गुवाहाटी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज से असम के तीन निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी अभियान चला रही हैं. वह मरियानी विधानसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार रमानी तांती, शिवसागर विधानसभा क्षेत्र की सुरवी राजकोनवारी और समुगुरी विधानसभा क्षेत्र के अनिल सैकिया के लिए प्रचार कर रही हैं.
प्रचार के दौरान असम के जोरहाट पहुंची केंद्रीयमंत्री ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब 13वें वित्त आयोग में असम के विकास के लिए कांग्रेस ने 60,000 करोड़ रुपये तक नहीं भेजे, लेकिन प्रधानसेवक मोदी ने 15वें वित्त आयोग में असम की जनता के कल्याण के लिए 1,70,000 करोड़ रुपये भेजे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता जब जीवित थे तब उन्होंने कहा था कि अजमल से हाथ नहीं मिलाना चाहिए. उनके देहांत के बाद कांग्रेस पार्टी ने जाकर उन्हीं लोगों से हाथ मिलाया जो असम की जनजातियों, असम के इतिहास पर प्रहार करना चाहते हैं.
पढ़ें - पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा टीएमसी में शामिल, BJP सरकार की नीतियों पर तंज
केंद्रीयमंत्री ने कहा कि आज कांग्रेस की हालत यह है कि एक कमरे में बैठकर उनके नेता एक दूसरे की आंखों को नहीं सुहाते। वे जनता को क्या खाक प्रभावित कर पाते। हालत ऐसी है कांग्रेस पार्टी की, दो नेता बैठकर एक निर्णय नहीं ले पाते हैं, वे जनता की सेवा क्या खाक कर पाते.