ETV Bharat / bharat

असम की डॉक्टर ने हिंदू धर्म अपनाने के बाद धमकियों का दावा किया, सीएम हिमंत ने दिए जांच के आदेश - असम के मुख्यमंत्री हिमंत सरमा

असम में एक महिला ने दावा किया है कि जबसे उसने धर्म परिवर्तन किया, तब से उसकी जान को खतरा है. उसने आरोप लगाया है कि परिवार वाले उसकी शादी किसी मौलाना से करवाना चाहते हैं.

assam cm himanta biswa saram
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 3, 2023, 6:48 PM IST

गुवाहाटी : असम में हिंदू धर्म अपनाने वाली एक मुस्लिम महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि उसकी जान को खतरा है और उसके परिवार वाले जबरदस्ती उसकी शादी एक मौलाना से कराने की कोशिश कर रहे हैं. डॉक्टर अलीमा अख्तर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी आपबीती बताते हुए एक वीडियो पोस्ट किया.

वीडियो में वह कहती हैं, ''मैंने स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपना लिया है लेकिन तब से मेरे परिवार वाले मुझे धमकी दे रहे हैं. उन्होंने पुलिस के सामने झूठा मामला दर्ज कराया है कि मेरा अपहरण किया जा रहा है. लेकिन मैं इस पोस्ट के माध्यम से एक बयान जारी कर रही हूं कि मैं स्‍वस्‍थ हूं और अब एक हवाई अड्डे पर घूम रही हूं. मैं अपने परिवार से दूर हो गई हूं क्योंकि वे जबरदस्ती मेरी शादी एक मौलाना से कराना चाहते हैं. वे सोचते हैं कि अगर मैं एक मौलाना से शादी कर लूं, जो मुझसे उम्र में बहुत बड़ा है, तो मुझे अपनी जिंदगी में 'जन्नत' मिलेगी.'

डिब्रूगढ़ में असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कार्यरत डॉ. अख्तर ने कहा कि वह अपने वर्तमान जीवन में खुश हैं और अपने परिवार से दूरी बनाए रखना चाहती हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को पुलिस महानिदेशक जी.पी. सिंह को मामले की जांच करने को कहा है. राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है.

डॉ. अख्तर के एक रिश्तेदार ने संवाददाताओं से कहा, “हमें उनकी अपनी जिंदगी जीने के विकल्प से कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन अलीमा की मां गंभीर रूप से बीमार हैं और वह एक बार अपनी बेटी को देखना चाहती हैं. पिता की भी तबीयत ठीक नहीं रहती है. उन्हें सिर्फ अपनी बेटी की चिंता है. कोई भी उसे धमकी नहीं दे रहा है.”

ये भी पढ़ें : Stalin on Sanatan Dharma : तमिलनाडु सीएम के बेटे ने 'मच्छर' और 'मलेरिया' से की 'सनातन धर्म' की तुलना, शिकायत दर्ज

(आईएएनएस)

गुवाहाटी : असम में हिंदू धर्म अपनाने वाली एक मुस्लिम महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि उसकी जान को खतरा है और उसके परिवार वाले जबरदस्ती उसकी शादी एक मौलाना से कराने की कोशिश कर रहे हैं. डॉक्टर अलीमा अख्तर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी आपबीती बताते हुए एक वीडियो पोस्ट किया.

वीडियो में वह कहती हैं, ''मैंने स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपना लिया है लेकिन तब से मेरे परिवार वाले मुझे धमकी दे रहे हैं. उन्होंने पुलिस के सामने झूठा मामला दर्ज कराया है कि मेरा अपहरण किया जा रहा है. लेकिन मैं इस पोस्ट के माध्यम से एक बयान जारी कर रही हूं कि मैं स्‍वस्‍थ हूं और अब एक हवाई अड्डे पर घूम रही हूं. मैं अपने परिवार से दूर हो गई हूं क्योंकि वे जबरदस्ती मेरी शादी एक मौलाना से कराना चाहते हैं. वे सोचते हैं कि अगर मैं एक मौलाना से शादी कर लूं, जो मुझसे उम्र में बहुत बड़ा है, तो मुझे अपनी जिंदगी में 'जन्नत' मिलेगी.'

डिब्रूगढ़ में असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कार्यरत डॉ. अख्तर ने कहा कि वह अपने वर्तमान जीवन में खुश हैं और अपने परिवार से दूरी बनाए रखना चाहती हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को पुलिस महानिदेशक जी.पी. सिंह को मामले की जांच करने को कहा है. राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है.

डॉ. अख्तर के एक रिश्तेदार ने संवाददाताओं से कहा, “हमें उनकी अपनी जिंदगी जीने के विकल्प से कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन अलीमा की मां गंभीर रूप से बीमार हैं और वह एक बार अपनी बेटी को देखना चाहती हैं. पिता की भी तबीयत ठीक नहीं रहती है. उन्हें सिर्फ अपनी बेटी की चिंता है. कोई भी उसे धमकी नहीं दे रहा है.”

ये भी पढ़ें : Stalin on Sanatan Dharma : तमिलनाडु सीएम के बेटे ने 'मच्छर' और 'मलेरिया' से की 'सनातन धर्म' की तुलना, शिकायत दर्ज

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.