ETV Bharat / bharat

कोरोना संक्रमित मरीजों को देख डरे आसाराम, दूसरे ICU में हुए शिफ्ट - deteriorating health

यौन शोषण के अपराध में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जोधपुर एम्स में शिफ्ट किया गया था, जहां आसाराम अन्य गंभीर मरीजों को देखकर असहज नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार को उन्हें दूसरे आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.

आसाराम
आसाराम
author img

By

Published : May 12, 2021, 1:17 PM IST

जोधपुर : राजस्थान के एम्स जोधपुर में कोरोना संक्रमित आसाराम का उपचार चल रहा है. बीती सात मई को आसाराम को एमजीएच अस्पताल से जोधपुर एम्स के आईसीयू में भर्ती किया गया था. पहले दिन से ही वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से लगातार गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ने और वार्ड में होने वाली मौतों से आसाराम भय के साए में हैं. खुद पूरी तरह से स्वस्थ होने के कारण आसाराम अपने बेड पर बैठे-बैठे वार्ड में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रख रहें है.

पढ़ें- कोविड में कथित अपराधी को अग्रिम जमानत दी जा सकती है : इलाहाबाद हाईकोर्ट

सूत्रों की माने तो अस्पताल में किसी नए मरीज के आने और किसी की मौत पर वे नर्सिंग कर्मियों से पूछते हैं कि क्या हुआ? क्यों हुआ? उनके आसपास भी कई गंभीर मरीज है, जो ऑक्सीजन और वेंटिलेटर पर हैं, उन्हें देख-देखकर अब आसाराम को और ज्यादा डर लगने लगा है. यही कारण था कि मंगलवार को आसाराम ने कह दिया कि उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए, जिसके चलते उन्हें नजदीक के ही दूसरे आईसीयू में शिफ्ट किया गया. जहां कमोबेश कम गंभीर मरीज उपचाररत हैं.

दरअसल सात मई की रात को महात्मा गांधी अस्पताल से आसाराम को जब एम्स लाया गया था, तो उन्हें आपातकालीन इकाई से सीधे आईसीयू संख्या पांच में भर्ती किया गया था. जहां ज्यादातर इमरजेंसी में आने वाले गंभीर मरीज ही भर्ती किए जाते हैं. ऐसे मरीजों की हालत देख देखकर आसाराम असहज होने लगे हैं. ऐसे में एम्स के डॉक्टरों ने तय किया कि इस उम्र में उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए, जिससे उनकी तबीयत न बिगड़े.

पढ़ें- काेराेना संक्रमित हाे गया आपका बच्चा ताे घबराएं नहीं, जानें कैसे करें इलाज

बता दें कि यौन शोषण के अपराध में आसाराम आजीवन कारावास की सजा जोधपुर जेल में काट रहे हैं. जोधपुर सेंट्रल जेल में कैद आसाराम कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जेल में अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एमजी अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजा गया.

जोधपुर : राजस्थान के एम्स जोधपुर में कोरोना संक्रमित आसाराम का उपचार चल रहा है. बीती सात मई को आसाराम को एमजीएच अस्पताल से जोधपुर एम्स के आईसीयू में भर्ती किया गया था. पहले दिन से ही वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से लगातार गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ने और वार्ड में होने वाली मौतों से आसाराम भय के साए में हैं. खुद पूरी तरह से स्वस्थ होने के कारण आसाराम अपने बेड पर बैठे-बैठे वार्ड में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रख रहें है.

पढ़ें- कोविड में कथित अपराधी को अग्रिम जमानत दी जा सकती है : इलाहाबाद हाईकोर्ट

सूत्रों की माने तो अस्पताल में किसी नए मरीज के आने और किसी की मौत पर वे नर्सिंग कर्मियों से पूछते हैं कि क्या हुआ? क्यों हुआ? उनके आसपास भी कई गंभीर मरीज है, जो ऑक्सीजन और वेंटिलेटर पर हैं, उन्हें देख-देखकर अब आसाराम को और ज्यादा डर लगने लगा है. यही कारण था कि मंगलवार को आसाराम ने कह दिया कि उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए, जिसके चलते उन्हें नजदीक के ही दूसरे आईसीयू में शिफ्ट किया गया. जहां कमोबेश कम गंभीर मरीज उपचाररत हैं.

दरअसल सात मई की रात को महात्मा गांधी अस्पताल से आसाराम को जब एम्स लाया गया था, तो उन्हें आपातकालीन इकाई से सीधे आईसीयू संख्या पांच में भर्ती किया गया था. जहां ज्यादातर इमरजेंसी में आने वाले गंभीर मरीज ही भर्ती किए जाते हैं. ऐसे मरीजों की हालत देख देखकर आसाराम असहज होने लगे हैं. ऐसे में एम्स के डॉक्टरों ने तय किया कि इस उम्र में उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए, जिससे उनकी तबीयत न बिगड़े.

पढ़ें- काेराेना संक्रमित हाे गया आपका बच्चा ताे घबराएं नहीं, जानें कैसे करें इलाज

बता दें कि यौन शोषण के अपराध में आसाराम आजीवन कारावास की सजा जोधपुर जेल में काट रहे हैं. जोधपुर सेंट्रल जेल में कैद आसाराम कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जेल में अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एमजी अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.