ETV Bharat / bharat

Army jawan shot dead by Naxalites: कांकेर में छुट्टी पर घर आये आर्मी जवान की नक्सलियों ने गोली मारकर की हत्या

kanker naxal attack कांकेर जिलें में नक्सलियों ने एक बार फिर वारदात को अंजाम दिया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम उसेली के वार्षिक मेले में अज्ञात नक्सलियों ने आर्मी जवान की गोली मारकर हत्या कर दी है. जानकारी के अनुसार अज्ञात नक्सली दो से तीन की संख्या में सिविल ड्रेस में पहुंचे हुए थे.

Army jawan shot dead by Naxalites
आर्मी जवान की नक्सलियों ने गोली मारकर की हत्या
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 8:48 PM IST

Updated : Feb 26, 2023, 9:27 AM IST

कांकेर: शनिवार को आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम उसेली में वार्षिक मेले का आयोजन किया गया था. जहां आसपास के ग्रामीण इलाकों से काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. मेलें में शामिल होने के लिए आर्मी जवान जो कि असम में पदस्थ था, वह भी पहुंचा था. इसी बीच दो अज्ञात नक्सलियों ने आर्मी जवान मोती राम आंचला पिता बालसाय आंचला निवासी बड़ेतवरा पर गोली चला दी. जिसमें आर्मी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.

सिविल ड्रेस में पहुंचे थे नक्सली: नक्सलियों द्वारा गोली मारे जाने से घायल आर्मी जवान को तत्काल आमाबेड़ा स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा कि अज्ञात नक्सली सिविल ड्रेस में मेले की भीड़ में पहुंचे हुए थे. जो कि घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.

असम में पदस्थ था आर्मी जवान: बस्तर आईजी सुन्दरराज पी ने बताया कि "नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने वारदात को अंजाम दिया है. जवान की मौत हो गई है. मृतक आर्मी जवान मोती राम आंचला असम में पदस्थ था, जो एक सप्ताह पूर्व अपने गृह ग्राम बड़ेतेवरा छुट्टी में आया था.

यह भी पढ़ें: chhattisgarh big naxal attack : छत्तीसगढ़ में नक्सल हमलों की बड़ी वारदातें

बीते साल भी मुर्गा बाजार में हुई थी जवान की हत्या: बीते वर्ष भी नक्सलियों ने आमाबेड़ा क्षेत्र में एक और वारदात को अंजाम दिया था. आमाबेड़ा थाना क्षेत्र में ग्राम गुमझीर के मुर्गा बाजार देखने गए नगर सेना के जवान संजय कुंजाम, जो कि जिला मुख्यालय से लगे ग्राम व्यासकोंगेरा का निवासी था. जिसकी ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने गोली मारकर और धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी. उस दौरान अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने के कारण काफी देर तक जवान का शव मुर्गा बाजार स्थल पर पड़ा हुआ था.

आमाबेड़ा क्षेत्र में नक्सलियां गतिविधियां बढ़ी: देखा जा रहा है कि आमाबेड़ा क्षेत्र में नक्सलियों की आमद बढ़ती जा रही है. लगातार इस क्षेत्र में नक्सलियां गतिविधियां बढ़ी है. पुलिस नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कैम्प भी स्थापित कर रही है. जवान लगातार जंगलों की खाक छान नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं. बावजूद इसके नक्सली अपनी मौजूदगी दर्ज कराने से पीछे हटते दिखाई नहीं दे रहे हैं.

कांकेर: शनिवार को आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम उसेली में वार्षिक मेले का आयोजन किया गया था. जहां आसपास के ग्रामीण इलाकों से काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. मेलें में शामिल होने के लिए आर्मी जवान जो कि असम में पदस्थ था, वह भी पहुंचा था. इसी बीच दो अज्ञात नक्सलियों ने आर्मी जवान मोती राम आंचला पिता बालसाय आंचला निवासी बड़ेतवरा पर गोली चला दी. जिसमें आर्मी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.

सिविल ड्रेस में पहुंचे थे नक्सली: नक्सलियों द्वारा गोली मारे जाने से घायल आर्मी जवान को तत्काल आमाबेड़ा स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा कि अज्ञात नक्सली सिविल ड्रेस में मेले की भीड़ में पहुंचे हुए थे. जो कि घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.

असम में पदस्थ था आर्मी जवान: बस्तर आईजी सुन्दरराज पी ने बताया कि "नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने वारदात को अंजाम दिया है. जवान की मौत हो गई है. मृतक आर्मी जवान मोती राम आंचला असम में पदस्थ था, जो एक सप्ताह पूर्व अपने गृह ग्राम बड़ेतेवरा छुट्टी में आया था.

यह भी पढ़ें: chhattisgarh big naxal attack : छत्तीसगढ़ में नक्सल हमलों की बड़ी वारदातें

बीते साल भी मुर्गा बाजार में हुई थी जवान की हत्या: बीते वर्ष भी नक्सलियों ने आमाबेड़ा क्षेत्र में एक और वारदात को अंजाम दिया था. आमाबेड़ा थाना क्षेत्र में ग्राम गुमझीर के मुर्गा बाजार देखने गए नगर सेना के जवान संजय कुंजाम, जो कि जिला मुख्यालय से लगे ग्राम व्यासकोंगेरा का निवासी था. जिसकी ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने गोली मारकर और धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी. उस दौरान अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने के कारण काफी देर तक जवान का शव मुर्गा बाजार स्थल पर पड़ा हुआ था.

आमाबेड़ा क्षेत्र में नक्सलियां गतिविधियां बढ़ी: देखा जा रहा है कि आमाबेड़ा क्षेत्र में नक्सलियों की आमद बढ़ती जा रही है. लगातार इस क्षेत्र में नक्सलियां गतिविधियां बढ़ी है. पुलिस नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कैम्प भी स्थापित कर रही है. जवान लगातार जंगलों की खाक छान नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं. बावजूद इसके नक्सली अपनी मौजूदगी दर्ज कराने से पीछे हटते दिखाई नहीं दे रहे हैं.

Last Updated : Feb 26, 2023, 9:27 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.