गुवाहाटी : असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने एक बयान में कहा कि पार्टी भाजपा के प्रति जवाबदेह नहीं है कि वह कोविड महामारी के दौरान क्या कर रही है. बोरा ने कहा कि नड्डा को याद रखना चाहिए कि भाजपा की स्थापना 1980 में हुई थी जबकि कांग्रेस की स्थापना 1885 में हुई थी.
उन्होंने कहा कि उस पार्टी को कैसे 'राजनीतिक पर्यटक' (political tourist ) कहा जा सकता है जो 136 साल से अस्तित्व में है और जिसने अपने लोगों को ब्रिटिश सरकार (British Government) से आजादी दिलाई और राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया.
आपकाे बता दें कि नड्डा ने मंगलवार को भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल राजनीतिक पर्यटक हैं जो केवल चुनाव के दौरान दिखाई देते हैं और वे महामारी की दूसरी लहर के दौरान पृथकवास में हैं.
बोरा ने कहा कि कांग्रेस असम में विधानसभा चुनाव हार गई, सिर्फ इसलिए कोई उसके खिलाफ इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि क्या इसका यह मतलब है कि भाजपा जहां कहीं भी चुनाव हार गई- बंगाल, केरल और तमिलनाडु में - वहां वह 'राजनीतिक पर्यटक' बन गई है?
उन्होंने सवाल किया कि जब 2017 और 2018 में असम बाढ़ से तबाह हुआ था, उस समय भाजपा के नेतागण कहां थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) चुनाव प्रचार के लिए कई बार असम आने की खातिर समय निकाल सकते थे तो उन्हें बाढ़ के दौरान राज्य के लोगों के पास आने का समय क्यों नहीं मिला?
इसे भी पढ़ें : 'राजनीतिक पर्यटक' के रूप में सामने आते हैं विपक्षी दल : नड्डा
बोरा ने कहा कि राज्य के लोग जानते हैं कि मोदी नीत केंद्र सरकार की दोषपूर्ण कोविड नीति के कारण उन्हें पर्याप्त संख्या में टीके नहीं मिल रहे हैं.
(पीटीआई-भाषा)