ETV Bharat / bharat

राम मंदिर की सुरक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी होगा इस्तेमाल, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में बेहद कड़ी होगी सुरक्षा

अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी इस्तेमाल होगा. इसके लिए मंथन किया जा रहा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 9:42 AM IST

Updated : Nov 30, 2023, 6:49 AM IST

अयोध्याः राम जन्मभूमि परिसर की स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार की शाम अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में संपन्न हुई. बैठक में एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया कमिश्नर अयोध्या मंडल गौरव दयाल आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार सहित अयोध्या जनपद के डीएम और एसपी सहित सीआरपीएफ और पीएसी सहित सुरक्षा महकमे से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद रहे.बैठक में राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को और व्यापक बनाने और आगामी 22 जनवरी को प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मध्य नजर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही मंदिर की सुरक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के इस्तेमाल को लेकर भी मंथन किया गया.

Etv bharat
राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर अफसरों ने किया मंथन.
कमिश्नर अयोध्या रेंज गौरव दयाल ने बताया कि आगामी दिनों में अयोध्या में एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है जिसको लेकर वृहद स्तर पर तैयारी की गई है. हमारी योजना है कि अयोध्या में सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों के कारण स्थानीय लोगों को और अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो. अयोध्या की सुरक्षा को चाक चौबंद करने के लिए 40 करोड़ का बजट सेंशन हुआ था जिससे विभिन्न कार्य संपन्न कराए गए हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीद सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने को लेकर प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया है. अयोध्या की सुरक्षा पहले से ही बेहद चुस्त दुरुस्त है उसमें कुछ और परिवर्तन करने को लेकर विचार विमर्श किया गया है. हमारा लक्ष्य है कि 22 जनवरी के आयोजन को पूरी सुरक्षा के साथ भव्य रूप से संपन्न कराया जाए इसको लेकर सभी अधिकारियों ने बैठक की है.
Etv bharat
राम मंदिर में तेजी से चल रहा निर्माण.
आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर रिव्यू मीटिंग ली जाती रही है.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी सहारा लेकर राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया है. हमारा प्रयास है की जनवरी माह में प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को इस बात के लिए ट्रेंड किया जाए की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही आने वाले अतिथियों का बेहतर तरीके से सत्कार हो और उनका स्वागत भी हो.

वहीं सुरक्षा व्यवस्था में परिवर्तन के सवाल पर आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि सुरक्षा घेरा त्रिस्तरीय पहले से है. आने वाले दिनों में वीआईपी मूवमेंट को लेकर किस तरह से उसको और व्यवस्थित करना है इस पर विचार विमर्श किया गया है.अयोध्या में जनवरी में वीआईपी मूवमेंट होगा ऐसे में जो अन्य श्रद्धालु और कार्यक्रम में आमंत्रित सदस्य हैं उन्हें बिना किसी बाधा के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने और उनके रहने के स्थान तक लाने की योजना पर हमने गहन मंथन किया है. पूरे आयोजन को भव्य रूप से संपन्न करने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में विमान को पीक ऑवर में उतरने को नहीं मिला रनवे, 45 मिनट हवा में चक्कर काटते-काटते घटा ईंधन तो दिल्ली लौटा

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में नशेबाज बाप ने तीन माह की बेटी को पटक-पटक कर मार डाला, शव के साथ पत्नी को कमरे में किया बंद

अयोध्याः राम जन्मभूमि परिसर की स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार की शाम अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में संपन्न हुई. बैठक में एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया कमिश्नर अयोध्या मंडल गौरव दयाल आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार सहित अयोध्या जनपद के डीएम और एसपी सहित सीआरपीएफ और पीएसी सहित सुरक्षा महकमे से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद रहे.बैठक में राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को और व्यापक बनाने और आगामी 22 जनवरी को प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मध्य नजर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही मंदिर की सुरक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के इस्तेमाल को लेकर भी मंथन किया गया.

Etv bharat
राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर अफसरों ने किया मंथन.
कमिश्नर अयोध्या रेंज गौरव दयाल ने बताया कि आगामी दिनों में अयोध्या में एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है जिसको लेकर वृहद स्तर पर तैयारी की गई है. हमारी योजना है कि अयोध्या में सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों के कारण स्थानीय लोगों को और अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो. अयोध्या की सुरक्षा को चाक चौबंद करने के लिए 40 करोड़ का बजट सेंशन हुआ था जिससे विभिन्न कार्य संपन्न कराए गए हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीद सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने को लेकर प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया है. अयोध्या की सुरक्षा पहले से ही बेहद चुस्त दुरुस्त है उसमें कुछ और परिवर्तन करने को लेकर विचार विमर्श किया गया है. हमारा लक्ष्य है कि 22 जनवरी के आयोजन को पूरी सुरक्षा के साथ भव्य रूप से संपन्न कराया जाए इसको लेकर सभी अधिकारियों ने बैठक की है.
Etv bharat
राम मंदिर में तेजी से चल रहा निर्माण.
आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर रिव्यू मीटिंग ली जाती रही है.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी सहारा लेकर राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया है. हमारा प्रयास है की जनवरी माह में प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को इस बात के लिए ट्रेंड किया जाए की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही आने वाले अतिथियों का बेहतर तरीके से सत्कार हो और उनका स्वागत भी हो.

वहीं सुरक्षा व्यवस्था में परिवर्तन के सवाल पर आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि सुरक्षा घेरा त्रिस्तरीय पहले से है. आने वाले दिनों में वीआईपी मूवमेंट को लेकर किस तरह से उसको और व्यवस्थित करना है इस पर विचार विमर्श किया गया है.अयोध्या में जनवरी में वीआईपी मूवमेंट होगा ऐसे में जो अन्य श्रद्धालु और कार्यक्रम में आमंत्रित सदस्य हैं उन्हें बिना किसी बाधा के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने और उनके रहने के स्थान तक लाने की योजना पर हमने गहन मंथन किया है. पूरे आयोजन को भव्य रूप से संपन्न करने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में विमान को पीक ऑवर में उतरने को नहीं मिला रनवे, 45 मिनट हवा में चक्कर काटते-काटते घटा ईंधन तो दिल्ली लौटा

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में नशेबाज बाप ने तीन माह की बेटी को पटक-पटक कर मार डाला, शव के साथ पत्नी को कमरे में किया बंद

Last Updated : Nov 30, 2023, 6:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.