गुवाहाटी : असम राइफल्स और मिजोरम नारकोटिक्स दस्ते ने संयुक्त अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की. 667 किलो हेरोइन पकड़ी है जिसकी कीमत तीन करोड़ से ज्यादा है.
तस्करी रोकने के लिए चलाए गए अभियान के तहत असम राइफल्स की आइजोल बटालियन ने 19एफटीटी, आबकारी और नारकोटिक्स विभाग के साथ मिलकर 667 ग्राम हेरोइन बरामद की.
पढ़ें- मिजोरम में ड्रग्स के खिलाफ अभियान का दूसरा चरण शुरू
शनिवार की रात मिजोरम के हनाहिथियल में बरामद की गई हेरोइन हेरोइन की बाजार में अनुमानित कीमत 3,00,15,000 है. म्यांमार के रहने वाले एक नागरिक ह्रांगकैप (47) को हिरासत में लिया गया है.