हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. बीजापुर नक्सली हमले में पांच जवान शहीद, दो नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
छत्तीसगढ़ के बीजापुर के सिलगेर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए हैं और करीब 12 जवान घायल हो गए हैं. वहीं, मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हुए हैं.
2. ममता का नंदीग्राम से चुनाव लड़ना बड़ी गलती साबित हुई : प्रधानमंत्री
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को सरगर्मी बढ़ गई है. पीएम मोदी ने हुगली में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद सोनारपुर में जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने को बड़ी गलती बताया.
3. भारत-पाक बातचीत तभी संभव जब फैसले का ईमानदारी से पालन हो : पूर्व उच्चायुक्त
भारत से चीनी व कपास के आयात मामले में पाकिस्तान के पलटी मारने की बारीकियों को समझने और जानने के लिए ईटीवी भारत ने पाकिस्तान में पूर्व भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले के साथ बातचीत की. यह जानने की कोशिश हुई कि आखिरकार पाकिस्तान द्वारा ऐसा कदम क्यों उठाया गया और आगे क्या उम्मीद की जा सकती है?
4. भारतीय सीमा पर भड़की हिंसा, कहीं म्यांमार में गृहयुद्ध का आगाज तो नहीं
मणिपुर के ठीक उस पार म्यांमार के सीमावर्ती शहर तमू में गुरुवार को हिंसा हुई, जिसमें छह लोग मारे गए. यहां तक कि बड़ी संख्या में युवा जातीय विद्रोही समूहों द्वारा चलाए जा रहे सैन्य-शैली के शिविरों में प्रशिक्षण ले रहे हैं. जिससे गृहयुद्ध के अंदेशे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
5. सरकार को आम जनता की परवाह नहीं, बेचा जा रहा रेलवे : अल्वी
आईआरसीटीसी के अनुबंधों के गैर-नवीनीकरण के मुद्दे पर 'ईटीवी भारत' ने अखिल भारतीय रेलवे महासंघ के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा और कांग्रेस नेता राशिद अल्वी से बातचीत की है. शिवगोपाल ने कहा, सरकार शोषण के माध्यम से निजीकरण की आधारशिला रखना चाहती है, वहीं अल्वी ने कहा- सरकार को आम जनता की परवाह नहीं, रेलवे को कार्पोरेट हाउसेस के हाथ में बेचा जा रहा है.
6. तेलंगाना : नागार्जुन सागर उपचुनाव टीआरएस, भाजपा व कांग्रेस के लिए 'अग्नि परीक्षा'
तेलंगाना की नागार्जुन सागर विधानसभा सीट पर उपचुनाव सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), भाजपा और कांग्रेस के लिए एक अग्नि परीक्षा की तरह होगा.
7. आयरन की बनी रेलिंग में फंसा चार साल की बच्ची का सिर, देखें वीडियो
ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर में आज दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, चार साल की एक बच्ची मंदिर में माता-पिता के साथ आई थी, लेकिन बच्ची का सर दुर्भाग्यवश आयरन की बनी रेलिंग में फंस गया.
8. लॉकडाउन भारत के लिए अच्छा विकल्प नहीं : डॉ. एनके गांगुली
भारत में कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे हैं. आईसीएमआर के पूर्व महानिदेशक डॉ. निर्मल कुमार गांगुली का मानना है कि संक्रमण से बचाव के लिए 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन जरुरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के लिए लॉकडाउन कोई अच्छा विकल्प नहीं हैं.
9. हेमंत बिस्वा सरमा को EC से राहत, चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध की अवधि घटाई
चुनाव आयोग ने भाजपा नेता हेमंत बिस्वा सरमा को राहत देते हुए उन पर चुनाव प्रचार पर लगाए गए प्रतिबंध की अवधि को 48 घंटें से घटाकर 24 घंटे कर दिया है.
10. असम : पत्रकारों को धमकी देने वाले मंत्री को पुलिस के सामने पेश होने नोटिस जारी
असम में दो पत्रकारों को धमकी देने वाले मंत्री पीयूष हजारिका को पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. पत्रकारों का कहना है कि हजारिका ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.