मदुरै: मदुरै में स्कूल के दो छात्राओं के बीच हुई बहस शनिवार 30 अप्रैल को मदुरै के पेरियार बस स्टैंड पर मारपीट में बदल गई. स्कूल के बाद लड़कियां कल शाम 4 बजे घर लौटने के लिए पेरियार बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थीं. जाहिर तौर पर समूह के दो छात्राओं के बीच बहस छिड़ गई. बस स्टैंड पर ही उनके बीच पूरी तरह से लड़ाई हो गई. छात्राएं आपस में लड़ती रहीं और आस-पास खड़े लोग उन्हें बचाते रहे.
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूली छात्राओं के बीच पिछले तीन दिनों से कहा-सुनी हो रही थी जो कल मारपीट में बदल गई. साथ ही वे पुलिस अधिकारियों से मांग कर रहे हैं कि छात्राओं को ऐसी हिंसा में शामिल न होने की सलाह देनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय में राहुल की सभा पर विवाद