ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के रामबन में सेना के जवान ने खुदकुशी की - रामबन सेना जवान खुदकुशी

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सेना के एक जवान ने खुदकुशी कर ली. वह हरियाणा का रहने वाला था. खुदकुशी करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. उसने आत्महत्या अपने सर्विस राइफल से की.

Army jawan commits suicide in Jammu and Kashmir's Ramban
जम्मू-कश्मीर के रामबन में सेना के जवान ने खुदकुशी की
author img

By

Published : May 14, 2022, 12:44 PM IST

बनिहाल/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सेना के एक जवान ने शुक्रवार शाम खुदकुशी कर ली. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृतक जवान की पहचान हरियाणा निवासी रवि कुमार (25) के रूप में हुई है. एक पुलिस अधिकारी के मुकाबिक, जवान शुक्रवार शाम बनिहाल में नील शीर्ष चौकी पर गार्ड ड्यूटी पर था, जब उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली.

उन्होंने कहा कि कुमार द्वारा यह कदम उठाने के पीछे की वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि, पुलिस ने पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अधिकारी के अनुसार, चिकित्सीय-कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जवान का पार्थिव शरीर उसकी इकाई में भेज दिया गया है, जहां से इसे अंतिम संस्कार के लिए जल्द परिजनों को सौंपा जाएगा.

बनिहाल/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सेना के एक जवान ने शुक्रवार शाम खुदकुशी कर ली. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृतक जवान की पहचान हरियाणा निवासी रवि कुमार (25) के रूप में हुई है. एक पुलिस अधिकारी के मुकाबिक, जवान शुक्रवार शाम बनिहाल में नील शीर्ष चौकी पर गार्ड ड्यूटी पर था, जब उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली.

उन्होंने कहा कि कुमार द्वारा यह कदम उठाने के पीछे की वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि, पुलिस ने पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अधिकारी के अनुसार, चिकित्सीय-कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जवान का पार्थिव शरीर उसकी इकाई में भेज दिया गया है, जहां से इसे अंतिम संस्कार के लिए जल्द परिजनों को सौंपा जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : सरहद पर फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF जवानों ने की फायरिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.