ETV Bharat / bharat

लखीमपुर खीरी कांड: आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की जमानत पर बहस, अगली सुनवाई 11 जुलाई को - ashish mishra news today

खीरी के तिकुनिया कांड मामले में गृह राज्यमंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की जमानत याचिका पर शुक्रवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में बहस हुई. इस मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी.

etv bharat
लखीमपुर खीरी कांड
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 5:16 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 5:32 PM IST

लखनऊः खीरी के तिकुनिया कांड मामले में गृह राज्यमंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की जमानत याचिका पर शुक्रवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में बहस हुई. न्यायमूर्ति कृष्ण पहल की एकल पीठ के समक्ष मामले के वादी पक्ष की ओर से अधिवक्ता ने बहस की. न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 11 जुलाई की तिथि नियत की है. इस दिन भी वादी पक्ष अपनी बहस करेगा व उसके पश्चात अभियुक्त पक्ष को पुन: बहस का मौका दिया जाएगा.

बता दें कि बीती तीन अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में किसान आंदोलन कर रहे थे. आरोप है कि आंदोलनकारी किसानों पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्र मोनू ने अपने साथियों के साथ थार जीप चढ़ाकर मौत के घाट उतार दिया था. चार किसानों और एक पत्रकार की हत्या में आशीष मिश्र और 13 अन्य आरोपी जेल भेजे गए. वहीं, तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की भी पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी.

लखनऊः खीरी के तिकुनिया कांड मामले में गृह राज्यमंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की जमानत याचिका पर शुक्रवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में बहस हुई. न्यायमूर्ति कृष्ण पहल की एकल पीठ के समक्ष मामले के वादी पक्ष की ओर से अधिवक्ता ने बहस की. न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 11 जुलाई की तिथि नियत की है. इस दिन भी वादी पक्ष अपनी बहस करेगा व उसके पश्चात अभियुक्त पक्ष को पुन: बहस का मौका दिया जाएगा.

बता दें कि बीती तीन अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में किसान आंदोलन कर रहे थे. आरोप है कि आंदोलनकारी किसानों पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्र मोनू ने अपने साथियों के साथ थार जीप चढ़ाकर मौत के घाट उतार दिया था. चार किसानों और एक पत्रकार की हत्या में आशीष मिश्र और 13 अन्य आरोपी जेल भेजे गए. वहीं, तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की भी पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 8, 2022, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.