नजीरा (असम) : असम में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं. इसी के मद्देनजर कई हाईप्रोफाइल नेता असम में चुनावी रैलियां कर रहे हैं. अमित शाह ने आज दो रैलियों को संबोधित किया. असम के नजीरा में दूसरी जनसभा के दौरान अमित शाह ने कहा कि असम को बाढ़ से निजात दिलाने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में बड़े-बड़े तालाब और सरोवरों में जल संचय किया जाएगा. इससे पर्यटन के भी अवसर बढ़ेंगे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव-2021 दो दलों के बीच का चुनाव है- भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही है, लेकिन उनके कंधे पर बदरुद्दीन अजमल बैठै हैं. शाह ने कहा कि सवाल किया कि बदरुद्दीन अजमल जहां हों, वहां घुसपैठ रुक सकती है क्या ?
शाह ने आक्रामक अंदाज में कहा कि कांग्रेस को दिया गया एक-एक वोट बदरुद्दीन अजमल को मिलेगा. अजमल को मिले वोट असम को घुसपैठियों से भर देगा. उन्होंने कहा कि असम की जनता को तय करना है कि घुसपैठ कराने वाली पार्टी चाहिए या घुसपैठियों को उखाड़ फेंकने वाली पार्टी चाहिए.
यह भी पढ़ें: असम में शाह ने भरी हुंकार, कहा- खत्म करेंगे आंदोलन और आतंकवाद
इससे पहले शाह ने तिनसुकिया में भी एक जनसभा की. उन्होंने आज हम यहां पर आनेवाले असम विधानसभा चुनाव में अगली सरकार किसकी बनेगी इसके निर्णय के लिए यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि हमने कहा था कि असम को आतंकवाद से मुक्त करेंगे, लगभग 2000 से ज्यादा लोगों ने हथियार डालकर मुख्यधारा में वापसी की है.