मेष राशि (ARIES) : 10 जून 2023 शनिवार को चंद्रमा कुंभ राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा ग्यारहवें भाव में होगा. इसके पीछे धन खर्च भी होगा. फिर भी सरकारी काम में सफलता मिलेगी. सम्माननीय व्यक्तियों से मुलाकात होगी. किसी यात्रा की संभावना है. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन लाभप्रद रहेगा .
वृषभ राशि (TAURUS)
शनिवार को चंद्रमा कुंभ राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा 10वें भाव में होगा. नए काम की शुरुआत करने वालों के लिए समय अनुकूल है. नौकरी तथा व्यवसाय में लाभदायक परिणाम मिलेगा. पदोन्नति होने से मन खुश हो सकता है. व्यापार में नई दिशाएं खुलती हुई प्रतीत होंगी. सरकार से लाभ के समाचार मिलेंगे.
मिथुन राशि (GEMINI)
शनिवार को चंद्रमा कुंभ राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा 9वें भाव में होगा. किसी भी नए काम की शुरुआत के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है. नौकरी या व्यापार में विपरीत परिस्थितियां रहेंगी. अधिकारी भी आपके काम से नाराज रह सकते हैं. खर्च भी अधिक होगा, हो सके तो आज केवल अपने काम से काम रखें.
कर्क राशि (CANCER)
शनिवार को चंद्रमा कुंभ राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा आठवें भाव में होगा. खर्च में वृद्धि होने से आर्थिक तंगी का अनुभव होगा. नए काम की शुरुआत आज ना ही करें. कार्यस्थल पर दूसरों से ज्यादा बातचीत करने से बचें. दोपहर के बाद स्थिति में परिवर्तन होगा.
सिंह राशि (LEO)
शनिवार को चंद्रमा कुंभ राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा सातवें भाव में होगा. आज के दिन आप मनोरंजन तथा घूमने-फिरने में समय व्यतीत करेंगे. व्यापारियों को भागीदारों के साथ धैर्य से काम लेना पड़ेगा. किसी सामाजिक काम में व्यस्त रह सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन सामान्य है.
कन्या राशि (VIRGO)
शनिवार को चंद्रमा कुंभ राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा छठे भाव में होगा. आर्थिक लाभ और काम में सफलता मिलेगी. व्यापार में लाभ होगा. अपने अधीनस्थ कर्मचारियों और सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे. आपके लिए समय लाभ का बना हुआ है.
तुला राशि (LIBRA)
शनिवार को चंद्रमा कुंभ राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा पांचवें भाव में होगा. आज आप कल्पना और सृजनशक्ति का उपयोग कर सकेंगे. आज किसी के साथ बौद्धिक चर्चा में व्यस्त रह सकते हैं. समय पर काम पूरा नहीं होने से आप चिड़चिड़े हो सकते हैं.
वृश्चिक राशि (SCORPIO)
शनिवार को चंद्रमा कुंभ राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा चौथे भाव में होगा. आज का दिन शांतिपूर्ण तरीके से व्यतीत करें, क्योंकि किसी बात को लेकर मन चिंताग्रस्त रहेगा. धन हानि एवं यश हानि हो सकती है सरकारी काम में लापरवाही ना करें. वाहन और जमीन आदि के काम सावधानी से करें.
धनु राशि (SAGITTARIUS)
शनिवार को चंद्रमा कुंभ राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा तीसरे भाव में होगा. आध्यात्म की तरफ आपका विशेष आकर्षण रहेगा. नए काम की शुरुआत के लिए समय शुभ है. हाथ में लिए हुए काम सफलतापूर्वक पूरे होंगे. यात्रा हो सकती है. धन लाभ का योग है. मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी लोग आपकी भावनाओं की कद्र करेंगे.
मकर राशि (CAPRICORN)
शनिवार को चंद्रमा कुंभ राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा दूसरे भाव में होगा. व्यापारियों के लिए आज का दिन सामान्य है. आज किसी भी जगह निवेश करने की कोई योजना नहीं बनाएं. नकारात्मक विचारों पर काबू रखें. किसी अनचाही जगह पर धन खर्च हो सकता है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में कम सफलता मिलेगी.
कुंभ राशि (AQUARIUS)
शनिवार को चंद्रमा कुंभ राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा पहले भाव में होगा. आज आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से उत्साहित रहेंगे. व्यापारियों के लिए आज का दिन अच्छा है. आर्थिक रूप से दिन लाभदायी दिन है. मन से नकारात्मक विचारों को दूर रखें. आध्यात्मिकता में आपकी रुचि रहेगी.
मीन राशि (PISCES)
शनिवार को चंद्रमा कुंभ राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा बारहवें भाव में होगा. लोभ या लालच में ना फंसें. आर्थिक विषय में बहुत सावधानी बरतें. किसी की बातों में आकर पूंजी निवेश करने से बचें हो सके तो आज आराम करें. धार्मिक काम के पीछे धन खर्च होगा.