ETV Bharat / bharat

मीरा मोहंती पीएमओ में संयुक्त सचिव नियुक्त, रितेश चौहान पीएम फसल बीमा योजना के सीईओ होंगे - रितेश चौहान पीएम फसल बीमा योजना के सीईओ होंगे

वरिष्ठ नौकरशाह मीरा मोहंती को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. वहीं रितेश चौहान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है. इसके अलावा भी कई सचिवों की नियुक्ति की गई है.

Etv bharat
जितेंद्र सिंह केंद्रीय मंत्री
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 9:48 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र ने मंगलवार को कई नौकरशाहों के विभागों में फेरबदल किया. वरिष्ठ नौकरशाह मीरा मोहंती को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. वहीं रितेश चौहान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है.

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की हिमाचल प्रदेश कैडर के 2005 की अधिकारी मोहंती फिलहाल पीएमओ में निदेशक हैं. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अस्थायी रूप से निदेशक के पद का अद्यतन कर मोहंती को सामूहिक कार्यकाल के लिए एक मई, 2022 तक पीएमओ में संयुक्त सचिव बनाया गया है. वहीं उनके ‘बैचमेट’ चौहान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का सीईओ तथा कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव कृषि नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति सात साल के सामूहिक कार्यकाल के लिए 22 सितंबर, 2023 तक की गई है.

आदेश में कहा गया है कि भारतीय वन सेवा (आईएफओएस) की अधिकारी उमा नंदूरी को संस्कृति मंत्रालय के तहत आजादी का अमृत महोत्सव सचिवालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. विपिन बंसल को वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव और आशीष कुमार को गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है.

पवन कुमार सैन को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद, नीति आयोग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. इनके अलावा अमितेश कुमार सिन्हा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में संयुक्त सचिव बनाए गए हैं. वहीं समीर शुक्ला को वित्तीय सेवा विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. सौम्या गुप्ता को उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव, हरीश चंद्र चौधरी को एनएचआरसी में संयुक्त सचिव, कुलदीप नारायण को आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. वंदना कुमार को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में संयुक्त सचिव और एन युवराज को औषधि विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है.

नई दिल्ली : केंद्र ने मंगलवार को कई नौकरशाहों के विभागों में फेरबदल किया. वरिष्ठ नौकरशाह मीरा मोहंती को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. वहीं रितेश चौहान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है.

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की हिमाचल प्रदेश कैडर के 2005 की अधिकारी मोहंती फिलहाल पीएमओ में निदेशक हैं. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अस्थायी रूप से निदेशक के पद का अद्यतन कर मोहंती को सामूहिक कार्यकाल के लिए एक मई, 2022 तक पीएमओ में संयुक्त सचिव बनाया गया है. वहीं उनके ‘बैचमेट’ चौहान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का सीईओ तथा कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव कृषि नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति सात साल के सामूहिक कार्यकाल के लिए 22 सितंबर, 2023 तक की गई है.

आदेश में कहा गया है कि भारतीय वन सेवा (आईएफओएस) की अधिकारी उमा नंदूरी को संस्कृति मंत्रालय के तहत आजादी का अमृत महोत्सव सचिवालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. विपिन बंसल को वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव और आशीष कुमार को गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है.

पवन कुमार सैन को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद, नीति आयोग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. इनके अलावा अमितेश कुमार सिन्हा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में संयुक्त सचिव बनाए गए हैं. वहीं समीर शुक्ला को वित्तीय सेवा विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. सौम्या गुप्ता को उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव, हरीश चंद्र चौधरी को एनएचआरसी में संयुक्त सचिव, कुलदीप नारायण को आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. वंदना कुमार को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में संयुक्त सचिव और एन युवराज को औषधि विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.