नई दिल्ली : थल सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे (Army Chief Gen M M Naravane) ने 'चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी' के अध्यक्ष (chairman of the Chiefs of Staff Committee) का पदभार संभाला लिया है, जिसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल होते हैं. इस घटनाक्रम से अवगत अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर हादसे में आठ दिसंबर को प्रमुखा रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत (Gen Bipin Rawat) के निधन के बाद से यह पद रिक्त था. सूत्रों ने बताया कि तीनों सेनाओं के प्रमुखों में से जनरल नरवणे के सबसे वरिष्ठ होने के चलते उन्हें कमेटी के अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया है.
पढ़ें- क्या सेना प्रमुख जनरल नरवणे होंगे अगले सीडीएस?
सीडीएस पद के गठन से पहले आमतौर पर तीनों सेनाओं के प्रमुखों में से सबसे वरिष्ठ को 'चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी' के अध्यक्ष का पदभार सौंपा जाता था.
पढ़ें- सरकार अगले CDS की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने वाली है; जनरल नरवणे दौड़ में सबसे आगे
(पीटीआई-भाषा)