ETV Bharat / bharat

असम बाढ़: छह और की मौत, 7.2 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित - असम बाढ़ की स्थिति

असम में रविवार को बाढ़ की स्थिति और बदतर हो गई. दो बच्चों समेत छह और लोगों की मौत हो गई. वहीं, 22 जिलों में सैलाब के कारण 7.2 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. इससे पहले असम में बाढ़ से चार और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई थी.

असम बाढ़
असम बाढ़
author img

By

Published : May 22, 2022, 9:57 PM IST

गुवाहाटी : असम में रविवार को बाढ़ की स्थिति और बदतर हो गई. दो बच्चों समेत छह और लोगों की मौत हो गई. वहीं, 22 जिलों में सैलाब के कारण 7.2 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के मुताबिक, नगांव जिले के कामपुर राजस्व क्षेत्र में चार लोग पानी में डूब गए. रिपोर्ट में कहा गया है कि होजाई जिले के डूबोका में एक शख्स की और कछार जिले के सिल्चर में एक बच्चे की बाढ़ के कारण मृत्यु हो गई.

इससे पहले असम में बाढ़ से चार और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई थी, जबकि बाढ़ का पानी नए इलाकों में घुस गया है जिससे प्रभावित जिलों की संख्या 31 हो गई है. राज्य सरकार ने शनिवार को एक बुलेटिन में यह जानकारी दी थी. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या मामूली रूप से घटकर 6,80,118 लाख रह गई.

पढ़ें : असम बाढ़ : चार और लोगों की मौत, 6.8 लाख लोग प्रभावित

राज्य में शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित आबादी की संख्या 7,11,905 जबकि जिलों की संख्या 29 थी. प्राधिकरण के बुलेटिन के अनुसार नगांव 3.39 लाख लोगों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित जिला रहा, इसके बाद कछार में 1.77 लाख और होजई में 70,233 लोग प्रभावित हैं.
बचाव और राहत कार्यों के लिए सेना, अर्धसैनिक बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), प्रशिक्षित स्वयंसेवकों और विभिन्न एजेंसियों को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें- Assam Flood Situation: बाढ़ की स्थिति गंभीर, अब तक 14 लोगों की मौत

गौरतलब है कि ब्रह्मपुत्र नदी का पानी कई इलाकों में खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. नागांव जिले के कामपुर इलाके में बाढ़ की स्थिति के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. न्यू कुंजंग, फियांगपुई, मौलहोई, नामजुरंग, दक्षिण बगेतार, महादेव टीला, कालीबाड़ी, उत्तरी बगेतार, सिय्योन और लोदी पंगमौल गांव इससे प्रभावित है. सरकार ने निकासी और राहत उपायों के लिए भारतीय सेना, अर्धसैनिक बलों, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं, एसडीआरएफ, नागरिक प्रशासन और प्रशिक्षित स्वयंसेवकों को तैनात किया है.

(पीटीआई-भाषा)

गुवाहाटी : असम में रविवार को बाढ़ की स्थिति और बदतर हो गई. दो बच्चों समेत छह और लोगों की मौत हो गई. वहीं, 22 जिलों में सैलाब के कारण 7.2 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के मुताबिक, नगांव जिले के कामपुर राजस्व क्षेत्र में चार लोग पानी में डूब गए. रिपोर्ट में कहा गया है कि होजाई जिले के डूबोका में एक शख्स की और कछार जिले के सिल्चर में एक बच्चे की बाढ़ के कारण मृत्यु हो गई.

इससे पहले असम में बाढ़ से चार और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई थी, जबकि बाढ़ का पानी नए इलाकों में घुस गया है जिससे प्रभावित जिलों की संख्या 31 हो गई है. राज्य सरकार ने शनिवार को एक बुलेटिन में यह जानकारी दी थी. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या मामूली रूप से घटकर 6,80,118 लाख रह गई.

पढ़ें : असम बाढ़ : चार और लोगों की मौत, 6.8 लाख लोग प्रभावित

राज्य में शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित आबादी की संख्या 7,11,905 जबकि जिलों की संख्या 29 थी. प्राधिकरण के बुलेटिन के अनुसार नगांव 3.39 लाख लोगों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित जिला रहा, इसके बाद कछार में 1.77 लाख और होजई में 70,233 लोग प्रभावित हैं.
बचाव और राहत कार्यों के लिए सेना, अर्धसैनिक बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), प्रशिक्षित स्वयंसेवकों और विभिन्न एजेंसियों को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें- Assam Flood Situation: बाढ़ की स्थिति गंभीर, अब तक 14 लोगों की मौत

गौरतलब है कि ब्रह्मपुत्र नदी का पानी कई इलाकों में खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. नागांव जिले के कामपुर इलाके में बाढ़ की स्थिति के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. न्यू कुंजंग, फियांगपुई, मौलहोई, नामजुरंग, दक्षिण बगेतार, महादेव टीला, कालीबाड़ी, उत्तरी बगेतार, सिय्योन और लोदी पंगमौल गांव इससे प्रभावित है. सरकार ने निकासी और राहत उपायों के लिए भारतीय सेना, अर्धसैनिक बलों, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं, एसडीआरएफ, नागरिक प्रशासन और प्रशिक्षित स्वयंसेवकों को तैनात किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.