यान रखें.यात्रा के लिए सप्ताह का शुरुआती दिन अनुकूल है.

धनु राशि (Sagittarius)
यह सप्ताह आपके लिए उन्नतिदायक रहेगा.परिवार में खुशियां आएंगी.आपका अपनी मां के साथ विशेष प्रेम नजर आएगा.विवाहितों को अपने गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानी महसूस हो सकतीहै.जीवनसाथी से टकराव की स्थिति बन सकती है.लव लाइफ के लिए समय अनुकूल रहेगा.आपके परिवार के किसी व्यक्ति को बाहर जाने में सफलता मिल सकती है.विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह समय अच्छा रहेगा.विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के अच्छे नतीजे मिलेंगे और आप पढ़ाई में बहुत अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे.कंपटीशन में भी सक्सेस मिलने की प्रबल संभावना बनेगी.

नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा.नौकरी में आपकी स्थिति मजबूत होगी.बिजनेस कर रहे लोगों को थोड़ी सावधानी रखनी होगी.खर्चों की अधिकता हो सकती है.काम में तेजी बनाए रखने के लिए आपको ज्यादा प्रयास करने होंगे.स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा.यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी है.

मकर राशि (Capricorn)
यह सप्ताह आपको ज्ञानवान बनाएगा. पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा.आपसी कलह दूर होगी और एक-दूसरे के प्रति समर्पण का भाव बढ़ेगा, जिससे घर में खुशी रहेगी.आर्थिक तौर पर यह समय अच्छा रहेगा. भाई बहनों का सपोर्ट मिलेगा.वैवाहिक जीवन हो या लव लाइफ, दोनों ही जगह आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे.इस समय आपकी बुद्धि का विकास होगा.आपका दिमाग भी तेज होगा, जिससे कामों में सफलता मिलेगी.नौकरी में भी स्थिति अनुकूल होगी.

आपको अपनी मेहनत की बदौलत अच्छा प्रमोशन भी मिल सकता है. विद्यार्थियों की बात करें, तो अभी आपको अपनी बुद्धिमानी का फल मिलेगा और आपको परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होंगे.पढ़ाई में आपके प्रयास का तरीका कुछ अलग रहेगा, जिससे आपको काफी बेहतर नतीजे प्राप्त होंगे.स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा. कोई बड़ी समस्या नजर नहीं आती.हालांकि, अपने खानपान का ध्यान रखें.यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत सबसे बढ़िया है.

कुंभ राशि (Aquarius)
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा, बस अकेलापन की भावना से बाहर निकलने की जरूरत है.लव लाइफ के लिए भी समय अनुकूल रहेगा और आप अपने प्रिय के साथ घंटों बातचीत में लगाएंगे.उनके साथ घूमने फिरने भी जा सकते हैं और शॉपिंग भी कर सकते हैं. सप्ताह के मध्य में आप अपने दोस्तों से मीटिंग करेंगे.वैवाहिक जीवन अच्छा चलेगा और गृहस्थ जीवन से संबंधित सभी खुशी आपको प्राप्त होगी.जीवनसाथी का भी पूरा सपोर्ट रहेगा.अभी आपके कुछ खर्चे बढ़ेंगे, लेकिन चिंता न करें, आपकी इनकम भी उसी अनुपात में आगे बढ़ेगी.आप अपने खर्चों को भी एंजॉय करेंगे, क्योंकि ये खर्चे आपकी अपनी खुशी के लिए ही होंगे.

बिजनेस में अच्छा समय रहेगा.आपकी मेहनत रंग लाएगी.नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अनुकूल है.आपके बॉस आपके काम से प्रभावित रहेंगे और आपको सपोर्ट करेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो यह समय उनके लिए अच्छा रहेगा.उन्हें पढ़ाई में मजा आएगा.इसके बेहतर नतीजे भी मिलेंगे.स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा.खानपान का ध्यान रखें और ज्यादा तेल-मसाले वाले भोजन से परहेज ही करें तो अच्छा रहेगा.यात्रा के लिए सप्ताह अनुकूल है.

मीन राशि (Pisces)
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा.इस सप्ताह आपको पारिवारिक उलझनों से भी दो-चार होना पड़ेगा, क्योंकि पारिवारिक समस्याएं सामने आएंगी.परिवार में आपसे बोलचाल में तीखापन बढ़ेगा.इस कारण लोग एक-दूसरे से दूर होने लगेंगे.इस स्थिति से बचने के लिए आपको भी स्थिति को संभालना होगा, तभी बात बन पाएगी.

विवाहितों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा.जीवनसाथी के लिए भी यह समय उन्नतिदायक रहेगा.जो लोग लव लाइफ में हैं, उन्हें समय का लाभ उठाने की कोशिश करनी चाहिए.यह समय आपका ही है. अभी आप अपने प्रिय को शादी के लिये प्रपोज कर सकते हैं.नौकरीपेशा लोगों को काम का लाभ मिलेगा.व्यापारी वर्ग को इस समय का फायदा उठाने के लिए कुछ नए तरीके अपनाने होंगे, तभी उन्हें संपत्ति का लाभ होगा. विद्यार्थियों के बात करें तो यह समय उनके लिए अच्छा रहेगा.आपको पढ़ाई में अच्छे नतीजे मिलेंगे.स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी.कुछ उल्टा सीधा खाने से भी गले में दर्द हो सकता है.यात्रा करने का मौका मिलेगा. इन यात्राओं से आपकी पहचान बनेगी.

ये भी पढ़ें

मेष राशि (Aries) : यह सप्ताह आपके लिए सफलतादायक रहेगा. विवाहितों को अपने गृहस्थ जीवन में चले आ रहे तनाव से आप काफी हद तक राहत महसूस होगी.वे अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाने की प्लानिंग करेंगे. उनके साथ शॉपिंग पर भी जाएंगे, जिससे दांपत्य जीवन में थोड़ी सी रौनक लौटने लगेगी. प्रेम जीवन में कुछ तनाव के बावजूद प्यार की स्थिति बनी रहेगी. आप एक दूसरे के साथ अपनी गलतफहमी दूर करने की कोशिश करेंगे.नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा. कोई नया वाहन खरीदने में सफलता मिलेगी.

जमीन जायदाद से जुड़े मामले भी हल होंगे और उनसे आपको लाभ होगा.आपके काम में बढ़ोतरी होगी. कोई नया असाइनमेंट आपको सौंपा जा सकता है, जबकि बिजनेस कर रहे लोगों को अपने काम में मुनाफा होगा.कुछ दोस्तों या भाइयों का सहयोग मिलेगा और बिजनेस तेज गति से आगे बढ़ेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में मेहनत के साथ ही कुशलता पर ध्यान देना होगा.अभी उन्हें विषयवार अध्ययन की तैयारी करनी होगी.स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. किसी तरह की कोई समस्या भी नजर नहीं आती.यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत और अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.

वृषभ राशि (Taurus)
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है.हालांकि, विवाहितों को अपने गृहस्थ जीवन में कुछ तकरार महसूस होगी.आप और आपके जीवनसाथी के बीच संघर्ष हो सकता है, जबकि लव लाइफ बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह काफी बेहतर रहेगा.आपका प्रिय आप पर अपनी जान लुटाएगा और आप भी उनके लिए दौड़े चले आएंगे. अभी खर्चों में तेजी बनी रहेगी, लेकिन फिर भी इनकम बेहतर होने से आपको ज्यादा परेशानी महसूस नहीं होगी.

मानसिक तनाव में कमी आएगी.काम को और भी अच्छी तरह और मजबूती के साथ करना पसंद करेंगे.इससे आप अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर सफलता की उम्मीद कर सकते हैं. बिजनेस करने वाले लोगों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा.आपको काफी ज्यादा प्रयास करने होंगे.आप अपनी कार्यकुशलता और अपनी बुद्धिमानी के दम पर कुछ नए अवसर बना पाएंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में अच्छे मार्क्स मिलेंगे और आपकी मेहनत सफल होगी.स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी.किसी बड़ी शारीरिक समस्या की संभावना भी नजर नहीं आती.यात्रा के लिए सप्ताह का मध्य सबसे अच्छा रहेगा.

ये भी पढ़ें

मिथुन राशि (Gemini)
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है.इस सप्ताह आपका दांपत्य जीवन सुखद रहेगा और आपको खुशी मिलेगी.संतान प्राप्ति की इच्छा भी पूरी हो सकती है.लव लाइफ के लिए भी सप्ताह अनुकूल रहेगा.अभी आप एक-दूसरे को समझने में सफल रहेंगे और कुछ समस्याओं से मुक्ति भी मिलेगी.सप्ताह की शुरुआत मे आप किसी यात्रा पर होंगे.अपने फ्रेंड्स के साथ गपशप लड़ाने का मौका मिलेगा, जिससे मन खुश नजर आएगा.अभी आप पुरानी चिंताओं से बाहर निकलेंगे.पारिवारिक माहौल भी संतोषजनक होगा. हालांकि, गलत समय पर गलत बात करने से आपका किसी से झगड़ा हो सकता है. इसका आपको ध्यान रखना होगा.अभी आपके कुछ खर्चे हो सकते हैं.

इनकम टैक्स का नोटिस भी आ सकता है, इसलिए समय पर कर चुका दें.नौकरीपेशा लोगों को अभी काफी मेहनत करनी पड़ेगी.आपका अनुभव ही आपका मार्गदर्शक बनेगा.बिजनेस कर रहे लोगों को अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए किसी व्यक्ति की जरूरत पड़ सकती है. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में मजा आएगा.वे मन लगाकर पढ़ाई करेंगे और उन्हें इसके बेहतर परिणाम भी मिलेंगे.स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है.कोई छोटी-मोटी समस्या भी हो तो उसका ध्यान रखें और उसका उपचार कराएं.यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.

कर्क राशि (Cancer)
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. वैवाहिक जीवन में प्रेम, रोमांस और आकर्षण के साथ हल्की कहासुनी के भी योग बनेंगे. वहीं लव लाइफ में अभी सामंजस्य बनाए रखना होगा.आप एक-दूसरे से खुलकर बात करेंगे, जिससे समस्याएं कम होंगी.सप्ताह की शुरुआत में ही भाग्य आपके साथ खड़ा नजर आएगा, जिससे रुके हुए काम बनेंगे.अति आत्मविश्वास में आकर नौकरी में शेखी बघारने की कोशिश न करें, वरना लेने के देने पड़ सकते हैं.अभी आपकी इनकम में जबरदस्त तेजी आएगी और आप यह भी नहीं समझ पाएंगे कि आपके पास पैसा कहां से रहा है.

इससे आपकी खुशी कई गुना हो जाएगी. खर्चों में भी कमी आएगी, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.बिजनेस कर रहे लोगों को अपने कुछ दोस्तों का सपोर्ट मिलेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी वे काफी मेहनत करेंगे और उनकी मेहनत भी सफल होगी.उन्हें पढ़ाई में बेहतर परिणाम मिलेंगे.स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है.कोई चोट लगने या सर्जरी की संभावना बन सकती है.ऐसे में काफी सतर्क रहें.अपने खानपान पर पूरा ध्यान दें और एक्सरसाइज जरूर करें.यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अनुकूल रहेगी.

सिंह राशि (Leo)
सप्ताह की शुरुआत कुछ कमजोर रह सकती है. विवाहितों का गृहस्थ जीवन सुखद रहेगा और वे जीवनसाथी से अपने दिल की बातें कहेंगे. अपने मन के भाव उन्हें समझाने की कोशिश करेंगे, ताकि गृहस्थ जीवन की गाड़ी ठीक से चलती रहे. लव लाइफ के लिए समय सामान्य रहेगा.आप अपने रिश्ते को एंजॉय करेंगे.अभी आपके खर्चे बने रहेंगे, जो आपको लगातार ट्रिगर करेंगे.भाग्य भी कुछ कमजोर रहेगा, जिससे बनते हुए काम अटक सकते हैं, इसलिए किसी बड़े काम को अभी अपने हाथ में लेने की कोशिश न करें और कुछ समय बिताएं.

नौकरीपेशा लोगों के लिए समय पूरी तरह अनुकूल है.आप अपने काम को काफी अच्छी तरह अंजाम देकर आगे बढ़ा पाएंगे. बिजनेस कर रहे लोगों को भी अपने काम में फायदा होगा.पार्टनरशिप में हों तो अपने पार्टनर से कुछ भी गलत बोलने से बचें.यदि झगड़ा हो जाए तो शांत रहकर मामला संभालने की कोशिश करें.विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें अपनी पढ़ाई में मजा आएगा.वे कुछ नया सीखने की भी कोशिश करेंगे.अभी आपके ज्ञान में वृद्धि होगी, जिससे आपको अन्य लोगों के मुकाबले ज्यादा फायदा होगा.स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आप मानसिक रूप से खुद को कमजोर महसूस करेंगे.आपके दिमाग में कई सारी चिंताएं रहेंगी, लेकिन गुजरते सप्ताह के साथ स्थिति अनुकूल होती चली जाएगी.यात्रा के लिए सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा.

कन्या राशि (Virgo)
यह सप्ताह आपके चेहरे पर खुशी लेकर आएगा.आप खुद के बारे में सोचेंगे.कुछ नया करने की भी मन में ख्वाहिश होगी.विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन के तनाव से बाहर निकलेंगे और जीवनसाथी के परिवार वालों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी.पारिवारिक जीवन-सुख शांति से भरा रहेगा, लेकिन किसी वरिष्ठ सदस्य की सेहत बिगड़ने की संभावना है.लव लाइफ के लिए यह समय काफी बेहतर रहेगा.आप अपनी लव लाइफ को खुलकर एंजॉय करेंगे और अपने मन की हर बात उनके सामने रख देंगे.आपका रिश्ता एक बार फिर से और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाएगा.भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे काम बनते चले जाएंगे और आपकी स्थिति मजबूत होगी.

नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.आपकी कार्यकुशलता आपके लिए बेहद अनुकूल स्थितियों का निर्माण करेगी. सीनियर के साथ भी आपके संबंध अच्छे रहेंगे, जिसका आपको फायदा मिलता रहेगा. बिजनेस कर रहे लोग अपने काम पर थोड़ा ध्यान देंगे.इसके लिए कुछ ट्रैवलिंग भी करनी पड़ सकती है, लेकिन उससे आपको फायदा ही होगा.आप अपने विरोधियों पर भारी पड़ेंगे.कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी.विद्यार्थियों की बात करें तो यह समय उनके लिए अच्छा रहेगा.वे धीरे-धीरे पढ़ाई पर फोकस करते नजर आएंगे.कंपटीशन में भी सफलता मिल सकती है.स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा.कोई बड़ी समस्या नजर नहीं आती.यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत और अंतिम 2 दिन अच्छे रहेंगे.

तुला राशि (Libra)
यह सप्ताह कुछ मानसिक परेशानियां लेकर आ सकता है.विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन को अच्छे से एंजॉय करेंगे.साथ में कहीं घूमने का प्लान करेंगे.लव लाइफ के लिए समय अनुकूल रहेगा.बस एक दूसरे से झगड़ा न हो, इसका ध्यान रखें.आप अपनी नौकरी को लेकर काफी चिंतित रहेंगे.अभी काम में मजा तो आएगा, फिर भी कुछ न कुछ दिक्कतें रहेंगी, इसलिए संभल कर काम करें.कोई भी ऐसा मौका न दें, जो आपके सीनियर्स को आप के खिलाफ कर दे.

बिजनेस के लिए समय अनुकूल है. इस सप्ताह कुछ नया काम हाथ में लेने का मौका मिलेगा. निवेश के लिहाज से भी यह समय अभी सही नहीं है, थोड़ा सावधान रहें.विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए समय अच्छा रहेगा.अभी वे अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दे पाएंगे.स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको थोड़ा संभल कर रहने की जरूरत है. मानसिक परेशानी को दूर करने का प्रयास करें. मेडिटेशन से आपको फायदा हो सकता है.यात्रा के लिए सप्ताह का अंतिम दिन अच्छा है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रुप से फलदायक रहेगा.आप अपनी बुद्धिमानी से अपने गृहस्थ जीवन को खूबसूरत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.उसमें सफलता भी मिलेगी. जीवनसाथी से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी .घर में खुशियां आएंगी. सप्ताह की शुरुआत में आर्थिक तौर पर भी कोई खुशी मिल सकती है.लव लाइफ बिता रहे लोगों को खुशी भरे पल प्राप्त होंगे.प्रिय के साथ भी आपकी अच्छी ट्यूनिंग रहेगी, जो आप के रिश्ते को मजबूती देगी.

नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह अनुकूल है.आपका प्रमोशन का समय चल रहा है, इस समय का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करें और अच्छे से अच्छा काम करें.अपने बॉस से भी आपको अच्छा सपोर्ट मिलेगा. बिजनेस करने वालों के लिए बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह काफी पॉजिटिव रहेगा.आपकी बुद्धिमानी और आपका कौशल आपको आगे लेकर जाएगा. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए समय अच्छा रहेगा.वैसे अभी उन्हें टेक्निकल पढ़ाई में अच्छे रिजल्ट मिलने की उम्मीद करनी चाहिए‌. इसके अलावा, जो लोग किसी फाइन आर्ट की पढ़ाई कर रहे हैं, उनको भी अच्छे परिणाम मिलेंगे.स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा.कोई छोटी-मोटी समस्या भी हो तो उसका ध्यान रखें.यात्रा के लिए सप्ताह का शुरुआती दिन अनुकूल है.

धनु राशि (Sagittarius)
यह सप्ताह आपके लिए उन्नतिदायक रहेगा.परिवार में खुशियां आएंगी.आपका अपनी मां के साथ विशेष प्रेम नजर आएगा.विवाहितों को अपने गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानी महसूस हो सकतीहै.जीवनसाथी से टकराव की स्थिति बन सकती है.लव लाइफ के लिए समय अनुकूल रहेगा.आपके परिवार के किसी व्यक्ति को बाहर जाने में सफलता मिल सकती है.विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह समय अच्छा रहेगा.विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के अच्छे नतीजे मिलेंगे और आप पढ़ाई में बहुत अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे.कंपटीशन में भी सक्सेस मिलने की प्रबल संभावना बनेगी.

नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा.नौकरी में आपकी स्थिति मजबूत होगी.बिजनेस कर रहे लोगों को थोड़ी सावधानी रखनी होगी.खर्चों की अधिकता हो सकती है.काम में तेजी बनाए रखने के लिए आपको ज्यादा प्रयास करने होंगे.स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा.यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी है.

मकर राशि (Capricorn)
यह सप्ताह आपको ज्ञानवान बनाएगा. पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा.आपसी कलह दूर होगी और एक-दूसरे के प्रति समर्पण का भाव बढ़ेगा, जिससे घर में खुशी रहेगी.आर्थिक तौर पर यह समय अच्छा रहेगा. भाई बहनों का सपोर्ट मिलेगा.वैवाहिक जीवन हो या लव लाइफ, दोनों ही जगह आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे.इस समय आपकी बुद्धि का विकास होगा.आपका दिमाग भी तेज होगा, जिससे कामों में सफलता मिलेगी.नौकरी में भी स्थिति अनुकूल होगी.

आपको अपनी मेहनत की बदौलत अच्छा प्रमोशन भी मिल सकता है. विद्यार्थियों की बात करें, तो अभी आपको अपनी बुद्धिमानी का फल मिलेगा और आपको परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होंगे.पढ़ाई में आपके प्रयास का तरीका कुछ अलग रहेगा, जिससे आपको काफी बेहतर नतीजे प्राप्त होंगे.स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा. कोई बड़ी समस्या नजर नहीं आती.हालांकि, अपने खानपान का ध्यान रखें.यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत सबसे बढ़िया है.

कुंभ राशि (Aquarius)
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा, बस अकेलापन की भावना से बाहर निकलने की जरूरत है.लव लाइफ के लिए भी समय अनुकूल रहेगा और आप अपने प्रिय के साथ घंटों बातचीत में लगाएंगे.उनके साथ घूमने फिरने भी जा सकते हैं और शॉपिंग भी कर सकते हैं. सप्ताह के मध्य में आप अपने दोस्तों से मीटिंग करेंगे.वैवाहिक जीवन अच्छा चलेगा और गृहस्थ जीवन से संबंधित सभी खुशी आपको प्राप्त होगी.जीवनसाथी का भी पूरा सपोर्ट रहेगा.अभी आपके कुछ खर्चे बढ़ेंगे, लेकिन चिंता न करें, आपकी इनकम भी उसी अनुपात में आगे बढ़ेगी.आप अपने खर्चों को भी एंजॉय करेंगे, क्योंकि ये खर्चे आपकी अपनी खुशी के लिए ही होंगे.

बिजनेस में अच्छा समय रहेगा.आपकी मेहनत रंग लाएगी.नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अनुकूल है.आपके बॉस आपके काम से प्रभावित रहेंगे और आपको सपोर्ट करेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो यह समय उनके लिए अच्छा रहेगा.उन्हें पढ़ाई में मजा आएगा.इसके बेहतर नतीजे भी मिलेंगे.स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा.खानपान का ध्यान रखें और ज्यादा तेल-मसाले वाले भोजन से परहेज ही करें तो अच्छा रहेगा.यात्रा के लिए सप्ताह अनुकूल है.

मीन राशि (Pisces)
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा.इस सप्ताह आपको पारिवारिक उलझनों से भी दो-चार होना पड़ेगा, क्योंकि पारिवारिक समस्याएं सामने आएंगी.परिवार में आपसे बोलचाल में तीखापन बढ़ेगा.इस कारण लोग एक-दूसरे से दूर होने लगेंगे.इस स्थिति से बचने के लिए आपको भी स्थिति को संभालना होगा, तभी बात बन पाएगी.

विवाहितों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा.जीवनसाथी के लिए भी यह समय उन्नतिदायक रहेगा.जो लोग लव लाइफ में हैं, उन्हें समय का लाभ उठाने की कोशिश करनी चाहिए.यह समय आपका ही है. अभी आप अपने प्रिय को शादी के लिये प्रपोज कर सकते हैं.नौकरीपेशा लोगों को काम का लाभ मिलेगा.व्यापारी वर्ग को इस समय का फायदा उठाने के लिए कुछ नए तरीके अपनाने होंगे, तभी उन्हें संपत्ति का लाभ होगा. विद्यार्थियों के बात करें तो यह समय उनके लिए अच्छा रहेगा.आपको पढ़ाई में अच्छे नतीजे मिलेंगे.स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी.कुछ उल्टा सीधा खाने से भी गले में दर्द हो सकता है.यात्रा करने का मौका मिलेगा. इन यात्राओं से आपकी पहचान बनेगी.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.