ETV Bharat / bharat

Assam Politics: मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर किया कटाक्ष, बताया नैतिक रूप से भ्रष्ट नेता

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला किया है. उन्होंने राहुल गांधी को नैतिक रूप से भ्रष्ट राजनीतिक नेता बताया है.

Chief Minister Himanta Biswa Sarma
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 10:48 PM IST

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी नैतिक रूप से भ्रष्ट राजनीतिक नेता हैं. उन्होंने याद दिलाई कि राहुल गांधी ने 2013 में एक विधेयक में उस संशोधन का विरोध किया था, जो किसी दोषी सांसद को संसद सदस्य बने रहने देता. सरमा ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संशोधन लाने की कोशिश की थी, लेकिन राहुल गांधी ने सार्वजनिक रूप से उनकी निंदा की और अध्यादेश की प्रति फाड़ दी थी.

उन्होंने कहा कि 'और अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मांग कर रहे हैं कि दोषी साबित सांसद अयोग्य नहीं ठहराए जाने चाहिए.' सरमा ने यहां एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा कि 'नैतिक साहस दिखाने की जगह वह खड़गे को 2013 के अपने ही रुख का विरोध करने के लिए गुमराह कर रहे हैं, मैंने इस देश में राहुल गांधी जैसा नैतिक रूप से भ्रष्ट नेता नहीं देखा है.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को देश के लोगों को बताना चाहिए कि वह इस मुद्दे पर अडिग हैं कि दोषी सांसद/विधायक को तुरंत अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को हाल में सूरत की एक अदालत ने मानहानि के मामले में दोषी ठहराया था और बाद में लोकसभा सदस्य के रूप में उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

वहीं दूसरी ओर हिमंत बिस्वा सरमा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी तीखा हमला बोला. सरमा ने शुक्रवार को चेताया कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा के बाहर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया तो वह उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. दो अप्रैल को यहां एक राजनीतिक रैली को संबोधित करने वाले केजरीवाल ने कथित तौर पर दिल्ली विधानसभा में कहा था कि सरमा के खिलाफ मामले हैं.

सरमा ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि 'क्या देश में कहीं भी मेरे खिलाफ कोई प्राथमिकी या मामला है? मैं उन (केजरीवाल) पर मुकदमा करना चाहता था लेकिन एक कायर की तरह उन्होंने विधानसभा के अंदर बात की.' असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि एक व्यक्ति को विधानसभा में किसी के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए क्योंकि आरोपी वहां अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित नहीं है.

पढ़ें: अब हरिद्वार में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि वाद दर्ज, कोर्ट ने किया स्वीकार, जानिए मामला

उन्होंने कहा कि 'केजरीवाल दो अप्रैल को यहां आएं और कहें कि मैं भ्रष्ट हूं. अगले दिन मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा जैसा कि मैंने (आम आदमी पार्टी नेता) मनीष सिसोदिया के खिलाफ किया है.' सरमा ने दिल्ली के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के खिलाफ कामरूप के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पिछले साल अगस्त में मानहानि वाद दायर किया था. नयी दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में सरमा के खिलाफ कुछ आरोप लगाने के लिए यह वाद दायर किया गया था. भाजपा नेता सरमा तब स्वास्थ्य मंत्री थे.

(पीटीआई-भाषा)

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी नैतिक रूप से भ्रष्ट राजनीतिक नेता हैं. उन्होंने याद दिलाई कि राहुल गांधी ने 2013 में एक विधेयक में उस संशोधन का विरोध किया था, जो किसी दोषी सांसद को संसद सदस्य बने रहने देता. सरमा ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संशोधन लाने की कोशिश की थी, लेकिन राहुल गांधी ने सार्वजनिक रूप से उनकी निंदा की और अध्यादेश की प्रति फाड़ दी थी.

उन्होंने कहा कि 'और अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मांग कर रहे हैं कि दोषी साबित सांसद अयोग्य नहीं ठहराए जाने चाहिए.' सरमा ने यहां एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा कि 'नैतिक साहस दिखाने की जगह वह खड़गे को 2013 के अपने ही रुख का विरोध करने के लिए गुमराह कर रहे हैं, मैंने इस देश में राहुल गांधी जैसा नैतिक रूप से भ्रष्ट नेता नहीं देखा है.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को देश के लोगों को बताना चाहिए कि वह इस मुद्दे पर अडिग हैं कि दोषी सांसद/विधायक को तुरंत अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को हाल में सूरत की एक अदालत ने मानहानि के मामले में दोषी ठहराया था और बाद में लोकसभा सदस्य के रूप में उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

वहीं दूसरी ओर हिमंत बिस्वा सरमा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी तीखा हमला बोला. सरमा ने शुक्रवार को चेताया कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा के बाहर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया तो वह उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. दो अप्रैल को यहां एक राजनीतिक रैली को संबोधित करने वाले केजरीवाल ने कथित तौर पर दिल्ली विधानसभा में कहा था कि सरमा के खिलाफ मामले हैं.

सरमा ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि 'क्या देश में कहीं भी मेरे खिलाफ कोई प्राथमिकी या मामला है? मैं उन (केजरीवाल) पर मुकदमा करना चाहता था लेकिन एक कायर की तरह उन्होंने विधानसभा के अंदर बात की.' असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि एक व्यक्ति को विधानसभा में किसी के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए क्योंकि आरोपी वहां अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित नहीं है.

पढ़ें: अब हरिद्वार में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि वाद दर्ज, कोर्ट ने किया स्वीकार, जानिए मामला

उन्होंने कहा कि 'केजरीवाल दो अप्रैल को यहां आएं और कहें कि मैं भ्रष्ट हूं. अगले दिन मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा जैसा कि मैंने (आम आदमी पार्टी नेता) मनीष सिसोदिया के खिलाफ किया है.' सरमा ने दिल्ली के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के खिलाफ कामरूप के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पिछले साल अगस्त में मानहानि वाद दायर किया था. नयी दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में सरमा के खिलाफ कुछ आरोप लगाने के लिए यह वाद दायर किया गया था. भाजपा नेता सरमा तब स्वास्थ्य मंत्री थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.