ETV Bharat / bharat

Artificial rain in Delhi: दिल्ली में पहली बार कराई जाएगी कृत्रिम बारिश, IIT कानपुर ने सौंपा पूरा प्लान - दिल्ली की हवा जहरीली

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद केजरीवाल सरकार एक्शन मोड में आ गई है. बुधवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने IIT कानपुर एवं CII के विशेषज्ञों के साथ कृत्रिम बारिश कराने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की. इसमें कृत्रिम बारिश कराने पर सहमति बनी. Artificial rain will be made for the first time in Delhi, IIT Kanpur submitted complete plan to Delhi government

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 7:25 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 10:21 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद केजरीवाल सरकार एक्शन मोड में आ गई है. बुधवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने IIT कानपुर एवं CII के विशेषज्ञों के साथ कृत्रिम बारिश कराने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की. इसमें IIT कानपुर ने सरकार को पूरा प्लान सौंपा. बताया जा रहा है कि 20 नवंबर के आसपास राजधानी में पहली बार कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है.

कृत्रिम बारिश कराने की जानकारी सरकार शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को देगी. साथ ही सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली सरकार कृत्रिम बारिश कराने में केंद्र सरकार का सहयोग दिलाने की गुजारिश करेगी. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के प्रयास में इस महीने क्लाउड सीडिंग के माध्यम से कृत्रिम बारिश कराने का प्रयास करेगी.

  • VIDEO | "A meeting was held with IIT Kanpur experts regarding cloud seeding for artificial rain. We have asked them to send us the proposal on artificial rain by tomorrow so that it can be produced before the Supreme Court for necessary permissions," says Delhi Environment… pic.twitter.com/3yUKtZ5TdJ

    — Press Trust of India (@PTI_News) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में बाहर की OLA, उबर और अन्य एप बेस टैक्सियों को नहीं मिलेगी एंट्री, जानें क्यों

राय ने कहा कि हमने आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों के साथ एक बैठक की. एक्सपर्ट ने बताया कि क्लाउड सीडिंग का प्रयास केवल तभी किया जा सकता है जब वातावरण में बादल या नमी हो. विशेषज्ञों का अनुमान है कि ऐसी स्थितियां 20-21 नवंबर के आसपास हो सकती हैं. हमने वैज्ञानिकों से इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार करने को कहा है, जिसे सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा.

  • दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए कृत्रिम बारिश कराने की योजना बना रही है केजरीवाल सरकार।#DelhiFightsPollution pic.twitter.com/2RBiFbeli7

    — Gopal Rai (@AapKaGopalRai) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

LG के पोस्ट से कंफ्यूजनः वहीं, इस मामले पर LG वीके सक्सेना ने भी अपने सोशम मीडिया एकाउंट X पर एक पोस्ट किया है. जिसमें वे ठोस प्रस्ताव देने की बातें कह रहे हैं. उन्होंने लिखा है, "सीआईआई और आईआईटी, कानपुर के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राजधानी में व्याप्त वायु प्रदूषण को कम करने के लिए क्लाउड सीडिंग-कृत्रिम बारिश की संभावना पर चर्चा की. तकनीक की प्रभावशीलता के बारे में पूछताछ की और ठोस प्रस्ताव देने को कहा."

  • A delegation from CII & IIT, Kanpur met today to discuss the possibility of Cloud Seeding- Artificial rain in the Capital, for mitigating the prevelant air pollution.
    Enquired about the effectiveness of the technology and asked them to submit a concrete proposal. pic.twitter.com/6FYoDlGiJz

    — LG Delhi (@LtGovDelhi) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है कृत्रिम वर्षा : क्लाउड सीडिंग दो तरह से किया जाता है पहला हाइग्रोस्कोपिक, इसमें साल्ट यानी नमक को बादलों के निचले हिस्से में स्प्रे करते हैं. दूसरा स्टैटिक क्लाउड सीडिंग में बादलों पर सिल्वर आयोडाइड का छिड़काव होता है. बादलों में पहले से मौजूद नमी को ये और बढ़ा देते हैं. इन बादलों में बरसने की क्षमता होती है, जिससे वर्षा होती है. वर्षा होने पर वायुमंडल में मौजूद प्रदूषण के कण पानी के साथ जमीन पर आ जाएंगे.

Smog Tower Started: सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद देश का पहला स्मॉग टावर चालू

नई दिल्लीः दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद केजरीवाल सरकार एक्शन मोड में आ गई है. बुधवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने IIT कानपुर एवं CII के विशेषज्ञों के साथ कृत्रिम बारिश कराने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की. इसमें IIT कानपुर ने सरकार को पूरा प्लान सौंपा. बताया जा रहा है कि 20 नवंबर के आसपास राजधानी में पहली बार कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है.

कृत्रिम बारिश कराने की जानकारी सरकार शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को देगी. साथ ही सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली सरकार कृत्रिम बारिश कराने में केंद्र सरकार का सहयोग दिलाने की गुजारिश करेगी. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के प्रयास में इस महीने क्लाउड सीडिंग के माध्यम से कृत्रिम बारिश कराने का प्रयास करेगी.

  • VIDEO | "A meeting was held with IIT Kanpur experts regarding cloud seeding for artificial rain. We have asked them to send us the proposal on artificial rain by tomorrow so that it can be produced before the Supreme Court for necessary permissions," says Delhi Environment… pic.twitter.com/3yUKtZ5TdJ

    — Press Trust of India (@PTI_News) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में बाहर की OLA, उबर और अन्य एप बेस टैक्सियों को नहीं मिलेगी एंट्री, जानें क्यों

राय ने कहा कि हमने आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों के साथ एक बैठक की. एक्सपर्ट ने बताया कि क्लाउड सीडिंग का प्रयास केवल तभी किया जा सकता है जब वातावरण में बादल या नमी हो. विशेषज्ञों का अनुमान है कि ऐसी स्थितियां 20-21 नवंबर के आसपास हो सकती हैं. हमने वैज्ञानिकों से इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार करने को कहा है, जिसे सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा.

  • दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए कृत्रिम बारिश कराने की योजना बना रही है केजरीवाल सरकार।#DelhiFightsPollution pic.twitter.com/2RBiFbeli7

    — Gopal Rai (@AapKaGopalRai) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

LG के पोस्ट से कंफ्यूजनः वहीं, इस मामले पर LG वीके सक्सेना ने भी अपने सोशम मीडिया एकाउंट X पर एक पोस्ट किया है. जिसमें वे ठोस प्रस्ताव देने की बातें कह रहे हैं. उन्होंने लिखा है, "सीआईआई और आईआईटी, कानपुर के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राजधानी में व्याप्त वायु प्रदूषण को कम करने के लिए क्लाउड सीडिंग-कृत्रिम बारिश की संभावना पर चर्चा की. तकनीक की प्रभावशीलता के बारे में पूछताछ की और ठोस प्रस्ताव देने को कहा."

  • A delegation from CII & IIT, Kanpur met today to discuss the possibility of Cloud Seeding- Artificial rain in the Capital, for mitigating the prevelant air pollution.
    Enquired about the effectiveness of the technology and asked them to submit a concrete proposal. pic.twitter.com/6FYoDlGiJz

    — LG Delhi (@LtGovDelhi) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है कृत्रिम वर्षा : क्लाउड सीडिंग दो तरह से किया जाता है पहला हाइग्रोस्कोपिक, इसमें साल्ट यानी नमक को बादलों के निचले हिस्से में स्प्रे करते हैं. दूसरा स्टैटिक क्लाउड सीडिंग में बादलों पर सिल्वर आयोडाइड का छिड़काव होता है. बादलों में पहले से मौजूद नमी को ये और बढ़ा देते हैं. इन बादलों में बरसने की क्षमता होती है, जिससे वर्षा होती है. वर्षा होने पर वायुमंडल में मौजूद प्रदूषण के कण पानी के साथ जमीन पर आ जाएंगे.

Smog Tower Started: सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद देश का पहला स्मॉग टावर चालू

Last Updated : Nov 8, 2023, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.