बिस्वनाथ (असम) : विधानसभा चुनाव को लेकर असम में सियासी गतिविधियां जोरों पर हैं. ताजा घटनाक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज बिस्वनाथ में भाजपा की एक जनसभा को संबोधित किया.
चुनावी रैली में राजनाथ ने कहा कि असम और पूरे नॉर्थ-ईस्ट के मान-सम्मान के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि संगीत क्षेत्र के जाने-माने सम्राट भूपेन हज़ारिका को किसी ने सम्मानित नहीं किया, उन्हें भारत रत्न के साथ सम्मानित करने का काम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने किया है.
बता दें कि असम विधानसभा चुनाव तीन चरणों में कराए जाने हैं. चुनाव परिणाम दो मई को घोषित किए जाएंगे.