हाजोई (असम) : असम विधानसभा चुनाव तीन चरणों में कराए जाने हैं. इसी कड़ी में भाजपा और कांग्रेस नेता धुआंधार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने असम के हाजोई में चुनावी रैली को संबोधित किया.
योगी पूर्ववर्ती सरकारों जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि तीन तलाक की बात करने वाले जेल जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी होनी चाहिए, जो समृद्धि दे. उन्होंने कहा कि राम के बिना भारत का काम नहीं चल सकता.
उन्होंने कहा कि पीएम योगी के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर बनने का सपना साकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य राम मंदिर बनेगा.
साथ ही उन्होंने गुवाहटी के कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.
पढ़ें : भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप गांधी का निधन, मोदी और शाह ने जताया शोक
कामाख्या की धरती को नमन करते हुए, उन्होंने श्रीमन्त शंकरदेव को धन्यवाद किया, कहा, 'घुसपैठियों से असम को बचाने में शंकर देव का बड़ा सहयोग है.'
साथ ही कांग्रेस पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस की नीति केवल सत्ता प्राप्त करने की है.'