ETV Bharat / bharat

'सरकार' को सलाम: मां की साड़ी को ही नेट बनाकर प्रैक्टिस किया...और अब टोक्यो में लहरा दिए झंडा - अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार

मनोज सरकार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता है. उत्तराखंड के रहने वाले मनोज ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में जापान के डाइसुके फुजिहारा को 46 मिनट में 22-20, 21-13 से शिकस्त दी. सरकार को सेमीफाइनल में डेनियल बेथेल ने हरा दिया था.

Arjuna Awardee Manoj Sarkar  Manoj Sarkar  manoj sarkar wins bronze medal  tokyo paralympics 2020  टोक्यो पैरालंपिक 2020  अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार  मनोज सरकार ने जीता कांस्य पदक
अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 5:17 PM IST

देहरादून: टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक में उत्तराखंड के अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. ब्रॉन्ज मेडल मैच में मनोज ने जापान के फुजिहारा को मात दी. सरकार का सामना जापान के फुजिहारा डेसुके से था. फुजिहारा को सेमीफाइनल में प्रमोद भगत ने मात दी थी. मनोज सरकार पहले गेम में पिछड़ रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने जबरदस्त वापसी की और 27 मिनट तक चले इस रोमांचक गेम को 22-20 से अपने नाम किया. वहीं दूसरा गेम उन्होंने महज 19 मिनट में 21-13 से अपने नाम किया.

मनोज सरकार का सफरनामा

मनोज सरकार का जन्म 12 जनवरी 1990 को रुद्रपुर में हुआ है. उन्होंने हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई जनता इंटर कॉलेज रुद्रपुर से की. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन रुद्रपुर डिग्री कॉलेज से किया. इस दौरान वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलते रहे. वर्ल्ड रैंकिंग सिंगल में मनोज सरकार तीसरे पायदान पर हैं, जबकि डबल्स में पहले नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ें: बैडमिंटन में धमाकेदार खेल, सरकार ने भारत को दिलाया 17वां मेडल

साल 2012 में एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप विजेता रहे हैं. इसके अलावा फ्रेंच पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट सिंगल और डबल में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. मनोज सरकार 2013 BWF पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में डबल में गोल्ड और ब्रांज मेडल जीत चुके हैं.

साल 2014 इंडोनेशिया पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिंगल में सिल्वर मेडल और डबल में ब्रांज मेडल जीत चुके हैं. इसके अलावा इंग्लैंड में आयोजित हुए 2015 BWF बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप सिंगल में ब्रांज मेडल और डबल में डबल में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं. बीजिंग 2016 BWF एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंगल में गोल्ड और डबल में ब्रांज मेडल जीत चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Paralympics: प्रमोद भगत ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड मेडल

वहीं साउथ कोरिया में आयोजित 2017 BWF पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप मैन सिंगल में सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुके हैं. जकार्ता इंडोनेशिया में आयोजित 2018 एशियन पैरा गेम्स के सिंगल में ब्रांज और डबल में भी ब्रांज मेडल जीत चुके हैं. इसके अवाला 2018 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है.

वहीं बासेल स्विट्जरलैंड में आयोजित 2019 BWF पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के सिंगल प्रतियोगिता में ब्रांज और डबल में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. मनोज सरकार अब तक 47 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 18 गोल्ड, 12 सिल्वर और 17 ब्रांज मेडल जीते हैं. इसके अलावा 28 नेशनल मैच मनोज सरकार खेल चुके हैं, जिसमें से 20 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रांज मेडल अपने नाम कर चुके हैं.

ऐसे शुरू हुआ बैडमिंटन के साथ सफर

मनोज सरकार को शुरू से ही बैडमिंटन खेलने का शौक था. बचपन में वह अपने इलाके में बच्चों के साथ खेलते थे. धीरे-धीरे बैडमिंटन की ओर उनका रूझान बढ़ने लगा. साल 2010 में उनकी मुलाकात वीके जैन से हुई, जिसके बाद उन्होंने उन्हें कोच गौरव खन्ना से मिलाया.

यह भी पढ़ें: टेनिस स्टार मनिका का कोच सौम्यदीप पर गंभीर आरोप, 'Olympic Qualifiers मैच हारने को कहा था'

साल 2010 में पैरा बैडमिंटन में हुआ सेलेक्शन

साल 2010 में मनोज का सेलेक्शन पैरा बैडमिंटन में हुआ. साल 2011 में उन्होंने पहला नेशनल मैच बेंगलुरु में खेला. बेंगलुरु में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए उन्होंने सिंगल और डबल दोनों मैचों में गोल्ड हासिल किया. साल 2012 में उन्होंने पहली बार फ्रेंच पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने अपने बेहतर प्रदर्शन से सिंगल और डबल दोनों में गोल्ड मेडल हासिल किया.

बैडमिंटन खरीदने के लिए नहीं थे रुपये

मनोज सरकार कहते हैं कि शुरुआत में उनके पास बैडमिंटन खरीदने के लिए रुपए नहीं थे. उस वक्त उनकी मां ने मजदूरी कर रुपए इकट्ठा किए और उन्हें बैडमिंटन खरीदकर दिया. उन्होंने बताया, उनका बचपन बेहद कठिनाइयों में बीता था. घर की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह अपने माता-पिता के साथ काम पर भी जाते थे. उनकी मां जमुना सरकार बीड़ी बनाने और पिता मनिंदर सरकार पेंटर का काम करते थे.

मां की साड़ी को बनाया नेट

उन्होंने बताया कि उनका बचपन आसानी से नहीं बिता. एक पल याद करते हुए वह बताते हैं कि शुरू में जब नेट नहीं था तो अपनी मां की साड़ी को ही नेट बना कर प्रैक्टिस किया करते थे.

देहरादून: टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक में उत्तराखंड के अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. ब्रॉन्ज मेडल मैच में मनोज ने जापान के फुजिहारा को मात दी. सरकार का सामना जापान के फुजिहारा डेसुके से था. फुजिहारा को सेमीफाइनल में प्रमोद भगत ने मात दी थी. मनोज सरकार पहले गेम में पिछड़ रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने जबरदस्त वापसी की और 27 मिनट तक चले इस रोमांचक गेम को 22-20 से अपने नाम किया. वहीं दूसरा गेम उन्होंने महज 19 मिनट में 21-13 से अपने नाम किया.

मनोज सरकार का सफरनामा

मनोज सरकार का जन्म 12 जनवरी 1990 को रुद्रपुर में हुआ है. उन्होंने हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई जनता इंटर कॉलेज रुद्रपुर से की. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन रुद्रपुर डिग्री कॉलेज से किया. इस दौरान वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलते रहे. वर्ल्ड रैंकिंग सिंगल में मनोज सरकार तीसरे पायदान पर हैं, जबकि डबल्स में पहले नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ें: बैडमिंटन में धमाकेदार खेल, सरकार ने भारत को दिलाया 17वां मेडल

साल 2012 में एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप विजेता रहे हैं. इसके अलावा फ्रेंच पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट सिंगल और डबल में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. मनोज सरकार 2013 BWF पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में डबल में गोल्ड और ब्रांज मेडल जीत चुके हैं.

साल 2014 इंडोनेशिया पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिंगल में सिल्वर मेडल और डबल में ब्रांज मेडल जीत चुके हैं. इसके अलावा इंग्लैंड में आयोजित हुए 2015 BWF बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप सिंगल में ब्रांज मेडल और डबल में डबल में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं. बीजिंग 2016 BWF एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंगल में गोल्ड और डबल में ब्रांज मेडल जीत चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Paralympics: प्रमोद भगत ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड मेडल

वहीं साउथ कोरिया में आयोजित 2017 BWF पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप मैन सिंगल में सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुके हैं. जकार्ता इंडोनेशिया में आयोजित 2018 एशियन पैरा गेम्स के सिंगल में ब्रांज और डबल में भी ब्रांज मेडल जीत चुके हैं. इसके अवाला 2018 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है.

वहीं बासेल स्विट्जरलैंड में आयोजित 2019 BWF पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के सिंगल प्रतियोगिता में ब्रांज और डबल में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. मनोज सरकार अब तक 47 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 18 गोल्ड, 12 सिल्वर और 17 ब्रांज मेडल जीते हैं. इसके अलावा 28 नेशनल मैच मनोज सरकार खेल चुके हैं, जिसमें से 20 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रांज मेडल अपने नाम कर चुके हैं.

ऐसे शुरू हुआ बैडमिंटन के साथ सफर

मनोज सरकार को शुरू से ही बैडमिंटन खेलने का शौक था. बचपन में वह अपने इलाके में बच्चों के साथ खेलते थे. धीरे-धीरे बैडमिंटन की ओर उनका रूझान बढ़ने लगा. साल 2010 में उनकी मुलाकात वीके जैन से हुई, जिसके बाद उन्होंने उन्हें कोच गौरव खन्ना से मिलाया.

यह भी पढ़ें: टेनिस स्टार मनिका का कोच सौम्यदीप पर गंभीर आरोप, 'Olympic Qualifiers मैच हारने को कहा था'

साल 2010 में पैरा बैडमिंटन में हुआ सेलेक्शन

साल 2010 में मनोज का सेलेक्शन पैरा बैडमिंटन में हुआ. साल 2011 में उन्होंने पहला नेशनल मैच बेंगलुरु में खेला. बेंगलुरु में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए उन्होंने सिंगल और डबल दोनों मैचों में गोल्ड हासिल किया. साल 2012 में उन्होंने पहली बार फ्रेंच पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने अपने बेहतर प्रदर्शन से सिंगल और डबल दोनों में गोल्ड मेडल हासिल किया.

बैडमिंटन खरीदने के लिए नहीं थे रुपये

मनोज सरकार कहते हैं कि शुरुआत में उनके पास बैडमिंटन खरीदने के लिए रुपए नहीं थे. उस वक्त उनकी मां ने मजदूरी कर रुपए इकट्ठा किए और उन्हें बैडमिंटन खरीदकर दिया. उन्होंने बताया, उनका बचपन बेहद कठिनाइयों में बीता था. घर की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह अपने माता-पिता के साथ काम पर भी जाते थे. उनकी मां जमुना सरकार बीड़ी बनाने और पिता मनिंदर सरकार पेंटर का काम करते थे.

मां की साड़ी को बनाया नेट

उन्होंने बताया कि उनका बचपन आसानी से नहीं बिता. एक पल याद करते हुए वह बताते हैं कि शुरू में जब नेट नहीं था तो अपनी मां की साड़ी को ही नेट बना कर प्रैक्टिस किया करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.