ETV Bharat / bharat

ओवैसी बोले- 18 साल की लड़की वोट दे सकती है तो शादी क्यों नहीं कर सकती

author img

By

Published : Dec 18, 2021, 8:32 PM IST

मेरठ में असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर 446 करोड़ रुपये जारी किए गए, जिसमें 79 फीसदी पीएम मोदी के फोटो (प्रचार) में खर्च हो गए.

Asaduddin Owaisi
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

मेरठ: हापुड़ रोड पर हुई रैली में AIMIM राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बेटियों की शादी की उम्र बढ़ने के सरकार के फैसले को गलत बताया. उन्होंने कहा कि 18 साल में लड़की वोट दे सकती है, तो उसको पता है कि किसको वोट देना है. उसको शादी किससे करनी है, ये भी पता होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शादी के खिलाफ हैं.

उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी सरकार ने लड़कियों के लिए क्या किया. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर 446 करोड़ रुपये जारी किए गए थे. इसकी 79 प्रतिशत रकम पीएम मोदी की फोटो (प्रचार) पर खर्च कर दी गयी. आरएसएस ज्यादा बच्चे पैदा करने का विरोध कर रही है.

संबोधित करते एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था सिर पर टोपी पहनने वाले और लुंगी पहनने वाले डराते हैं. नीति आयोग की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश में 31 फीसदी लोग गरीब हैं. खाने के लिए खाना नहीं है. स्कूल में देने को फीस नहीं है. प्रदेश की हालत सुधारनी है, तो एआईएमआईएम ही विकल्प है.

ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि गंगा एक्सप्रेस-वे से सबको फायदा होगा. जो लोग मेरठ शहर में ट्रैफिक की समस्या को हल नहीं कर पा रहे हैं, वो गंगा एक्सप्रेस-वे बनाने के फायदे गिना रहे हैं. राज्यमंत्री टेनी के बेटे ने चार किसानों के मरवा डाला. इसके बावजूद पीएम मोदी उनको सरकार से बर्खास्त नहीं कर रहे हैं. मोदी जी ब्राह्मणों को नाराज नहीं करना चाहते, इसलिए वो टेनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

यहां एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी सरकार को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली अपने परिवार पर हुए जुल्मों की दास्तान सुनाते समय मंच पर ही रोने लगे थे. अली ने कहा था कि मेरे चाचा और अब्बू को जेल में डाल दिया. इस कारण मुझे और मेरी अम्मी को बाहर निकलना पड़ा.

ये भी पढ़ें: ओवैसी को PM बनाने के लिए ज्यादा बच्चे पैदा करें मुसलमान : AIMIM नेता

इस रैली का नाम शोषित वंचित समाज सम्मेलन रखा गया था. हापुड़ रोड स्थित बिजली बंबा बाईपास पर ये रैली हुई. रैली स्थल पर मिशन 2022 लिखे हुए हार्डिंग और बैनर लगाए गए थे. इनमें ओवैसी के साथ अतीक अहमद की तस्वीरें भी थीं.

ये भी पढ़ें: AIMIM नेता का विवादित बयान, ओवैसी को PM बनाने के लिए ज्यादा बच्चे पैदा करें मुस्लिम

मेरठ: हापुड़ रोड पर हुई रैली में AIMIM राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बेटियों की शादी की उम्र बढ़ने के सरकार के फैसले को गलत बताया. उन्होंने कहा कि 18 साल में लड़की वोट दे सकती है, तो उसको पता है कि किसको वोट देना है. उसको शादी किससे करनी है, ये भी पता होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शादी के खिलाफ हैं.

उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी सरकार ने लड़कियों के लिए क्या किया. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर 446 करोड़ रुपये जारी किए गए थे. इसकी 79 प्रतिशत रकम पीएम मोदी की फोटो (प्रचार) पर खर्च कर दी गयी. आरएसएस ज्यादा बच्चे पैदा करने का विरोध कर रही है.

संबोधित करते एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था सिर पर टोपी पहनने वाले और लुंगी पहनने वाले डराते हैं. नीति आयोग की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश में 31 फीसदी लोग गरीब हैं. खाने के लिए खाना नहीं है. स्कूल में देने को फीस नहीं है. प्रदेश की हालत सुधारनी है, तो एआईएमआईएम ही विकल्प है.

ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि गंगा एक्सप्रेस-वे से सबको फायदा होगा. जो लोग मेरठ शहर में ट्रैफिक की समस्या को हल नहीं कर पा रहे हैं, वो गंगा एक्सप्रेस-वे बनाने के फायदे गिना रहे हैं. राज्यमंत्री टेनी के बेटे ने चार किसानों के मरवा डाला. इसके बावजूद पीएम मोदी उनको सरकार से बर्खास्त नहीं कर रहे हैं. मोदी जी ब्राह्मणों को नाराज नहीं करना चाहते, इसलिए वो टेनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

यहां एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी सरकार को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली अपने परिवार पर हुए जुल्मों की दास्तान सुनाते समय मंच पर ही रोने लगे थे. अली ने कहा था कि मेरे चाचा और अब्बू को जेल में डाल दिया. इस कारण मुझे और मेरी अम्मी को बाहर निकलना पड़ा.

ये भी पढ़ें: ओवैसी को PM बनाने के लिए ज्यादा बच्चे पैदा करें मुसलमान : AIMIM नेता

इस रैली का नाम शोषित वंचित समाज सम्मेलन रखा गया था. हापुड़ रोड स्थित बिजली बंबा बाईपास पर ये रैली हुई. रैली स्थल पर मिशन 2022 लिखे हुए हार्डिंग और बैनर लगाए गए थे. इनमें ओवैसी के साथ अतीक अहमद की तस्वीरें भी थीं.

ये भी पढ़ें: AIMIM नेता का विवादित बयान, ओवैसी को PM बनाने के लिए ज्यादा बच्चे पैदा करें मुस्लिम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.