मिर्जापुर : रामलीला के मंच पर कलाकार को दिल का दौरा पड़ गया. जब तक लोग उसे अस्पताल ले जाते, उससे पहले ही उसकी मौत हो गई. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता.
मंच के पीछे जाते समय पड़ा हार्ट अटैक : मिर्जापुर में जिगना थाना क्षेत्र के तिवारीपुर मवैया में जय मां संतोषी आदर्श रामलीला समिति के नेतृत्व में रामलीला कराई जाती है. बुधवार को सीता स्वयंवर में राजा का पात्र निभा रहे 72 वर्षीय कुंवर बहादुर सिंह मंच पर अन्य कलाकारों के साथ अभिनय कर रहे थे. मच पर अपना डायलाग बोलते समय ही कुंवर को हार्ट अटैक आया. वे मंच के पीछे जाते हैं, इसी दौरान गिर पड़े. यह देख मंच पर अभिनय कर रहे कलाकार अवाक रह गए. रामलीला समिति के लोग आनन-फानन में उन्हें पास के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कुंवर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.
40 वर्षों से कर रहे थे अभिनय : कुंवर बहादुर सिंह पिछले 40 वर्षों से रामलीला में विभिन्न पत्रों का अभिनय करते थे. 25 वर्षों से जिगना जय मां सन्तोषी रामलीला समिति में अभिनय कर रहे थे. परिजनों ने बताया कि महाराष्ट के पूना से तीन दिन पहले अपने गांव रामलीला में भाग लेने के लिए पहुचे थे. रामलीला में विभीषण, राजा जनक, केवट के अभिनय के लिए चर्चित थे. इस बार वह अद्भुत राजा का अभिनय कर रहे थे. एक बार अपनी प्रस्तुति देकर वह दूसरी बार मंच पर थे, इस दौरान अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और मंच पर ही वह गिर गए.