ETV Bharat / bharat

असम : विद्यालय में बीफ खाने के आरोप में अध्यापिका गिरफ्तार - police detains teacher consuming beef assam

असम में एक अध्यापिका को विद्यालय में बीफ खाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अध्यापिका की सहकर्मी ने उसे लंच में बीफ खाते हुए देखा, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

teacher arrested consuming beef assam
अध्यापिका विद्यालय में खाया बीफ गिरफ्तार असम
author img

By

Published : May 18, 2022, 10:43 PM IST

गुवाहटी : असम पुलिस ने स्कूल में बीफ खाने के आरोप में गोवालपारा जिले से एक स्कूल की अध्यापिका को हिरासत में लिया है. अध्यापिका का नाम दलिमा नेस्सा है और वह यहां के सरकारी विद्यालय में कार्यरत हैं. पुलिस ने बताया कि वह स्कूल में गुणोत्सव (असम सरकार द्वारा स्कूली शिक्षा का मूल्यांकन करने की प्रक्रिया) के दौरान बीफ ले आई थी, जिसके बाद एक सहकर्मी ने उसे लंच के दौरान बीफ खाते हुए देखा.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में महिला वकील को थप्पड़ और लात मारने वाला गिरफ्तार

बता दें कि असम सरकार ने पिछले साल असम मवेशी संरक्षण अधिनियम 2021 लागू किया था, जिसके अंतर्गत हिंदू, जैन और सिख के धर्मस्थलों के पांच किलोमीटर के दायरे में मवेशियों की बिक्री और हत्या पर प्रतिबंध है. जिस क्षेत्र में यह वाक्या सामने आया है वहां हिंदुओं सहित कई अन्य धर्मों के लोगों की मिश्रित आबादी रहती है.

गुवाहटी : असम पुलिस ने स्कूल में बीफ खाने के आरोप में गोवालपारा जिले से एक स्कूल की अध्यापिका को हिरासत में लिया है. अध्यापिका का नाम दलिमा नेस्सा है और वह यहां के सरकारी विद्यालय में कार्यरत हैं. पुलिस ने बताया कि वह स्कूल में गुणोत्सव (असम सरकार द्वारा स्कूली शिक्षा का मूल्यांकन करने की प्रक्रिया) के दौरान बीफ ले आई थी, जिसके बाद एक सहकर्मी ने उसे लंच के दौरान बीफ खाते हुए देखा.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में महिला वकील को थप्पड़ और लात मारने वाला गिरफ्तार

बता दें कि असम सरकार ने पिछले साल असम मवेशी संरक्षण अधिनियम 2021 लागू किया था, जिसके अंतर्गत हिंदू, जैन और सिख के धर्मस्थलों के पांच किलोमीटर के दायरे में मवेशियों की बिक्री और हत्या पर प्रतिबंध है. जिस क्षेत्र में यह वाक्या सामने आया है वहां हिंदुओं सहित कई अन्य धर्मों के लोगों की मिश्रित आबादी रहती है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.