जोधपुर : नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे आसाराम को बुधवार सुबह अचानक जोधपुर एम्स शिफ्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि आसाराम को पोस्ट कोविड से जुड़ी कोई परेशानी हुई है, जिसके चलते उन्हें आज जेल प्रशासन ने अतिरिक्त सावधानी बरते हुए तुरंत एम्स भेज दिया.
आसाराम को इमरजेंसी में स्वास्थ्य जांच के बाद कोरोना वार्ड 5बी के पोस्ट कोविड ब्लॉक में शिफ्ट कर दिया गया है.
जेल सूत्रों के अनुसार, आसाराम को मंगलवार रात से ही बेचैनी हो रही थी. उसका ऑक्सीजन लेवल भी कम हो रहा था. उसे हल्की ऑक्सीजन पर रखा गया सुबह ज्यादा परेशानी हुई तो उसे ऑक्सीजन लेवल बढ़ाया गया.
यह भी पढ़ें- पीड़िता के पिता ने कहा, आसाराम को जमानत मिली तो परिवार को जान का खतरा
जेल के डॉक्टर ने उसे एम्स शिफ्ट करने की सलाह दी. हालांकि आसाराम इसके लिए एक जाने को तैयार नहीं हुआ. लेकिन बाद में जाने को रजामंदी दे दी.