नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में पीएम मोदी आज पूर्वाह्न 11 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा असम के करीमगंज में भी पीएम मोदी की चुनावी रैली होनी है.
पश्चिम बंगाल की रैली के संबंध में पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि 'खुशी है कि कल, 18 मार्च को पश्चिम बंगाल की मेरी बहनों और भाइयों के बीच होने का अवसर मिलेगा.' उन्होंने कहा कि वे पुरुलिया में एक रैली को संबोधित करेंगे. बकौल पीएम मोदी, 'पश्चिम बंगाल में, परिवर्तन की इच्छा है. बीजेपी के सुशासन के एजेंडे से लोग खुद को जोड़ पा रहे हैं.'
इसके अलावा असम की रैली के संबंध में पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि करीमगंज में रैली के दौरान इस महान राज्य के लोगों के बीच रहूंगा. उन्होंने कहा कि असम में पिछले 5 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव हुए हैं. पीएम मोदी ने लिखा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) विकास का एजेंडा जारी रखने के लिए लोगों का आशीर्वाद चाहता है.
गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी ने कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड मैदान में बीते 7 मार्च को चुनावी रैली को संबोधित किया था. इसी दिन अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल हुए थे.
सात मार्च को ब्रिगेड मैदान की रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि चुनाव में टीएमसी का सूपड़ा साफ होना तय है. बांग्ला भाषा में उच्चारण करते हुए पीएम ने कहा था कि 'टीएमसी का खेला शेष.' पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में कमल खिलने वाला है क्योंकि टीएमसी ने बंगाल में जो कीचड़ पैदा किया है, उसने 'लोकतंत्र' को 'लूटतंत्र' में बदल दिया है.
यह भी पढ़ें- बंगाल चुनाव : ब्रिगेड ग्राउंड रैली में गरजे मोदी, कहा- टीएमसी का खेला शेष
बता दें कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं. पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होना है. इसी बीच मतदाताओं को लुभाने के लिए लोकलुभावन वादे किए जा रहे हैं. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेता धुआंधार चुनावी रैलियां और रोड शो कर रहे हैं.
पूर्वोत्तर राज्य असम में फिलहाल भाजपा नीत एनडीए की सरकार है. 126 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में भी भाजपा पूरी ताकत से प्रचार में जुटी है. चुनाव आयोग ने असम में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने का फैसला लिया है. पहले चरण का मतदान पश्चिम बंगाल के साथ ही 27 मार्च को कराए जाने हैं.
यह भी पढ़ें- असम के होजोई में सीएम योगी की चुनावी रैली, पूर्ववर्ती सरकारों पर बरसे
बुधवार को भाजपा के स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने असम में तीन रैलियों को संबोधित किया था. असम के होजाई में आयोजित भाजपा की रैली में योगी पूर्ववर्ती सरकारों जमकर बरसे थे. उन्होंने कहा कि तीन तलाक की बात करने वाले जेल जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी होनी चाहिए, जो समृद्धि दे. उन्होंने कहा कि राम के बिना भारत का काम नहीं चल सकता.