नई दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और अरुणाचल प्रदेश के उनके समकक्ष पेमा खांडू ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों राज्यों के बीच सीमा मुद्दों पर चर्चा हुई.
शाह से मुलाकात के बाद सरमा ने कहा, 'मैंने और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने गृह मंत्री अमित शाह से उनके कार्यालय में मुलाकात की और जटिल सीमा मुद्दे पर चर्चा की. हम दोनों ने गृह मंत्री के सामने अपना पक्ष रखा.'
उन्होंने कहा कि असम और अरुणाचल प्रदेश दोनों के बीच घनिष्ठ संबंध हैं और इसलिए जटिल सीमा मुद्दे का समाधान निकालने में कोई समस्या नहीं होगी. उल्लेखनीय है कि दोनों राज्यों के बीच पिछले कई दशकों से सीमा विवाद चल रहे हैं. जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के बीच सीमा विवाद मौजूद है.
सरमा ने कहा कि मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा सीमा मुद्दे पर बात करने के लिए कल गुवाहाटी जाएंगे. सरमा ने कहा, 'हम अपनी सीमा समस्या के स्थायी समाधान के लिए बात करेंगे.'
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'सीमा विवाद को सुलझाने के लिहाज से अगला साल अहम होगा. मैं अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के साथ सीमा विवाद के स्थायी समाधान के लिए आशान्वित हूं. हालांकि, मिजोरम के साथ हमारा सीमा विवाद थोड़ा जटिल है.'
पढ़ें- असम, अरुणाचल प्रदेश अवैध गतिविधियां रोकने के लिए सीमा पर संयुक्त रूप से गश्त करेंगे
मणिपुर के राजनीतिक हालात को लेकर मुख्यमंत्री, गृहमंत्री अमित शाह के साथ एक और दौर की बातचीत भी करेंगे. सरमा ने दिन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से भी मुलाकात की और असम की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की.