जम्मू : जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाओं की आम आदमी पार्टी ने निंदा की है. इस संबंध में आम आदमी पार्टी ने वरिष्ठ नेता और ट्रेड यूनियन के उपाध्यक्ष राजकुमार गोयल (Raj Kumar Goyal) ने कहा कि टारगेट किलिंग में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि रक्तपात को किसी भी समाज में नहीं स्वीकार किया गया है. उन्होंने कहा कि यह कश्मीरियत की मूल भावना और अवधारणा के खिलाफ है.
गोयल ने कहा कि इस तरह की घटनाओं का असर स्थानीय अर्थव्यवस्था पर ऐसे समय में पड़ा है, जब यह लंबे समय तक सुस्त रहने के बाद वह ठीक होने का संकेत दे रही थी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पिछले कुछ हफ्तों से हो रही हत्याओं से स्तब्ध और व्यथित हैं.
उन्होंने कहा कि हम दुख, भय और असुरक्षा की इस घड़ी में निर्दोषों के साथ खड़े हैं. गोयल ने कहा कि जिसने किसी निर्दोष की जान ली मानो की उसने पूरी मानवता को ही मार डाला.चूंकि कश्मीर की अर्थव्यवस्था कश्मीर में काम कर रहे गैर-प्रवासी कार्यबल के साथ जटिल रूप से जुड़ी हुई है, इसलिए टारगेट किलिंग यहां कि अर्थव्यवस्था को और धीमा कर सकती है.
ये भी पढ़ें - टारगेट किलिंग को लेकर कश्मीरी पंडितों का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, सरकार से सुरक्षा की मांग