गुवाहाटी : असम के जोरहाट जिले में मंगलवार को एक दुखद घटना में नौवीं कक्षा की एक छात्रा को जंगली हाथियों के झुंड ने कुचल कर मार डाला. मृतक की पहचान बर्षा गोगोई के रूप में हुई है. यह घटना तब हुई जब बर्षा गोगोई अपनी मां के साथ बिजोपीपुर के एक वन क्षेत्र से गुजर रही थीं, तभी अचानक हाथियों का एक झुंड उनके सामने आ गया (Assam girl student crushed to death by elephants).
भड़के हाथियों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें बर्षा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई. बर्षा की मां को अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज चल रहा है. बर्षा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
असम: नागांव जिले में जब दो हाथियों के बीच हुई भिड़ंत, कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ नजारा
(आईएएनएस)