नई दिल्ली: स्पेशल सेल ने कूकी नेशनल फ्रंट के कमांडर इन चीफ मंगखोलम किपगें उर्फ डेविड को गिरफ्तार किया, जिसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. वह वर्ष 2018 में ही इस फ्रंट से जुड़ गया था. यह संगठन कूकी समाज के लिए अलग राज्य की मांग करता है जिसका वह समर्थक है. इसलिए वह अपहरण, फिरौती वसूलने एवं जबरन उगाही की वारदातों को अंजाम देता था. इस रकम से ही उनका फ्रंट चलता था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार मणिपुर में रहने वाला कूकी एक समुदाय है जिसके कुछ लोग अलग राज्य या केंद्र शाषित प्रदेश बनाने की मांग करते हैं. कूकी नेशनल फ्रंट का गठन 18 मई 1988 को रैंको थंगबोई कुकी ने किया था. इसका मकसद कुकी समाज के लिए एक अलग राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बनाना था. अभी के समय में इस फ्रंट के कई अलग-अलग हिस्से हो चुके हैं. यह सभी आपराधिक वारदातों में लिप्त रहते हैं. कूकी नेशनल फ्रंट में 500 से ज्यादा सदस्य शामिल है जो अपहरण, जबरन उगाही सहित कई अपराधों को अंजाम देते हैं. इस संगठन का मुख्य कमाई का जरिया जबरन उगाही है. इसके लिए वह बड़ी कंपनी के अधिकारी या ठेकेदारों को अगवा कर फिरौती वसूलते हैं. यह कई अन्य आतंकी संगठनों से ही सहयोग लेते रहे हैं.
डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार गिरफ्तार किया गया डेविड, मणिपुर के जिला कांगपोकपी का रहने वाला है. उसके पास मणिपुर में हथियारों से लैस उग्रवादियों की एक बड़ी टीम है जिसके जरिए वह अपहरण, जबरन उगाही, हथियार छीनना आदि वारदातों को अंजाम देता है. आरोपी डेविड सातवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है. वर्ष 2018 में वह कूकी नेशनल फ्रंट के सदस्यों के संपर्क में आया और उनके साथ शामिल हो गया. कुछ ही समय में उसने इस फ्रंट के अंदर अपनी जगह बना ली थी. वह पुलिस फोर्स से हथियार छीनने, अपहरण करने, जबरन उगाही करने और आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में काफी आगे रहता था. जून 2020 में उसने खुद को कूकी नेशनल फ्रंट का प्रमुख कमांडर (commander-in-chief) घोषित कर दिया था.
पढ़ें :- बिहार: ISI के निशाने पर रेलवे, 13 जिलों को अलर्ट जारी
12 दिसंबर 2020 को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस पोस्ट पर हमला किया था और वहां मौजूद दो संतरी से इंसास राइफल छीन कर फरार हो गया था. इस मामले में उसके 8 साथियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह फरार चल रहा था. 18 फरवरी 2021 को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर नेपाली नागरिक टीकाराम रिजाल को फिरौती के लिए अगवा किया था.
इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हुए थे, जिसमें उसका छोटा भाई भी शामिल था. 13 सितंबर को कूकी काला दिवस मनाते हैं, जिसके चलते कूकी नेशनल फ्रंट ने राज्य में बंद की घोषणा की थी. इस दौरान उन्होंने नेशनल हाईवे पर एक ट्रक तक को जाते हुए देखा जो बंद का पालन नहीं कर रहा था. उन्होंने इस पर गोलियां चलाई थी और इसकी जिम्मेदारी डेविड ने ली थी.