बांदीपोरा: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के बापोरा इलाके में सेना के एक जवान की सर्विस राइफल दुर्घटनावश चल जाने से सेना के एक जवान की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया. बांदीपोरा पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में बताया कि आरोपी सैन्यकर्मी को हिरासत में ले लिया गया है. मृतक जवान की पहचान 40 वर्षीय विपिन बट्या के रूप में की गई है.
इस दुर्घटना में घायल हुए एक अन्य जवान की पहचान 37 वर्षीय योगेश के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि दोनों 14 आरआर के बापोरा कैंप में तैनात 14 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान हैं. यह घटना शनिवार और रविवार की दरमियानी रात की है. पुलिस का कहना है कि घटना के तुरंत बाद ही दोनों जवानों को जिला अस्पताल बांदीपुरा ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद विपिन बट्या का इलाज शुरू कर दिया.
लेकिन विपिन की हालत गंभीर बनी रही. पुलिस ने बताया कि घटना में सेना के एक जवान की मौत हो गई है और एक अन्य घायल हो गया है. आरोपी जवान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि सर्विस रिवॉल्वर के हथियार के दुर्घटनावश छूट जाने के चलते यह हादसा हुआ. यह जानबूझ कर की गई वारदात नहीं है. आरोपी सैन्यकर्मी को हिरासत में ले लिया गया है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.