जयपुर. आम आदमी पार्टी ने राजधानी जयपुर में सोमवार को तिरंगा रैली के साथ चुनावी आगाज कर दिया है. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों चोर-चोर मौसेरे भाई-बहन हैं. अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे दोनों ने मिलकर राजस्थान को लूटने का काम किया है. पांच साल कांग्रेस और पांच साल भाजपा ने यहां राज किया है. दोनों ने बयानों के जरिए भ्रष्टाचार समाप्त करने की बात कही लेकिन न कांग्रेस ने किसी बीजेपी नेता को जेल भेजा और न बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं पर जांच बिठाई. दोनों पार्टियों के इस भ्रष्टाचार के गठजोड़ पर अब राजस्थान में आम आदमी पार्टी झाडू से सफाई करेगी.
केजरीवाल बोले- अब पांच साल आप को दीजिए
केजरीवाल ने कहा कि आजादी से लेकर आज तक 48 साल कांग्रेस ने राज किया है और 18 साल भाजपा ने राज किया है, लेकिन आम जनता को कुछ नहीं मिला. दोनों पार्टियों ने सिर्फ भ्रष्टाचार बढ़ाया है. राजस्थान का क्या हाल है सबके सामने है. पेपर लीक से युवाओं को परेशान होना पड़ रहा है, किसान को उचित दाम नहीं मिलने से वह महंगाई की मार झेल रहा है और आत्महत्या को मजबूर है. वीरांगनाओं को अपमानित किया जा रहा है. इसे पूरा देश देख रहा है. केजरीवाल ने कहा कि 1993 से लेकर एक बार बीजेपी तो एक बार कांग्रेस का क्रम चल रहा है. पहले जनता के पास विकल्प नहीं था लेकिन अब आम आदमी पार्टी बेहतर विकल्प के साथ सामने है. एक बार पांच साल हमें भी दीजिए और पसंद न आए तो बदलाव तो प्रदेश की जनता हमेशा ही करती है.
डबल इंजन मतलब डबल कमीशन
बीजेपी की ओर से लगातार डबल इंजन को लेकर दिए जा रहे बयान पर केजरीवाल ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार बनानी है, लेकिन इसका मतलब यह है कि डबल कमीशन वाली सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि मैं कई राज्यों में गया जहां पर देखा कि पहले 20% कमीशन था लेकिन अब वहां बीजेपी सरकार बनने के बाद 40% कमीशन हो गया है. यानी उनके डबल इंजन का मतलब डबल कमीशन है.
भगवंत मान बोले- वो आम जनता को मिलने वाली सुविधा को रेवड़ियां बताते हैं
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान ने कहा कि हम राजनीति नहीं करना जानते, हम जानते हैं तो सिर्फ अच्छे स्कूल देना, अच्छे अस्पताल देना, रोजगार उपलब्ध कराना और जब हम आम जनता को यह सब देते हैं तो दिल्ली में बैठे हुकुमरान कहते हैं कि हम मुफ्त में रेवड़ियां बांट रहे हैं. जो जनता टैक्स दे रही है उसे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी अगर निशुल्क नहीं मिलेगा तो फिर किसे दिया जाएगा. भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि 15 लाख खाते में आने के पापड़ किसने बांटे थे, किसने कहा था कि 2 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देंगे. इन्होंने रेलवे, एलआईसी सब बेच डाली और आप लोगों की पेंशन भी खा गए.
इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रदेश में पूरे दमखम के साथ 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सोमवार को आप ने राजधानी में तिरंगा यात्रा निकालने के साथ अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. तिरंगा यात्रा के साथ ही कुछ अन्य राजनीतिक पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी आप की सदस्यता ली. आप के नेताओं का दावा है कि पार्टी ने दिल्ली से देश में सकारात्मक राजनीति की शुरुआत की है जिसे पंजाब सहित कई राज्यों की जनता ने स्वीकार किया है. अब राजस्थान की जनता एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी के गठबंधन को तोड़ेगी और सुशासन के लिए आप को समर्थन देगी.
आप का टारगेट राजस्थान
प्रदेश में इसी साल दिसंबर में चुनाव होने हैं. हालांकि मौजूदा वक्त में राजस्थान में आम आदमी पार्टी का कुछ खास वजूद नहीं है लेकिन जनता से जुड़े मुद्दों के साथ आप इस बार 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़कर अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश में है. यही वजह है कि चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी न केवल राज्य की मौजूदा सरकार पर हमला बोल रही है, बल्कि विपक्ष में बैठी बीजेपी को भी निशाने पर ले रही है.
प्रदेश में कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, पेपर लीक जैसे मुद्दों पर आप अब फोकस कर रही है. आप की कोशिश है कि वह बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दों को लेकर जनता के बीच पहुंचे. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों में भी आम आदमी पार्टी ने किस्मत आजमाई थी. 200 सीटों में से 143 पर उम्मीदवारों को टिकट दिया था लेकिन पार्टी को निराशा हाथ लगी थी. एक भी सीट पर आप का खाता नहीं खुला था.
यूं निकल रही तिरंगा यात्रा
चुनावी आगाज के रूप में देखी जा रही आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा शुरू हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में निकाली जा रही इस तिरंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर माह भर से जनसम्पर्क अभियान चलाया जा रहा था. आप के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा और संदीप पाठक ने प्रदेश भर में जनसभा कर कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता से इस यात्रा में जुड़ने का आह्वान किया था.