बेंगलुरु : पूर्व पीएम देवगौड़ा के बड़े बेटे विधायक एचडी रेवन्ना के बेटे डॉ. सूरज, हसन सीट से जद (एस) के उम्मीदवार हैं, जो परिवार का गढ़ जिला माना जाता है.
राजनीति में प्रवेश करने वाले सूरज रेवन्ना, गौड़ा परिवार के 8वें सदस्य हैं. सूरज के पिता एचडी रेवन्ना पूर्व मंत्री और होलेनरसीपुरा से विधायक हैं, जबकि उनकी मां भवानी हसन जिला पंचायत की सदस्य थीं, और उनके भाई प्रज्वल हसन लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं.
एचडी देवेगौड़ा, जो जद (एस) सुप्रीमो हैं, कर्नाटक से राज्यसभा के सदस्य और पूर्व प्रधानमंत्री भी हैं, जबकि उनके दूसरे बेटे एचडी कुमारस्वामी पूर्व सीएम और चन्नापटना से विधायक हैं. कुमारस्वामी की पत्नी अनीता कुमारस्वामी रामनगर से विधायक हैं. कुमारस्वामी और अनीता के बेटे निखिल, जो जद (एस) युवा विंग के अध्यक्ष हैं, 2019 के लोकसभा चुनाव में मांड्या से सुमलता अंबरीश से चुनाव हार गए थे.
यदि सूरज, हसन से यह चुनाव जीतते हैं, तो गौड़ा परिवार के सदस्य सभी चार प्रमुख जन प्रतिनिधि- लोकसभा, राज्यसभा, विधान सभा और विधान परिषद में होंगे. 10 दिसंबर काे उच्च सदन का चुनाव 20 स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों से 25 सीटों के लिए होगा. 14 दिसंबर को नतीजे आएंगे.
एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि जद (एस) ने चुनाव के लिए केवल सात उम्मीदवार उतारे हैं. हमारे स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के सुझावों के आधार पर, हमने सात एमएलसी सीटों के लिए उम्मीदवार मैदान में उतारने का फैसला किया है.
पिछली बार हम चार में जीते थे. इस बार, हमारा लक्ष्य उस संख्या को बढ़ाना है. आज नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख है और कल जांच होगी. उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 26 नवंबर है और मतों की गिनती 14 दिसंबर को होगी.
पढ़ें : भावुक हुए कुमारस्वामी, कहा- पैसे की राजनीति कभी नहीं की