कुरनूल: आंध्र प्रदेश में सांसद वाईएस अविनाश रेड्डी की गिरफ्तारी बुधवार को भी संस्पेंस में बनी रही. कुरनूल में सीबीआई अधिकारियों ने जब उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया, तो अविनाश के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार सांसद वाईएस अविनाश रेड्डी की मां श्री लक्ष्मी को कुरनूल के विश्व भारती अस्पताल में भर्ती हैं और वह भी उसी अस्पताल में उनके साथ रह रहे हैं. इस दौरान बुधवार को सीबीआई अधिकारी उन्हें गिरफ्तार करने अस्पताल पहुंचे.
लेकिन विश्व भारती अस्पताल में उनके समर्थक, जिले के कई विधायक और पार्टी कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में वहां पहुंच गए. समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के वहां पहुंचेने से अविनाश की गिरफ्तारी मुश्किल हो गई. सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि बुधवार को भी जिला पुलिस ने उनके साथ सहयोग नहीं किया. बता दें कि मंगलवार को दोपहर करीब 3.30 बजे सीबीआई अधिकारी दो वाहनों में पुलिस विश्राम गृह से निकले थे.
उनके पीछे कुछ मीडियाकर्मी भी थे. निगरानी विभाग के एक अधिकारी ने भी संबंधित वाहनों का पीछा किया. जानकारी सामने आ रही है कि निगरानी पुलिस ने उन दो वाहनों का पीछा किया, जिनमें सीबीआई अधिकारी यात्रा कर रहे थे, जब तक कि वे हैदराबाद के रास्ते में टोल गेट पार नहीं कर गए. इस दौरान सीबीआई अधिकारियों ने पुलिस को गुमराह किया और अविनाश रेड्डी को गिरफ्तार करने के लिए अस्पताल की ओर निकल गए. लेकिन अविनाश के समर्थकों को इस कार्रवाई की जानकारी हो गई.
समर्थकों ने उनसे गुस्से में पूछा गया कि वे क्यों आए हैं. समर्थकों को शक हुआ कि वे अविनाश को गिरफ्तार करने आए हैं. विवाद तब शांत हुआ, जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें शांत कराया. जानकारी के अनुसार सीबीआई के अधिकारी एक पुलिस रेस्ट हाउस में मौजूद हैं और अस्पताल में स्थिति की जानकारी ले रहे हैं.