ETV Bharat / bharat

असम: करीमगंज में एक शख्स कुशियारा नदी पार कर पहुंच गया बांग्लादेश - Indo Bangla border

कुशियारा नदी पार कर बांग्लादेश में प्रवेश करने के आरोप में असम के एक व्यक्ति को बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड्स ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर बीएसएफ और बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड्स के बीच बातचीत चल रही है.

A man crossed Kushiyara river entered in Bangladesh
असम का एक व्यक्ति करीमगंज में कुशियारा नदी पार कर पहुंच गया बांग्लादेश
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 7:19 PM IST

करीमगंज (असम): असम के एक व्यक्ति के द्वारा कुशियारा नदी को पार कर भारत से बांग्लादेश के क्षेत्र में प्रवेश करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति को घुसपैठ के आरोप में बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड्स ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं असम पुलिस ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है.

सूत्रों के मुताबिक घटना शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर करीमगंज इलाके में हुई. सूत्रों ने बताया कि असम का एक व्यक्ति शुक्रवार को दोपहर में असम की बराक घाटी के करीमगंज शहर से भारत-बांग्लादेश सीमा पर कुशियारा नदी में तैरकर बांग्लादेश के लिए निकला. जैसे ही स्थानीय लोगों ने उस व्यक्ति को नदी में तैरते हुए देखा तो उसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन से उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद नदी में तैरते हुए व्यक्ति का वीडियो इंटरनेट पर काफी शेयर किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह व्यक्ति नदी के किनारे एक बैग छोड़ गया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थिति का जायजा लेने के लिए पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया है.

वहीं असम पुलिस ने कुशियारा नदी के किनारे उस व्यक्ति द्वारा छोड़े गए बैग को जब्त कर लिया है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि उस व्यक्ति को बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड्स ने बांग्लादेश क्षेत्र में घुसपैठ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी तरफ असम निवासी की घुसपैठ को लेकर बीएसएफ और बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड्स के बीच बातचीत चल रही है. हालांकि इस घटना से भारत-बांग्लादेश सीमा पर हड़कंप मच गया है.

बताया जाता है कि दो महीने पहले इस क्षेत्र से एक और घुसपैठ की सूचना मिली थी. इसमें अवैध प्रवासियों ने कथित तौर पर बाइक पर करीमगंज से भारत में घुसपैठ की थी. ऐसी घटनाओं ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें - Watch Video : असम में भाेजन की तलाश में जंगली हाथियों के झुंड पार करते हैं ब्रह्मपुत्र नदी

करीमगंज (असम): असम के एक व्यक्ति के द्वारा कुशियारा नदी को पार कर भारत से बांग्लादेश के क्षेत्र में प्रवेश करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति को घुसपैठ के आरोप में बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड्स ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं असम पुलिस ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है.

सूत्रों के मुताबिक घटना शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर करीमगंज इलाके में हुई. सूत्रों ने बताया कि असम का एक व्यक्ति शुक्रवार को दोपहर में असम की बराक घाटी के करीमगंज शहर से भारत-बांग्लादेश सीमा पर कुशियारा नदी में तैरकर बांग्लादेश के लिए निकला. जैसे ही स्थानीय लोगों ने उस व्यक्ति को नदी में तैरते हुए देखा तो उसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन से उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद नदी में तैरते हुए व्यक्ति का वीडियो इंटरनेट पर काफी शेयर किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह व्यक्ति नदी के किनारे एक बैग छोड़ गया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थिति का जायजा लेने के लिए पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया है.

वहीं असम पुलिस ने कुशियारा नदी के किनारे उस व्यक्ति द्वारा छोड़े गए बैग को जब्त कर लिया है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि उस व्यक्ति को बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड्स ने बांग्लादेश क्षेत्र में घुसपैठ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी तरफ असम निवासी की घुसपैठ को लेकर बीएसएफ और बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड्स के बीच बातचीत चल रही है. हालांकि इस घटना से भारत-बांग्लादेश सीमा पर हड़कंप मच गया है.

बताया जाता है कि दो महीने पहले इस क्षेत्र से एक और घुसपैठ की सूचना मिली थी. इसमें अवैध प्रवासियों ने कथित तौर पर बाइक पर करीमगंज से भारत में घुसपैठ की थी. ऐसी घटनाओं ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें - Watch Video : असम में भाेजन की तलाश में जंगली हाथियों के झुंड पार करते हैं ब्रह्मपुत्र नदी

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.