ETV Bharat / bharat

April Fools Day पर रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो बढ़ जाएगी आपकी मुश्किल

एक अप्रैल को मूर्ख दिवस या अप्रैल फूल डे मनाने वालों को कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है. नहीं तो आपका मनोरंजन आपके लिए परेशानी का सबब भी बन सकता है. आप अगर इन बातों का ध्यान रखेंगे तो एक अप्रैल को मूर्ख दिवस या अप्रैल फूल डे और शानदार तरीके से मना सकते हैं...

April Fools Day Celebration Tips
मूर्ख दिवस (कांसेप्ट तस्वीर)
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 9:35 AM IST

नई दिल्ली : पहली अप्रैल को मूर्ख दिवस या अप्रैल फूल डे मनाने की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें, नहीं तो आपकी हरकत आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है. लोग जरूरत से ज्यादा खुश होने व दूसरे को परेशान करने के चक्कर में कभी-कभी इन बातों को नजरंदाज करने लगते हैं. लेकिन बदलते दौर में कुछ चीजों को लेकर सावधान रहने की जरूरत है, नहीं तो आपको मूर्ख दिवस या अप्रैल फूल डे मनाने का प्लान हंसी की जगह गम भी दे सकता है.

न फैलाएं अफवाह
अप्रैल फूल बनाने के दौरान किसी भी तरह की ऐसी अफवाह नहीं फैलानी चाहिए, जिससे ला एंड आर्डर की व्यवस्था प्रभावित हो. आज के दौर में अफवाहें जल्दी से फैल जाती हैं और इसका एक गलत संदेश जाता है. अगर आप कोई ऐसी अफवाह फैला देते हैं, जिससे इलाके में लॉ एंड ऑर्डर प्रभावित होता है. तो यह हरकत आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है और आपके ऊपर इसके लिए कानूनी कार्रवाई हो सकती है. इसलिए जब आप मजाक करते हों तो ऐसी बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखें.

April Fools Day Celebration Tips
मूर्ख दिवस (कांसेप्ट तस्वीर)

बीमार लोगों से न करें मजाक
अप्रैल फूल बनाते समय यह सलाह दी जाती है कि जो लोग बीमार हैं या जिनके दिल कमजोर हैं, ऐसे लोगों के साथ कोई उटपटांग मजाक ना करें. आपकी की ऐसी किसी हरकत से उनका दर्द बढ़ सकता है. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि अप्रैल फूल बनाने के चक्कर में उनकी मुश्किलें बढ़ जाती हैं और उनकी तबीयत और खराब हो सकती है. इसलिए बीमार और कमजोर दिल के लोगों से मजाक करने से बचना चाहिए.

इसे भी जरूर पढ़ें..'अप्रैल फूल' पर बन चुकी है सुपर हिट फिल्म, आजादी के बाद से ही बड़े शहरों में था इसका चलन

न दें इस तरह की गलत जानकारी
अप्रैल फूल वाले दिन ये देखा जाता है कि लोग कोई गलत सूचना या जानकारी देकर झूठ बोल देते हैं जिसके चक्कर में दूसरा व्यक्ति पूरे दिन परेशान रहता है. ऐसे में हो सकता है कि वह कोई गलत कदम भी उठा ले. इसलिए मजाक करते समय इस बात का ध्यान रखें और कोई ऐसा मजाक ना करें जिससे किसी कोई गहरे सदमे में चला जाए या कोई गलत कदम उठा बैठे.

न करें दिल को चुभने वाला मजाक
अप्रैल फूल बनाते समय लोगों को ऐसी बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी के साथ ऐसा मजाक न करें, जिससे सामने वाला आपकी बात सुनकर नाराज हो जाए. या उसे और अधिक बुरा लगे. जिसका असर आपके संबंधों पर पड़े. यह मनोरंजन के लिए होना चाहिए. आपकी दुश्मनी बढ़ाने वाला नहीं होना चाहिए.

इसे भी जरूर पढ़ें..April Fools Day 2023: अप्रैल फूल दिवस मनाने के पीछे ये है उद्देश्य, आप भी उठाएं इसका आनंद

नई दिल्ली : पहली अप्रैल को मूर्ख दिवस या अप्रैल फूल डे मनाने की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें, नहीं तो आपकी हरकत आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है. लोग जरूरत से ज्यादा खुश होने व दूसरे को परेशान करने के चक्कर में कभी-कभी इन बातों को नजरंदाज करने लगते हैं. लेकिन बदलते दौर में कुछ चीजों को लेकर सावधान रहने की जरूरत है, नहीं तो आपको मूर्ख दिवस या अप्रैल फूल डे मनाने का प्लान हंसी की जगह गम भी दे सकता है.

न फैलाएं अफवाह
अप्रैल फूल बनाने के दौरान किसी भी तरह की ऐसी अफवाह नहीं फैलानी चाहिए, जिससे ला एंड आर्डर की व्यवस्था प्रभावित हो. आज के दौर में अफवाहें जल्दी से फैल जाती हैं और इसका एक गलत संदेश जाता है. अगर आप कोई ऐसी अफवाह फैला देते हैं, जिससे इलाके में लॉ एंड ऑर्डर प्रभावित होता है. तो यह हरकत आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है और आपके ऊपर इसके लिए कानूनी कार्रवाई हो सकती है. इसलिए जब आप मजाक करते हों तो ऐसी बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखें.

April Fools Day Celebration Tips
मूर्ख दिवस (कांसेप्ट तस्वीर)

बीमार लोगों से न करें मजाक
अप्रैल फूल बनाते समय यह सलाह दी जाती है कि जो लोग बीमार हैं या जिनके दिल कमजोर हैं, ऐसे लोगों के साथ कोई उटपटांग मजाक ना करें. आपकी की ऐसी किसी हरकत से उनका दर्द बढ़ सकता है. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि अप्रैल फूल बनाने के चक्कर में उनकी मुश्किलें बढ़ जाती हैं और उनकी तबीयत और खराब हो सकती है. इसलिए बीमार और कमजोर दिल के लोगों से मजाक करने से बचना चाहिए.

इसे भी जरूर पढ़ें..'अप्रैल फूल' पर बन चुकी है सुपर हिट फिल्म, आजादी के बाद से ही बड़े शहरों में था इसका चलन

न दें इस तरह की गलत जानकारी
अप्रैल फूल वाले दिन ये देखा जाता है कि लोग कोई गलत सूचना या जानकारी देकर झूठ बोल देते हैं जिसके चक्कर में दूसरा व्यक्ति पूरे दिन परेशान रहता है. ऐसे में हो सकता है कि वह कोई गलत कदम भी उठा ले. इसलिए मजाक करते समय इस बात का ध्यान रखें और कोई ऐसा मजाक ना करें जिससे किसी कोई गहरे सदमे में चला जाए या कोई गलत कदम उठा बैठे.

न करें दिल को चुभने वाला मजाक
अप्रैल फूल बनाते समय लोगों को ऐसी बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी के साथ ऐसा मजाक न करें, जिससे सामने वाला आपकी बात सुनकर नाराज हो जाए. या उसे और अधिक बुरा लगे. जिसका असर आपके संबंधों पर पड़े. यह मनोरंजन के लिए होना चाहिए. आपकी दुश्मनी बढ़ाने वाला नहीं होना चाहिए.

इसे भी जरूर पढ़ें..April Fools Day 2023: अप्रैल फूल दिवस मनाने के पीछे ये है उद्देश्य, आप भी उठाएं इसका आनंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.