मेष राशि (ARIES) : आज के दिन आज चंद्रमा की स्थिति कन्या राशि में है. तन और मन से स्फूर्ति और ताजगी का अनुभव करेंगे. फ्रेंड्स तथा लव पार्टनर्स से भेंट या सौगात मिलेगी. उनके साथ समय आनंद में गुजरेगा. किसी समारोह या पर्यटन में शामिल होने की संभावना है. परोपकारी कामों से आपको आंतरिक खुशी मिलेगी.
वृषभ राशि (TAURUS)
दोपहर के बाद घर-परिवार के लोगों के साथ आनंददायक समय गुजरेगा. कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. स्वास्थ्य में सुधार होगा. काम में सफलता से यश प्राप्त होगा. विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे.
मिथुन राशि (GEMINI)
परिजनों के साथ बिना कारण के विवाद हो सकता है. संतान के विषय में आपको चिंता होगी. त्योहारी सीजन में आपको बार-बार बाहर जाने से बचना चाहिए. हालांकि आज आप किसी खास वस्तु की खरीदारी भी कर सकते हैं. मित्रों से उपहार मिल सकते हैं.
कर्क राशि (CANCER)
तन और मन की ताजगी के अनुभव के साथ घर में भी आनंद का वातावरण रहेगा. मित्रों तथा स्नेहीजनों के साथ मुलाकात होगी. किसी भी शुभ काम को शुरू करने के लिए आज का दिन अनुकूल है. कार्य कुशलता और मित्र मिलन से आप आनंदित रहेंगे.
सिंह राशि (LEO)
परिवार के सदस्यों के साथ सुख और शांति में दिन व्यतीत होगा. दूर बसनेवाले मित्रों और परिजनों के साथ संपर्क या संदेश आपके लिए लाभदायक साबित होंगे. अपनी प्रभावकारी वाणी से अन्य लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकेंगे.
कन्या राशि (VIRGO)
लव पार्टनर के साथ प्रेम और मजबूत होगा. किसी यात्रा से आज आपका दिन खुशहाल रहेगा. प्रेम जीवन में आगे बढ़ने की जल्दबाजी से आपको नुकसान हो सकता है. तन और मन की स्वस्थता बनी रहेगी. सुख तथा आनंद की प्राप्ति होगी.
तुला राशि (LIBRA)
आज का दिन लाभ का बना हुआ है. संतान के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे. दोपहर के बाद मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें. किसी बात को लेकर ज्यादा इमोशनल ना हो. कन्फ्यूजन दूर होगा.
वृश्चिक राशि (SCORPIO)
परिजनों या दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाने का अवसर मिलेगा. शाम में आप शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ रह सकते हैं. दरअसल इसे आप त्योहार के दिनों की थकान मान सकते हैं. पर्याप्त आराम पर ध्यान दें. किसी के साथ इगो ना रखें, अन्यथा नुकसान आपका ही होगा.
धनु राशि (SAGITTARIUS)
किसी पर्यटन स्थल पर घूमने जाने का कार्यक्रम बन सकता है. दोपहर के बाद कोई विशेष खर्च आ सकता है. जीवनसाथी के साथ समय अच्छा गुजरेगा. आनंद का वातावरण आपको खुश रखेगा. शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.
मकर राशि (CAPRICORN)
आज का दिन पूरी तरह से शुभ फलदायी है. संतान की खुशी के लिए धन खर्च करेंगे. लव पार्टनर के लिए कोई विशेष उपहार खरीद सकेंगे. किसी दोस्त या रिश्तेदार से मिले अच्छे समाचार से आपका मन खुश होगा.
कुंभ राशि (AQUARIUS)
आज लव पार्टनर को उपहार देकर मन प्रसन्न रहेगा. मन में किसी बात की खुशी बनी रहेगी. लोगों से गुस्से में बात ना करें. परिजनों के साथ वाद-विवाद में न पड़ें. दोपहर के बाद स्वजनों तथा मित्रों के साथ आप का समय अच्छा गुजारेगा.
मीन राशि (PISCES)
मैरीड कपल के बीच विवाद हो सकता है. परिवार में शांति बनाए रखें. आपका मन आज किसी चिंता में रहेगा. काम की सफलता में आपको विघ्न आएंगे. दोपहर के बाद खुद को नकारात्मकता से बचाए रखें.