ETV Bharat / bharat

Cordelia Cruz Drug Case: समीर वानखेड़े के खिलाफ प्रथम दृष्टया FIR, CBI ने मुंबई HC में दायर किया हलफनामा

आर्यन खान ड्रग मामले में समीर वानखेड़े को मुंबई हाईकोर्ट से राहत मिली है. हाईकोर्ट ने उन्हें आठ जून तक गिरफ्तारी से राहत दी है. वहीं, अवैध संपत्ति जमा करने के मामले में मुंबई सीबीआई ने समीर वानखेड़े की जांच शुरू कर दी है.

Mumbai High Court
मुंबई हाई कोर्ट
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 6:35 AM IST

मुंबई: आर्यन खान ड्रग मामले की जांच के दौरान अवैध संपत्ति जमा करने के मामले में मुंबई सीबीआई ने एनसीबी के तत्कालीन अधिकारी समीर वानखेड़े की जांच शुरू कर दी है. समीर वानखेड़े ने भी गिरफ्तारी से सुरक्षा पाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस संबंध में हाईकोर्ट ने उन्हें आठ जून तक गिरफ्तारी से राहत दी है. हालांकि, केंद्रीय अपराध जांच एजेंसी आज तीन जून को हाईकोर्ट में अपना हलफनामा दाखिल करेगी.

इसमें कहा गया है कि सीबीआई इस बात पर अड़ी है कि समीर वानखेड़े के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में लगाए गए आरोप न्यायसंगत और वैध हैं. साथ ही सीबीआई ने हलफनामे में इस बात पर जोर दिया है कि एफआईआर भी वैध है. आर्यन खान ड्रग केस में समीर दाऊद वानखेड़े पर आर्यन खान को रिहा करने के लिए 25 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का आरोप है. समीर वानखेड़े इससे इनकार करते हैं. एफआईआर में यह भी आरोप लगाया गया है कि उनके पास बेहिसाब संपत्ति है.

इस संबंध में जब पिछले सप्ताह हाईकोर्ट में सुनवाई हुई तो हाईकोर्ट ने सीबीआई को 3 जून को लिखित हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया. इसके मुताबिक, अपने लिखित हलफनामे में सीबीआई ने कहा है कि एफआईआर दर्ज की गई है. समीर वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई वैध है. साथ ही, उसके आधार पर, उच्च न्यायालय में सीबीआई द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोप प्रथम दृष्टया तथ्यों पर आधारित हैं.'

सीबीआई की ओर से पेश वकील कुलदीप पाटिल ने ईटीवी भारत से कहा कि सीबीआई अपने स्टैंड पर कायम है. सीबीआई ने आर्यन खान पर ड्रग मामलों और समीर दाऊद वानखेड़े द्वारा जमा की गई बेहिसाब संपत्ति में आर्यन खान को रिहा करने के लिए फिरौती मांगने का भी आरोप लगाया है. इस संबंध में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 17 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और एक जांच भी शुरू की गई है. इस प्राथमिकी को रद्द करने को लेकर समीर वानखेड़े ने हाईकोर्ट में नाम लिया था. लेकिन हाईकोर्ट ने उन्हें इस संबंध में राहत नहीं दी है. केवल उन्हें 8 जून तक गिरफ्तारी से बचाया गया है.

ये भी पढ़ें-

दिल्ली हाईकोर्ट से राहत के बाद सीबीआई की पूछताछ से बचे समीर वानखेड़े

Cordelia Cruz Drug Case: वानखेड़े को मिली 5 दिनों की राहत, सीबीआई के सामने नहीं होंगे पेश, गिरफ्तारी से बचे

Aryan Khan Drugs Case: NCB ने मानी गलती, समीर वानखेड़े पर कार्रवाई की तैयारी

Cordelia Cruz Drug Case: बॉम्बे हाईकोर्ट से समीर वानखेड़े को बड़ी राहत, अगली सुनवाई तक गिरफ्तारी पर रोक

Cordelia Cruz Drug Case: समीर वानखेड़े से दूसरे दिन भी सीबीआई ने की पूछताछ, बाहर निकल बोले 'सत्यमेव जयते'

Cordelia Cruz Drug Case : CBI के समक्ष पेश हुए समीर वानखेड़े, कहा- 'सत्यमेव जयते'

केंद्रीय आपराधिक जांच एजेंसी की ओर से शनिवार को एक लिखित हलफनामा पेश किया गया, जिसमें वह अपनी स्थिति पर कायम हैं. अब समीर दाऊद वानखेड़े 7 जून को अपना लिखित हलफनामा जमा करना चाहता है और हाईकोर्ट ने सुनवाई 8 जून तय की है.

मुंबई: आर्यन खान ड्रग मामले की जांच के दौरान अवैध संपत्ति जमा करने के मामले में मुंबई सीबीआई ने एनसीबी के तत्कालीन अधिकारी समीर वानखेड़े की जांच शुरू कर दी है. समीर वानखेड़े ने भी गिरफ्तारी से सुरक्षा पाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस संबंध में हाईकोर्ट ने उन्हें आठ जून तक गिरफ्तारी से राहत दी है. हालांकि, केंद्रीय अपराध जांच एजेंसी आज तीन जून को हाईकोर्ट में अपना हलफनामा दाखिल करेगी.

इसमें कहा गया है कि सीबीआई इस बात पर अड़ी है कि समीर वानखेड़े के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में लगाए गए आरोप न्यायसंगत और वैध हैं. साथ ही सीबीआई ने हलफनामे में इस बात पर जोर दिया है कि एफआईआर भी वैध है. आर्यन खान ड्रग केस में समीर दाऊद वानखेड़े पर आर्यन खान को रिहा करने के लिए 25 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का आरोप है. समीर वानखेड़े इससे इनकार करते हैं. एफआईआर में यह भी आरोप लगाया गया है कि उनके पास बेहिसाब संपत्ति है.

इस संबंध में जब पिछले सप्ताह हाईकोर्ट में सुनवाई हुई तो हाईकोर्ट ने सीबीआई को 3 जून को लिखित हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया. इसके मुताबिक, अपने लिखित हलफनामे में सीबीआई ने कहा है कि एफआईआर दर्ज की गई है. समीर वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई वैध है. साथ ही, उसके आधार पर, उच्च न्यायालय में सीबीआई द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोप प्रथम दृष्टया तथ्यों पर आधारित हैं.'

सीबीआई की ओर से पेश वकील कुलदीप पाटिल ने ईटीवी भारत से कहा कि सीबीआई अपने स्टैंड पर कायम है. सीबीआई ने आर्यन खान पर ड्रग मामलों और समीर दाऊद वानखेड़े द्वारा जमा की गई बेहिसाब संपत्ति में आर्यन खान को रिहा करने के लिए फिरौती मांगने का भी आरोप लगाया है. इस संबंध में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 17 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और एक जांच भी शुरू की गई है. इस प्राथमिकी को रद्द करने को लेकर समीर वानखेड़े ने हाईकोर्ट में नाम लिया था. लेकिन हाईकोर्ट ने उन्हें इस संबंध में राहत नहीं दी है. केवल उन्हें 8 जून तक गिरफ्तारी से बचाया गया है.

ये भी पढ़ें-

दिल्ली हाईकोर्ट से राहत के बाद सीबीआई की पूछताछ से बचे समीर वानखेड़े

Cordelia Cruz Drug Case: वानखेड़े को मिली 5 दिनों की राहत, सीबीआई के सामने नहीं होंगे पेश, गिरफ्तारी से बचे

Aryan Khan Drugs Case: NCB ने मानी गलती, समीर वानखेड़े पर कार्रवाई की तैयारी

Cordelia Cruz Drug Case: बॉम्बे हाईकोर्ट से समीर वानखेड़े को बड़ी राहत, अगली सुनवाई तक गिरफ्तारी पर रोक

Cordelia Cruz Drug Case: समीर वानखेड़े से दूसरे दिन भी सीबीआई ने की पूछताछ, बाहर निकल बोले 'सत्यमेव जयते'

Cordelia Cruz Drug Case : CBI के समक्ष पेश हुए समीर वानखेड़े, कहा- 'सत्यमेव जयते'

केंद्रीय आपराधिक जांच एजेंसी की ओर से शनिवार को एक लिखित हलफनामा पेश किया गया, जिसमें वह अपनी स्थिति पर कायम हैं. अब समीर दाऊद वानखेड़े 7 जून को अपना लिखित हलफनामा जमा करना चाहता है और हाईकोर्ट ने सुनवाई 8 जून तय की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.