भुवनेश्वर: कमिश्नरेट पुलिस ने भुवनेश्वर की अदालत में महिला ब्लैकमेलर अर्चना नाग के खिलाफ चार्जशीट दायर की. यह मामला फिल्म निर्माता अक्षय परीजा द्वारा दर्ज कराया गया था. नाग के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया गया. पुलिस ने इस मामले में 501 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है.
अधिकारी ने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस जांच पूरी होने के बाद नाग के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करेगी. गौरतलब है कि अर्चना नाग को श्रद्धांजलि बेहरा की पुलिस की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया था. उसके खिलाफ महिलाओं को सेक्स रैकेट में शामिल करने का आरोप लगाया. उड़िया फिल्म निर्माता अक्षय परीजा ने भी नाग और बेहरा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही नाग पर उनसे तीन करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का आरोप लगाया था.
पुलिस के अनुसार अर्चना नाग ने 18 विधायकों सहित 25 से अधिक प्रभावशाली लोगों को हनीट्रैप में फंसाया. जानकारी के अनुसार, आरोपी अर्चना नाग फेसबुक पर रईस लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती थी. वह इन लोगों को एक वकील और एक फ्रंटलाइन राजनीतिक दल के सदस्य के तौर पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती थी.
सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद वह पीड़ितों से संपर्क करती थी और उन्हें बहकाने की कोशिश करती थी. बाद में, वह कमरे में लगे गुप्त कैमरे में पीड़ितों के साथ अपनी शारीरिक अंतरंगता को रिकॉर्ड करने के लिए उन्हें अपने घर बुला रही थी. इस तरह उसने राजनेताओं, फिल्म निर्माताओं और व्यवसायियों को हनी ट्रैप में फंसाया.
ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना का नया वैरिएंट BF.7, ओडिशा में 1 और गुजरात में 3 मामले