हुगली : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान मंगलवार को आरामबाग से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) उम्मीदवार सुजाता मोंडल खान ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर मारपीट और अरंडी क्षेत्र में महिला मतदाताओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
अपने आरोप में सुजाता ने कहा, 'यहां अरंडी-1 क्षेत्र में, हमारे पास अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति के मतदाता हैं, ममता बनर्जी से प्यार करते हैं. भाजपा के गुंडों ने महिला मतदाताओं को धमकी दी और उनके साथ बदतमीजी भी की. उन्होंने (भाजपा) ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे जानते हैं कि ये लोग मुझे वोट देंगे.'
टीएमसी नेता ने यह भी आरोप लगाया कि सीआरपीएफ भाजपा के इशारे पर काम कर रही है.
सुजाता ने कहा, 'जब मैं देखती हूं तो मुझे दुख होता है कि सीआरपीएफ कितनी पक्षपात के साथ काम कर रही है. वे भाजपा के एजेंट बन गए हैं और लोगों से भाजपा को वोट देने के लिए कह रहे हैं.'
साथ ही उन्होंने आरोप लगाया, 'बट्टनाल में बूथ नंबर 45 पर, टीएमसी के चुनाव चिन्ह दबाने के बावजूद, वोट भाजपा के पक्ष में जा रहा है. मुझे विश्वास है कि मुझे लोगों का आशीर्वाद मिलेगा. अरंडी में, हमारे कार्यकर्ताओं को पीटा गया है. वे (भाजपा) सोच रहे हैं कि हिंसा पैदा करने से उन्हें आरामबाग सीट मिल जाएगी. वे गलत कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल: अब तक 34.71 फीसद वोटिंग