ETV Bharat / bharat

असम में बाढ़ की स्थिति हुई बदतर, 11 जिले प्रभावित

असम में बाढ़ की स्थिति आज को बदतर हो गई. बाढ़ से असम के 11 जिलों के 1.33 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ की स्थित पर असम राज्य आपदा प्रबंधन नजर बनाए हुए है. पढ़िए पूरी खबर..

बाढ़ से हालात खराब असम
बाढ़ से हालात खराब असम
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 10:51 PM IST

गुवाहाटी : असम में बाढ़ की स्थिति आज को बदतर हो गई और इससे 11 जिलों के 1.33 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन एजेंसी (एएसडीएमए) की ओर से जारी दैनिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.

भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से विश्वनाथ, बोंगाईगांव, चिरांग, धेमाजी, डिब्रूगढ़, जोरहाट, लखीमपुर, माजुली, शिवसागर, सोनितपुर और तिनसुकिया जिले प्रभावित हुए हैं. बुलेटिन में कहा कि अभी तक किसी मनुष्य या पशु की क्षति नहीं हुई है. अब तक लगभग 162 लोगों और 60 पशुओं को नावों के जरिए निकाला जा चुका है.

इसे भी पढ़ें-बिहार : वाल्मीकिनगर गंडक बराज से छोड़ा गया पानी, SSB कैंप समेत कई गांव जलमग्न

बोंगाईगांव और चिरांग के जिला प्रशासकों द्वारा स्थापित किए गए 66 राहत शिविरों में कुल 6,127 लोगों को आश्रय दिया गया है. इसके अलावा धेमाजी में पांच और तिनसुकिया में तीन शिविर तैयार किए गए हैं. ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों में उफान के कारण अब तक 243 गांव प्रभावित हुए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

गुवाहाटी : असम में बाढ़ की स्थिति आज को बदतर हो गई और इससे 11 जिलों के 1.33 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन एजेंसी (एएसडीएमए) की ओर से जारी दैनिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.

भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से विश्वनाथ, बोंगाईगांव, चिरांग, धेमाजी, डिब्रूगढ़, जोरहाट, लखीमपुर, माजुली, शिवसागर, सोनितपुर और तिनसुकिया जिले प्रभावित हुए हैं. बुलेटिन में कहा कि अभी तक किसी मनुष्य या पशु की क्षति नहीं हुई है. अब तक लगभग 162 लोगों और 60 पशुओं को नावों के जरिए निकाला जा चुका है.

इसे भी पढ़ें-बिहार : वाल्मीकिनगर गंडक बराज से छोड़ा गया पानी, SSB कैंप समेत कई गांव जलमग्न

बोंगाईगांव और चिरांग के जिला प्रशासकों द्वारा स्थापित किए गए 66 राहत शिविरों में कुल 6,127 लोगों को आश्रय दिया गया है. इसके अलावा धेमाजी में पांच और तिनसुकिया में तीन शिविर तैयार किए गए हैं. ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों में उफान के कारण अब तक 243 गांव प्रभावित हुए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.