ETV Bharat / bharat

Firing in Saket Court Complex: 25 लाख रुपए नहीं लौटा रही थी तो सस्पेंडेड वकील ने साथी महिला को मारी 3 गोली - साकेत कोर्ट में फायरिंग

दिल्ली के साकेत कोर्ट में शुक्रवार को सस्पेंडेड वकील ने दिनदहाड़े महिला वकील को गोली मार दी. इससे अफरातफरी मच गई. आरोपी वकील के यूनिफॉर्म में था. दिल्ली पुलिस ने शाम में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

वकील की ड्रेस में आए हमलावर ने साकेत कोर्ट परिसर में युवती को मारी गोली
वकील की ड्रेस में आए हमलावर ने साकेत कोर्ट परिसर में युवती को मारी गोली
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 11:18 AM IST

Updated : Apr 22, 2023, 9:10 PM IST

पीड़ित महिला वकील पर पहले से चल रहे धोखाधड़ी के केस.

नई दिल्ली: राजधानी का साकेत कोर्ट शुक्रवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. वकील के ड्रेस में आए एक व्यक्ति ने सुबह करीब साढ़े दस बजे महिला वकील एम राधा (40) पर फायरिंग कर दी. इसके बाद उसे साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर है. महिला को दो गोली पेट में और एक गोली हाथ में लगी है. गोली लगने के बाद कुछ लोगों ने उसके पेट को कपड़े से बांधा और अस्पताल ले गए.

बताया जा रहा है कि आरोपी कामेश्वर प्रसाद सिंह सस्पेंडेड वकील है. उसने महिला को 25 लाख रुपए सूद पर दिए थे. मांगने पर राधा पैसे नहीं लौटा रही थी, जिस कारण उसने गोली मार दी. गोली मारने के बाद आरोपी कैंटीन के पीछे वाले गेट से भाग गया. पुलिस ने शाम में छापेमारी कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.

कोर्ट परिसर में मचा हड़कंपः लॉयर्स ब्लॉक के पास हुई इस घटना से पूरी कोर्ट में हड़कंप मच गया. जिस समय यह वारदात हुई, उस वक्त अधिवक्ता कोर्ट में पहुंच रहे थे. वहीं कुछ अधिवक्ता ब्लॉक के आसपास थे. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर कामेश्वर कोर्ट के अंदर हथियार लेकर कैसे पहुंचा ? जबकि, एंट्री गेट पर सभी लोगों की स्कैनर से जांच की जाती है.

कोर्ट परिसर में महिला वकील को दिनदहाड़े मारी गोली

दक्षिणी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी रंजीत सिंह दलाल ने बताया है कि पांच गोलियां चलीं. इसमें से एक गोली वहां मौजूद एक वकील की गर्दन को छूती हुई निकल गई. जिससे वह मामूली रूप से चोटिल है. जांच में पता चला है कि कामेश्वर ने पीड़िता एम राधा (40) और एडवोकेट राजेंद्र झा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस कर रखा है. पुलिस के मुताबिक, राधा न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के एक मामले में गवाही देने आई थी.

पीड़ित महिला धोखाधड़ी की आरोपीः DCP ने बताया कि दिसंबर में FIR दर्ज हुई थी, जिसमें आज की घटना की पीड़िता आरोपी है. महिला ने पैसों को दोगुना करने के वादे से कामेश्वर से पैसे लिए थे, उसी मामले को लेकर ये दोनों कोर्ट आए थे. इस महिला पर धोखाधड़ी के और भी मामले चल रहे हैं. आरोपी काफी समय से वकील था और वह घटना के समय अपनी यूनिफॉर्म में था.

तीन महीना पहले बार काउंसिल ने रद्द किया था लाइसेंसः साकेत बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष करनैल सिंह ने बताया है कि जिस महिला को गोली मारी गई है वह भी साकेत कोर्ट में वकालत करती है. उसे गोली मारने वाला भी सस्पेंडेड वकील है. तीन महीने पहले किसी मामले को लेकर बार काउंसिल ऑफ दिल्ली ने उसका लाइसेंस रद्द कर दिया था. महिला और आरोपित के बीच पैसे के लेने देन का विवाद था. साकेत कोर्ट के प्रेसिडेंट विनोद शर्मा का कहना है कि गोली मारने वाले का नाम कामेश्वर प्रसाद सिंह है. उसका महिला से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था और महिला उसके पैसे नहीं लौटा रही थी.

यह भी पढ़ें-Firing on House: पहले लाइव आकर धमकाया, अब घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कराई, जानिये कौन हैं ये बदमाश

पीड़ित महिला वकील पर पहले से चल रहे धोखाधड़ी के केस.

नई दिल्ली: राजधानी का साकेत कोर्ट शुक्रवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. वकील के ड्रेस में आए एक व्यक्ति ने सुबह करीब साढ़े दस बजे महिला वकील एम राधा (40) पर फायरिंग कर दी. इसके बाद उसे साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर है. महिला को दो गोली पेट में और एक गोली हाथ में लगी है. गोली लगने के बाद कुछ लोगों ने उसके पेट को कपड़े से बांधा और अस्पताल ले गए.

बताया जा रहा है कि आरोपी कामेश्वर प्रसाद सिंह सस्पेंडेड वकील है. उसने महिला को 25 लाख रुपए सूद पर दिए थे. मांगने पर राधा पैसे नहीं लौटा रही थी, जिस कारण उसने गोली मार दी. गोली मारने के बाद आरोपी कैंटीन के पीछे वाले गेट से भाग गया. पुलिस ने शाम में छापेमारी कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.

कोर्ट परिसर में मचा हड़कंपः लॉयर्स ब्लॉक के पास हुई इस घटना से पूरी कोर्ट में हड़कंप मच गया. जिस समय यह वारदात हुई, उस वक्त अधिवक्ता कोर्ट में पहुंच रहे थे. वहीं कुछ अधिवक्ता ब्लॉक के आसपास थे. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर कामेश्वर कोर्ट के अंदर हथियार लेकर कैसे पहुंचा ? जबकि, एंट्री गेट पर सभी लोगों की स्कैनर से जांच की जाती है.

कोर्ट परिसर में महिला वकील को दिनदहाड़े मारी गोली

दक्षिणी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी रंजीत सिंह दलाल ने बताया है कि पांच गोलियां चलीं. इसमें से एक गोली वहां मौजूद एक वकील की गर्दन को छूती हुई निकल गई. जिससे वह मामूली रूप से चोटिल है. जांच में पता चला है कि कामेश्वर ने पीड़िता एम राधा (40) और एडवोकेट राजेंद्र झा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस कर रखा है. पुलिस के मुताबिक, राधा न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के एक मामले में गवाही देने आई थी.

पीड़ित महिला धोखाधड़ी की आरोपीः DCP ने बताया कि दिसंबर में FIR दर्ज हुई थी, जिसमें आज की घटना की पीड़िता आरोपी है. महिला ने पैसों को दोगुना करने के वादे से कामेश्वर से पैसे लिए थे, उसी मामले को लेकर ये दोनों कोर्ट आए थे. इस महिला पर धोखाधड़ी के और भी मामले चल रहे हैं. आरोपी काफी समय से वकील था और वह घटना के समय अपनी यूनिफॉर्म में था.

तीन महीना पहले बार काउंसिल ने रद्द किया था लाइसेंसः साकेत बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष करनैल सिंह ने बताया है कि जिस महिला को गोली मारी गई है वह भी साकेत कोर्ट में वकालत करती है. उसे गोली मारने वाला भी सस्पेंडेड वकील है. तीन महीने पहले किसी मामले को लेकर बार काउंसिल ऑफ दिल्ली ने उसका लाइसेंस रद्द कर दिया था. महिला और आरोपित के बीच पैसे के लेने देन का विवाद था. साकेत कोर्ट के प्रेसिडेंट विनोद शर्मा का कहना है कि गोली मारने वाले का नाम कामेश्वर प्रसाद सिंह है. उसका महिला से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था और महिला उसके पैसे नहीं लौटा रही थी.

यह भी पढ़ें-Firing on House: पहले लाइव आकर धमकाया, अब घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कराई, जानिये कौन हैं ये बदमाश

Last Updated : Apr 22, 2023, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.