कोलकाता: स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले की आरोपी अर्पिता मुखर्जी की तबीयत ठीक नहीं है. जेल जीवन की नीरसता उसे सताने लगी है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों ने मीडिया को यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता एक महीने से अधिक समय से अलीपुर जेल में है. सूत्रों के मुताबिक, शुरुआत में अर्पिता के दोस्त उससे मिलने के लिए सुधार गृह में आया करते थे. अर्पिता उनसे निश्चित समय पर मिलती थी. लेकिन, हाल ही में उन लोगों ने मुंह मोड़ लिया है और उनमें से कोई भी दूसरी बार अर्पिता से मिलने नहीं आया. नतीजतन, अर्पिता अपना सारा समय अकेले सेल में बिताती है.
पढ़ें: न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी तो पार्थ चटर्जी ने कहा, किसी को नहीं बख्शा जाएगा
अर्पिता जिस सेल में रहती है उसके ठीक सामने चार बाथरूम हैं. अर्पिता आमतौर पर अपने सेल में ही दिन बिताती है. सूत्रों ने बताया कि खाने की शौकीन अर्पिता अब खाने-पीने को लेकर नखरे नहीं करती हैं. वह चुपचाप जेल का खाना खा लेती है. सूत्रों के मुताबिक अर्पिता की मां ने भी उससे मिलने से इनकार कर दिया है. अर्पिता ने एक वकील के जरिए अपनी मां से कई बार बात करने की कोशिश की. लेकिन, वह बुजुर्ग महिला नहीं मानी.