ETV Bharat / bharat

Suspected Grenade Attack in Rajouri: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में ग्रेनेड फेंकने की घटना, सेना का अधिकारी घायल - जम्मू कश्मीर सेना चौकी पर ग्रेनेड फटा

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना के एक कैंप पर संदिग्ध ग्रेनेड फेंकने की घटना सामने आई है. सेना का एक अधिकारी घायल हो गया. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Army Officer Injured in Suspected Grenade Attack in Rajouri Jammu Kashmir Investigation Launched
जम्मू कश्मीर के राजौरी में ग्रेनेड हमला, सेना के अधिकारी घायल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 8:14 AM IST

राजौरी: जम्मू- कश्मीर के राजौरी में सेना के एक कैंप पर ग्रेनेड फेंकने की संदिग्ध घटना सामने आई है. इस घटना में सेना के एक अधिकारी के घायल होने की सूचना है. अधिकारी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि उनकी हालत स्थिर है. सुरक्षा बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार राजौरी सेक्टर में एक चौकी में यह घटना हुई. इसके चलते सेना का एक अधिकारी घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद घायल अधिकारी को इलाज के ले जाया गया. इस घटना के बाद चौकी में मौजूद सभी अलर्ट हो गए. घटना की सूचना जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी दी गई. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि ग्रेनेड कैसे फटा. यह कोई हमला था या महज दुर्घटना. फिलहाल सभी दृष्टिकोणों से इसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: राजौरी में दूसरा आतंकी हमला, एक बच्चा समेत 2 की मौत

बता दें कि इस साल की शुरुआत में राजौरी जिले धमाका हुआ था. इसमें एक बच्चे और 40 साल की महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, छह लोग घायल हो गए थे. बच्चे की मौत घटनास्थल पर हो गई थी जबकि महिला ने अस्पताल में दम तोड़ा था. तीन और लोगों को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. ये हमला डांगरी गांव के उसी घर में हुआ था जहां इससे पहले हमला हुआ था. बाद में सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया. इससे पहले इसी इलाके में आतंकवादियों ने एक समुदाय विशेष के लोगों के तीन मकानों पर गोलीबारी की थी. इस हमले में चार लोग मारे गए थे जबकि छह अन्य घायल हो गए थे.

राजौरी: जम्मू- कश्मीर के राजौरी में सेना के एक कैंप पर ग्रेनेड फेंकने की संदिग्ध घटना सामने आई है. इस घटना में सेना के एक अधिकारी के घायल होने की सूचना है. अधिकारी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि उनकी हालत स्थिर है. सुरक्षा बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार राजौरी सेक्टर में एक चौकी में यह घटना हुई. इसके चलते सेना का एक अधिकारी घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद घायल अधिकारी को इलाज के ले जाया गया. इस घटना के बाद चौकी में मौजूद सभी अलर्ट हो गए. घटना की सूचना जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी दी गई. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि ग्रेनेड कैसे फटा. यह कोई हमला था या महज दुर्घटना. फिलहाल सभी दृष्टिकोणों से इसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: राजौरी में दूसरा आतंकी हमला, एक बच्चा समेत 2 की मौत

बता दें कि इस साल की शुरुआत में राजौरी जिले धमाका हुआ था. इसमें एक बच्चे और 40 साल की महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, छह लोग घायल हो गए थे. बच्चे की मौत घटनास्थल पर हो गई थी जबकि महिला ने अस्पताल में दम तोड़ा था. तीन और लोगों को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. ये हमला डांगरी गांव के उसी घर में हुआ था जहां इससे पहले हमला हुआ था. बाद में सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया. इससे पहले इसी इलाके में आतंकवादियों ने एक समुदाय विशेष के लोगों के तीन मकानों पर गोलीबारी की थी. इस हमले में चार लोग मारे गए थे जबकि छह अन्य घायल हो गए थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.