नई दिल्ली : एसोसिएशन ऑफ पावर प्रोड्यूसर्स (Association of Power Producers-APP) ने एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MP Power Management Company Ltd-MPPMCL) से बिजली उत्पादकों को बकाया राशि का कम से कम 70 प्रतिशत तुरंत जारी करने का आग्रह किया है. ये बकाया राशि 2,433 करोड़ रुपये की है.
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आकाश त्रिपाठी को 31 अगस्त को इस संबंध में एपीपी ने पत्र लिखा था. पत्र में कहा गया है कि बिजली की आपूर्ति के लिए बने रशीदों के खिलाफ नियमित भुगतान नहीं होने के कारण स्वतंत्र बिजली उत्पादक (independent power producers-IPP) को अपने संयंत्रों को संचालन करने में मुश्किलें हो रही हैं.
पढ़ें : देश की बिजली की खपत जुलाई में महामारी पूर्व के स्तर पर, 12 प्रतिशत बढ़कर 125.51 अरब यूनिट
उन्होंने कहा कि जनरेटर को भुगतान की जाने वाली कुल संचयी राशि, 16 मई तक लगभग 1,791 करोड़ रुपये थी, जो कि अब 2,433 करोड़ रुपये हो चुकी है. इसलिए उनसे निवेदन किया गया है कि बगैर देरी किये कम से कम 70 प्रतिशत तक बकाया राशि जारी कर दें, जिससे कोयला, माल, पानी, पुर्जों व आवश्यक सामग्रियों की खरीदी हो सके.
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है, उपरोक्त पर समय पर कार्रवाई से राज्य में उपभोक्ताओं को बिना किसी व्यवधान या असुविधा के बिजली आपूर्ति जारी रखने में मदद मिलेगी. इस पत्र की कॉपी विद्युत मंत्रालय के अपर सचिव विवेक कुमार देवांगन और मध्य प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव (ऊर्जा) संजय दुबे को भी भेजी गई है.