जयपुर. राजधानी जयपुर के रामनगरिया थाना इलाके में एक असिस्टेंट प्रोफेसर के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. शुक्रवार को असिस्टेंट प्रोफेसर ने बॉयज हॉस्टल के ऊपर बने कमरे में सुसाइड कर लिया. सूचना मिलते ही रामनगरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
सुसाइड नोट में उधार रुपये देने और उधारी नहीं चुकाने की बात लिखी गई है. पुलिस ने शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश कुमार शर्मा के मुताबिक सूचना मिली थी कि रामनगरिया थाना इलाके में स्थित बॉयज हॉस्टल के ऊपर कमरे में एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने आत्महत्या कर ली है.
पढ़ें : Gang Rape in Alwar: सामूहिक दुष्कर्म से आहत नाबालिग ने की खुदकुशी, मामला दर्ज
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुला कर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. मृतक असिस्टेंट प्रोफेसर सौम्यब्राथ नाथ विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में कार्यरत था. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. सुसाइड नोट पर किसी व्यक्ति को रुपये उधार देने और उधारी के रुपये वापस नहीं चुकाने के संबंध में लिखा गया है. मृतक ने किसी व्यक्ति को रुपये उधार दिए थे, जो काफी समय से वह उधारी के रुपये वापस नहीं लौटा रहा था. जिससे तंग आकर सुसाइड कर लिया.
हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद पूरी स्थिति साफ हो पाएगी. पुलिस के मुताबिक हॉस्टल में रहने वाले अन्य लोगों से भी पूछताछ कर के मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, परिजनों से भी मामले में जानकारी जुटाई जा रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.