ETV Bharat / bharat

असम युवा कांग्रेस की अध्यक्ष ने श्रीनिवास पर लगाया उत्पीड़न का आरोप - भारतीय युवा कांग्रेस असम इकाई अध्यक्ष अंकिता दत्ता

कांग्रेस पार्टी के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. जब से भारतीय जनता पार्टी सरकार में आई है, तभी से कई बड़े नेता पार्टी छोड़ चुके हैं. कांग्रेस को एकबार फिर से संगठन पर ध्यान देना चाहिए.

Etv Bharat Indian Youth Congress Assam Chief Ankita Dutta
Etv Bharat भारतीय युवा कांग्रेस की असम इकाई की अध्यक्ष अंकिता दत्ता
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 8:12 AM IST

नई दिल्ली/गुवाहाटी: भारतीय युवा कांग्रेस की असम इकाई की अध्यक्ष अंकिता दत्ता ने अपने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. पर 'उत्पीड़न' का आरोप लगाया है. हालांकि, श्रीनिवास ने आरोप को खारिज करते हुए उन्हें आपराधिक मानहानि का नोटिस भेजा है. अंकिता दत्ता का आरोप है कि श्रीनिवास उनका पिछले छह महीनों से मानसिक उत्पीड़न और लैंगिक आधार पर उनसे भेदभाव कर रहे हैं. उन्होंने श्रीनिवास पर उन्हें लगातार प्रताड़ित करने और 'लैंगिक आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया.'

  • #WATCH | "For the past 6 months, Indian Youth Congress (IYC) president Srinivas BV & his IYC secretary in-charge Vardhan Yadav have been harassing me continuously. I've complained about this to the leadership but till now no enquiry committee has been initiated against them,"… pic.twitter.com/jbJIPldDHa

    — ANI (@ANI) April 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अंकिता दत्ता ने सिलसिवार तरीके से किए ट्वीट में कहा, 'राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी के समक्ष कई बार व्यथा सुनाने के बावजूद (पार्टी) नेतृत्व उसे अनसुना करता रहा.' उन्होंने दावा किया कि शिकायत किए जाने के बावजूद श्रीनिवास के खिलाफ कोई जांच समिति गठित नहीं की गई. दत्ता ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'क्या यह सुरक्षित स्थान है जिसके बारे में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बात करती हैं.' हालांकि, युवा कांग्रेस की असम इकाई की अध्यक्ष दत्ता ने अपने दावे के समर्थन में किसी विशेष घटना का उल्लेख नहीं किया है.

वहीं, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने अंकिता के आरोपों को बकवास, राजनीति से प्रेरित और आधारहीन करार दिया है तथा उन्हें मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है. युवा कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के माध्यम से भेजे नोटिस में उन्होंने दावा किया है अंकिता के खिलाफ शारदा चिटफंड के मामले में कानूनी कार्रवाई हो रही है और हाल ही उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मुलाकात की थी. श्रीनिवास का दावा है कि इस तरह के आरोप लगाकर अंकिता पार्टी छोड़ने के लिए माहौल बना रही हैं.

युवा कांग्रेस के संगठन सचिव और असम प्रभारी वर्धन यादव ने कहा, 'ये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं.' उन्होंने दावा किया, 'अंकिता के खिलाफ शारदा चिटफंड मामले में कार्रवाई हो रही है और वह भाजपा में शामिल होने की तैयारी कर रही हैं. वह भाजपा के दबाव में इस तरह के आरोप लगा रही हैं.' इस बीच, भाजपा ने कहा कि श्रीनिवास के खिलाफ लगाया गया आरोप बहुत गंभीर है तथा इसकी पूरी जांच करने के बजाय कानूनी कार्रवाई की धमकी दी जा रही है.

पढ़ें: Rahul Gandhi: पुरानी दिल्ली की सड़कों पर घूमने निकले राहुल गांधी, बंगाली मार्केट में खाए गोलगप्पे...

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक वीडियो जारी कर कहा, 'यह कितना दुखद है कि 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा देने वाली पार्टी पूरी तरह चुप है. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी कहां हैं?'

पीटीआई-भाषा

नई दिल्ली/गुवाहाटी: भारतीय युवा कांग्रेस की असम इकाई की अध्यक्ष अंकिता दत्ता ने अपने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. पर 'उत्पीड़न' का आरोप लगाया है. हालांकि, श्रीनिवास ने आरोप को खारिज करते हुए उन्हें आपराधिक मानहानि का नोटिस भेजा है. अंकिता दत्ता का आरोप है कि श्रीनिवास उनका पिछले छह महीनों से मानसिक उत्पीड़न और लैंगिक आधार पर उनसे भेदभाव कर रहे हैं. उन्होंने श्रीनिवास पर उन्हें लगातार प्रताड़ित करने और 'लैंगिक आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया.'

  • #WATCH | "For the past 6 months, Indian Youth Congress (IYC) president Srinivas BV & his IYC secretary in-charge Vardhan Yadav have been harassing me continuously. I've complained about this to the leadership but till now no enquiry committee has been initiated against them,"… pic.twitter.com/jbJIPldDHa

    — ANI (@ANI) April 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अंकिता दत्ता ने सिलसिवार तरीके से किए ट्वीट में कहा, 'राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी के समक्ष कई बार व्यथा सुनाने के बावजूद (पार्टी) नेतृत्व उसे अनसुना करता रहा.' उन्होंने दावा किया कि शिकायत किए जाने के बावजूद श्रीनिवास के खिलाफ कोई जांच समिति गठित नहीं की गई. दत्ता ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'क्या यह सुरक्षित स्थान है जिसके बारे में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बात करती हैं.' हालांकि, युवा कांग्रेस की असम इकाई की अध्यक्ष दत्ता ने अपने दावे के समर्थन में किसी विशेष घटना का उल्लेख नहीं किया है.

वहीं, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने अंकिता के आरोपों को बकवास, राजनीति से प्रेरित और आधारहीन करार दिया है तथा उन्हें मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है. युवा कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के माध्यम से भेजे नोटिस में उन्होंने दावा किया है अंकिता के खिलाफ शारदा चिटफंड के मामले में कानूनी कार्रवाई हो रही है और हाल ही उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मुलाकात की थी. श्रीनिवास का दावा है कि इस तरह के आरोप लगाकर अंकिता पार्टी छोड़ने के लिए माहौल बना रही हैं.

युवा कांग्रेस के संगठन सचिव और असम प्रभारी वर्धन यादव ने कहा, 'ये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं.' उन्होंने दावा किया, 'अंकिता के खिलाफ शारदा चिटफंड मामले में कार्रवाई हो रही है और वह भाजपा में शामिल होने की तैयारी कर रही हैं. वह भाजपा के दबाव में इस तरह के आरोप लगा रही हैं.' इस बीच, भाजपा ने कहा कि श्रीनिवास के खिलाफ लगाया गया आरोप बहुत गंभीर है तथा इसकी पूरी जांच करने के बजाय कानूनी कार्रवाई की धमकी दी जा रही है.

पढ़ें: Rahul Gandhi: पुरानी दिल्ली की सड़कों पर घूमने निकले राहुल गांधी, बंगाली मार्केट में खाए गोलगप्पे...

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक वीडियो जारी कर कहा, 'यह कितना दुखद है कि 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा देने वाली पार्टी पूरी तरह चुप है. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी कहां हैं?'

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.