आईजोल : मिजोरम की सीमा पर असम राइफल्स को बड़ी सफलता मिली है. सीमा पर असम राइफल्स के सेरशिप बटालियन (Serchhip Battalion) ने छापामारी की. जहां उन्हें भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ म्यांमार की एक बाइक मिली है.
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों को मिजोरम सीमा पर म्यांमार के साथ युद्ध की तैयारी की भनक लगी थी. सूत्रों से इस बारे में खबर पाने के बाद सेरशिप बटालियन के जवानों ने छापामारी की.
पढ़ेंः आइजोल से भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद
इस छापेमारी में दो गत्तों में जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं. दोनों गत्तों (कार्टन) में 70 एमएम बंदूक के कुल 1000 कारतूस भरे थे. इसके अलावा घटनास्थल से म्यांमार की एक बाइक जब्त की गई है. बाइक के कोई वैध कागजात नहीं थे.
यहां के चम्फाई जिले की जोखाव्थर पुलिस को जब्त सामान सौंप दिए गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.