ETV Bharat / bharat

सेना कमांडर ने किया अनंतनाग रेलवे स्टेशन का दौरा, जवानों से की मुलाकात - Surprise tour of Anantnag Railway Station

उत्तरी सेना के कमांडर (Northern Army Commander) लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी (Lt Gen YK Joshi) ने कश्मीर घाटी में समग्र सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की. उन्होंने अनंतनाग रेलवे स्टेशन के औचक दौरा (Surprise tour of Anantnag Railway Station) किया और अनंतनाग से काजीगुंड तक ट्रेन यात्रा के साथ दौरे का समापन किया.

Army Commander
आर्मी कमांडर
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 7:23 PM IST

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) : उत्तरी कमान के सेना कमांडर (Northern Army Commander) लेफ्टिनेंट जनरल योगेश कुमार जोशी (Lt Gen Yogesh Kumar Joshi) ने औचक दौरे में बुधवार को अनंतनाग रेलवे स्टेशन का दौरा (Surprise tour of Anantnag Railway Station) किया. जहां उन्होंने यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों से बातचीत भी की.

श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता (Srinagar-based Defense Spokesperson) ने एक बयान में कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे के साथ आज अनंतनाग रेलवे स्टेशन का औचक दौरा (Surprise tour of Anantnag Railway Station) किया. प्रवक्ता ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के लिए सेना कमांडर के स्नेह और प्यार को अच्छी तरह से स्वीकार किया गया.

यह भी पढ़ें- चीन के साथ वार्ता जारी, घुसपैठ का सामना करने के लिए सेना तैयार : सेना प्रमुख

अनंतनाग से काजीगुंड तक ट्रेन यात्रा (Train journey from Anantnag to Qazigund) शुरू करने से पहले सेना कमांडर ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के साथ बातचीत भी की. वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को देखकर सह-यात्री हैरान रह गए, जो उनके साथ यात्रा कर रहे थे. पिछले साल लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने जुलाई में कश्मीर घाटी के में कारगिल विजय दिवस मनाने के लिए उधमपुर से कारगिल तक एक मोटर बाइक रैली का नेतृत्व किया था.

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) : उत्तरी कमान के सेना कमांडर (Northern Army Commander) लेफ्टिनेंट जनरल योगेश कुमार जोशी (Lt Gen Yogesh Kumar Joshi) ने औचक दौरे में बुधवार को अनंतनाग रेलवे स्टेशन का दौरा (Surprise tour of Anantnag Railway Station) किया. जहां उन्होंने यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों से बातचीत भी की.

श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता (Srinagar-based Defense Spokesperson) ने एक बयान में कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे के साथ आज अनंतनाग रेलवे स्टेशन का औचक दौरा (Surprise tour of Anantnag Railway Station) किया. प्रवक्ता ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के लिए सेना कमांडर के स्नेह और प्यार को अच्छी तरह से स्वीकार किया गया.

यह भी पढ़ें- चीन के साथ वार्ता जारी, घुसपैठ का सामना करने के लिए सेना तैयार : सेना प्रमुख

अनंतनाग से काजीगुंड तक ट्रेन यात्रा (Train journey from Anantnag to Qazigund) शुरू करने से पहले सेना कमांडर ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के साथ बातचीत भी की. वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को देखकर सह-यात्री हैरान रह गए, जो उनके साथ यात्रा कर रहे थे. पिछले साल लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने जुलाई में कश्मीर घाटी के में कारगिल विजय दिवस मनाने के लिए उधमपुर से कारगिल तक एक मोटर बाइक रैली का नेतृत्व किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.